किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने की तैयारी में मोदी सरकार –  किसान नेता रामपाल जाट 

शहीद स्मारक पर भारत बंद के समर्थन में नेतागण –
जयपुर | मोदी सरकार द्वारा कृषि बिलों को वापस लेने के लियें जहाँ पुरे भारत के कई जगह विरोध – प्रदर्शन हो रहें हैं वही जयपुर के शहीद स्मारक पर आज  राजस्थान से किसान नेता रामपाल जाट ने कोरोना महामारी की गाइडलाइन्स के अनुसार समाज के प्रबुध्दजनों के साथ विरोध प्रदर्शन किया . धरने में सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र आँचर , ए  पी आई से दशरथ हिंगोनिया आदि लोग उपस्थित रहें
किसान नेता रामपाल जाट ने कहा – मोदी सरकार किसान को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने की तैयारी में हैं कृषि के तीनो बिल सिर्फ पूंजीपतियों को केंद्र में रखकर बनायें गयें हैं यह बिल पूंजीपतियों के लियें लाया गया हैं इससे कृषि पर पूंजीपतियों का एकाधिकार हो जायेगा क्योकिं भण्डारण की कोई सीमा नहीं तय की गई , ट्रांसपोटेशन में कोई टेक्स नहीं कुल मिलाकर दबी जुबा मोदी सरकार मंडी सिस्टम को खत्म करने पर आमदा हैं |मोदी जी को अगर किसान वर्ग की इतनी ही चिंता हैं तो msp मूल्यों की लागत में बढ़ावा करें आज किसान जितने में बीज़ खरीद कर लाता हैं उसी रेट में फ़सल बेचने को मजबूर हैं |
वीडियों लिंक पर क्लिक करें – किसान नेता रामपाल जाट ने सरकार को क्या चेतवानी दी –
किसान बिल के समर्थन में जो नेता लोग हैं उन्हें किसान जागरण के द्वारा गाँवों में घुसने भी नहीं दिया जायेगा और अब किसानों की हक्क की लड़ाई लम्बी रहेगी |