अधिकारियों-कर्मचारियों को आचार संहिता पालना के निर्देश जारी –

अधिकारियों-कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता की पालना के निर्देश जारी –
जयपुर, 7 अक्टूबर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन ने विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत् राजकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रावधानों का शक्ति से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
श्री महाजन ने बताया की कोई राजकीय कर्मचारी ना तो किसी प्रकार की राजनैतिक गतिविधियों जैसे रैली,सभा या चुनाव प्रचार में भाग ले सकेगा और ना ही किसी उम्मीदवार/पार्टी के चुनाव/मतदान/गणना अभिकर्ता  के रूप में कार्य कर सकेगा। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यालय एवं विभाग में उक्त निर्देशों की पालना करने को पाबन्द किया है।
राजकीय विश्राम भवनों में ठहरने के लिए आयोग की गाडलाइंस की पालना के निर्देश
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन ने विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में स्थित राजकीय विभागों, उपक्रमों के विश्राम भवनों, अतिथि गृह, डाक बंगलों आदि में मंत्रीगण एवं राजनैतिक व्यक्तियों के रूकने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इसके लिए सम्बन्धित विभागों एवं उपक्रमों के अधिकारियों को निर्देश जारी किये है।
शस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों को अपने शस्त्र पुलिस थाने में जमा कराने के निर्देश
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन ने एक आदेश जारी कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना तथा आम्र्स एक्ट 1959 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जयपुर पुलिस आयुक्तालय (कमिश्नरेट) क्षेत्र को छोड़कर जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण के क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त शस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों को अपने

अनुज्ञापत्र में दर्ज शस्त्र को तुरंत प्रभाव से संबंधित/निकटतम पुलिस थाने के शस्त्रागार में जमा कराने के लिए पाबन्द किया है। यह आदेश स्क्रीनिंग कमेटी में लिये गये निर्णय के अनुसार जारी किया गया है।
यह आदेश नेशनल राइफल एशोसियेशन के सदस्य जो प्रतियोगिता में भाग लेते हैं, कानून व्यवस्था से जुड़े राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी तथा शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी सुरक्षाकर्मी (बैंक, जीवन बीमा निगम इत्यादि) पर लागू नहीं होगा। शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी चुनाव परिणाम घोषित होने के सात दिवस बाद अपना शस्त्र संबंधित थाने से प्राप्त कर सकेंगे। शस्त्र जमा नहीं कराने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी के विरूद्ध धारा 188 भारतीय दंड संहिता एवं आम्र्स एक्ट 1959 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित थानाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि यदि किसी अनुज्ञाधारी को वास्तव में अपनी जान माल का खतरा है तथा वह शस्त्र जमा कराने की छूट चाहता है तो उस अनुज्ञाधारी द्वारा व्यक्त कारणों की गहनता से जांच कर अपनी स्पष्ट अनुशंषा के साथ प्रकरण  स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखें।

मोदी अजमेर यात्रा – तारीफ – तारीफ मात्र तारीफ

जयपुर | राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज अजमेर में सभा की , प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री राजे की जम कर तारीफ की मोदी ने कहा की जहाँ राजस्थान कभी बीमारों राज्य कहलाता था आज आप राजस्थान की बदलती तस्वीर देख सकते है |

हर गांव – हर घर में बिजली 

राजस्थान में 13 लाख परिवार ऐसे थे जो 8वीं शताब्दी से अंधरे में जीवन व्यापन कर रहे थे उन्हें वसुंधरा राजे सरकार ने करीब 13 लाख परिवारों को बिजली पहुंचाने का काम पूरा किया है |

वसुंधरा राजे ने मोदी की तारीफ – 

प्रधानमंत्री के भाषण से पहले मुख्यमंत्री राजे ने मोदी जी की जम कर तारीफ की उन्होंने कहा की 50 साल के कांग्रेस के शासन में जितना काम नहीं हुवा जितना पिछले 4 साल में हमने मोदी सरकार के शासन में देखा है , इसके साथ ही राजे ने कहा की आपके कुशल नेतृत्व में भारत विश्व में एक महाशक्ति के रूप में उभर कर सामने आया है, जिसकी वजह से हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं |

