राजस्थान विधानसभा चुनाव – अब जिग्नेश मेवाणी , कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल संभालेंगे चुनावी मैदान –
जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनावों इस बार कुछ ज्यादा ही रोचक होने वाला है क्योकि सूत्रों की

माने तो कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में प्रचार करने के लिए युवा नेताओं को बुलाया है कुछ दिनों बाद ही गुजरात बडगाँव से विधायक जिग्नेश मेवानी ,गुजरात के ही
आंदोलनकारी हार्दिक पटेल , JNU दिल्ली के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हया कुमार अब चुनावी कमान सँभालने वाले है जिसका सीधा फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलने वाला है |
कौन कहा बिगाड़ेगा भाजपा का समीकरण –
जिग्नेश मेवाणी – { विधायक गुजरात }
गौरतलब है की जिग्नेश मेवाणी पिछेले एक साल से ही राजस्थान दौरे पर है और वह सक्रिय रूप से भाजपा के खिलाफ़ प्रचार कर रहे है उन्होंने जनता को भाजपा को वोट ना देने की शपथ तक दिला चुके है ,दलित वोटो पर पक

ड़ होने के कारण जिग्नेश जयपुर ,दौसा , भरतपुर , हिंडोन ,करोली , चौमु आदी जगह प
र सक्रीय रहने वाले है इन में से कुछ जगहों पर मेवानी पहले ही दौरे कर चुके है |
कन्हैया कुमार- {JNU पूर्व अध्यक्ष }
अक्टूबर में राजस्थान का दौरा करेगे वह उनकी पार्टी लेफ्ट की सीटो पर प्रचार करेगे और सीकर ,शेखावटी क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले है गौरतलब है उन्होंने कुछ माह पूर्व भी जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था ,उनकी पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में वह पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार करते नज़र आयेगे |
हार्दिक पटेल – पाटीदार आंदोलन से उपजे युवा नेता हार्दिक पटेल भी भाजपा के ख़िलाफ़ प्रचार करते नज़र आयेगे , उनका फोकस उदयपुर संभाग रहने वाला है हार्दिक अभी कुछ समय पूर्व भी उदयपुर में कई दौरे कर

चुके है वे उनके कांग्रेस के कई बड़े नेतावों से नजदीकियां है ,
ख़ास नज़र –
गौरतलब है की गुजरात विधानसभा चुनावों में जिग्नेश ,हार्दिक पटेल , ने मुख्यभूमिका निभाई थी जिन्हें परदे के पीछे से कां
ग्रेस पार्टी ने सपोर्ट किया था ,जिग्नेश के सामने तो कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी ही नही उतारा था और जिग्नेश को समर्थन दिया था ,वही दूसरी और यह सभी समीकरण सेट करने में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे अब राजस्थान विधानसभा चुनावों में भी जादूगर अशोक गहलोत अपना जादू दिखाने लग गए है कुल मिलाकर भाजपा के लिए बड़ी समस्या है |
Like this:
Like Loading...