तेज आंधी के बीच मोदी बोलते रहे

सभा स्थल पर अचानक तेज हवा चलने लगी , एक बार तो मोदी जी कुछ देर बोलते रहे फिर उन्होंने कहा की आज प्रकति भी हमारा साथ देने आई है , यह विजय की आंधी है जब धरती माता आशीर्वाद देने आती है तो विजय सुनिश्चित आपकी ही होती है , इसके साथ ही मोदी ने अपने भाषण को विराम दिया |

कांग्रेस पर साधा निशाना –

मुख्यमंत्री के बयान ” चुनावी समय में कांग्रेसी नेता अचानक बाहर आ जाते है जबकि सदन में कांग्रेस के नेता एक सवाल नहीं पहुचते ” ,इसी वाक्य का मोदी जी ने उपयोग करते हुए  कहा की कांग्रेस पार्टी मात्र एक परिवार के इर्द-गिर्द घुमती है जबकि हमारा हाई कमान प्रदेश की जनता है , इसलिए परिवार की पूजा करने वालों से राजस्थान की जनता को कोई उमीद नहीं है

RSS प्रमुख भागवत ,राष्ट्रिय अध्यक्ष भाजपा अमित शाह , मुख्यमंत्री राजे ,क्या भाजपा को सत्ता पर काबिज कर पायेगें –

भाजपा ,आरएसएस का मंथन –

जयपुर | वर्तमान समय राजस्थान की राजनीती का बड़ा संवेदनशील है जहाँ एक और मुख्यमत्री राजे गौरव यात्रा निकाल रही है तो अमित शाह राजस्थान के जमीनी समीकरण साधने की कोशिश कर रहे है अब इसे समय की बिडम्बना कहे की भाजपा के संरक्षक की भूमिका निभाने वाली संस्था के प्रमुख मोहन भागवत दस दिवसीय राजस्थान दौरे पर है कहा तो जा रहा है की वह संघ की नियमित

s-net

दौरे पर है लेकिन अप्रत्यक्ष रूप इसका फायदा भाजपा को मिलने वाला है |

सूत्रों के अनुसार राजस्थान में भाजपा सत्ता में दौबारा काबिज़ होने व् राजस्थान के ट्रेंड 5 साल में सत्ता परिवर्तन को बदलने की पुर -जोर अंदुरनी रूप से कोशिश कर रही है |

कांग्रेस व् भाजपा के इक्के / पत्ते – जो आगामी समय में खेले जाने की पूरी संभावना है –

कांग्रेस – प्रियंका गांधी वाड्रा / राहुल गाँधी 

s- net

सूत्रों व् राजनेतिक विशेषज्ञ  प्रशांत दुबे / पवन देव के अनुसार आगामी महीने में राजस्थान में सेलिब्रिटीज द्वारा प्रचार किया जा सकता है जिसमे कांग्रेस की और से विशेष रूप से प्रियंका गांधी वाड्रा , राहुल गाँधी ,राज बबर ,आदी स्टार प्रचारक राजस्थान आ सकते है |

भाजपा – प्रधानमंत्री मोदी /अमित शाह 

गौतलब है की राजस्थान की लोकसभा संख्या 25 है जो 2019 लोकसभा में मुख्यभूमिका निभाती है अब राजस्थान विधानसभा के चुनावों के अन्तिम समय में प्रधानमंत्री मोदी के रेलियाँ होने की संभावना है जो की राजस्थान में मतदाताओं के रुझान को प्रभावित करेगे ,इसके साथ ही भाजपा के आला नेता स्मति ईरानी , हेमा मालनी , सलमान खान आदी के आने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता |

नोट – राजनेतिक पंडितो का मानना है की भाजपा हर हाल में सत्ता पर दौबारा काबिज़ होना चाहती है इसके लिए राजस्थान से लेकर दिल्ली तक दर्जनों मीटिंग्स का दौर चल रहा है भाजपा के पास कार्यकताओं की अच्छी -खासी संख्या है और जिस संभाग में गौरव यात्रा निकल रही है वही पर भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह यात्रा के बाद मंथन कर रहे है { एक कहावत है की हाथी के निकने के बाद पीछे मात्र पांवों के निशान रहे जाते है और उन पांवों के निशानों को देख लोग पीछे नकारात्मक बाते  करते है बस उन्ही नकारात्क बातों को सकारात्मक करने का कार्य अमित शाह कर रहे है जो की मुख्य भाजपा की रणनीति है |

%d bloggers like this: