राजस्थान की विधानसभा में भूतों का साया ! जानें क्या हैं पूरा मामला

राजस्थान विधानसभा में फिर दबी जुबा भूतों की चर्चा – विधायको गणों की मौत के साथ एक बार फिर चर्चा –

राजस्थान विधानसभा का नया भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तैयार ​किया गया था लेकिन ​इस भवन पर भूतों के साये की बात एक बार फिर सच साबित होती नजर आ रही है।

साल 2001 से लेकर 2020 तक की किसी भी बैठक में सदन के सदस्यों की संख्या पूरी नहीं हुई. इस दौरान कभी विधायकों के लोकसभा का चुनाव जीत जाने या कभी किसी की मृत्यु हो जाने से यह आंकड़ा कभी पूरा नहीं हो पाया। लेकिन कई विधायक और पूर्व मंत्री इस संयोग को भूत—प्रेत से जोड़ चुके है।

लेकिन जब भी एक या दो विधायक की मौत होती है तो और संख्या घटती है तो ये अफवाह फिर से अपना मजबूत होती है कि इस विधानसभा पर काला जादू है जो 5 साल तक किसी भी सरकार के कार्यकाल में 200 की संख्या नहीं हो पा रही है।

 

 

 

कोरोना काल में दो कांग्रेस और एक बीजेपी विधायक की मौत के बाद विधानसभा पर भूतों के साये की अफवाह गर्म हो गयी है और इसके समाधान को लेकर कुछ करने की बात भी की जा रही है। कई मौको पर विधायक यह कह चुके हैं कि इस भवन का एक हिस्सा श्मशान की जमीन पर बना हुआ है जिसके कारण ऐसा हो रहा है।

कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन इसके बाद मौजूदा सरकार के मंत्री भंवर लाल मेघवाल और बीजेपी की दिग्गज नेता किरण माहेश्वरी का निधन होना भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

लोकसभा चुनाव 2019 – भाजपा ने जारी की प्रथम लिस्ट – जानें ख़ास

भाजपा ने अधिक्तर प्रत्याशियों को किया रिपीट –

नई दिल्ली | भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लीये आज अपनी पहली उमीदवारो की लिस्ट जारी कर दी है पहली लिस्ट में 184 उमीदवारों के नामों पर मुहर लगी है केन्द्रीय मंत्री  जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिस्ट जारी करते हुए कहा कि पीएम मोदी वाराणसी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधी नगर से चुनाव लड़ेंगे. यूपी के 28, महाराष्ट्र के 16, असम के आठ, अरुणाचल प्रदेश के दो, छत्तीसगढ़ के छह, अंडमान निकोबार द्वीप सह और दादर नगर हवेली के एक-एक, जम्मू कश्मीर के पांच, कर्नाटक के 21, केरल के 13, लक्षद्वीप के एक, मणिपुर के एक, मिजोरम के दो, ओडिशा के दस, राजस्थान के 16, सिक्किम के एक, तमिलनाडु के पांच, तेलंगाना के दस, त्रिपुरा के दो, उत्तराखंड के पांच, आंध्र प्रदेश के 2 और पश्चिम बंगाल के 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है |

राजस्थान के घोषित लोकसभा के प्रत्याशी – 

हनुमान बेनीवाल आज भरेंगे नामांकन – कार्यकर्ताओं से की अपील –

हनुमान बेनीवाल बुधवार को भरेंगे नामांकन, फिर जारी होगी उम्मीदवारों की पहली सूची –

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व विधायक हनुमान बेनीवाल खींवसर विधानसभा से बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे। रालोपा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी ने बताया की बेनीवाल खींवसर उपखण्ड मुख्यालय पर नामांकन दाखिल करने से पूर्व नागौर के मानासार पर स्थित पशु प्रदर्शनी स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
पार्टी के

hanuman beniwal

प्रवक्ता ने बताया की टिकटों की पहली सूची की तैयारी अंतिम पड़ाव में है। बेनीवाल के नामांकन दाखिल करने के बाद पार्टी किसी भी समय पहली सूची जारी कर सकती है। आपको बता दें कि पार्टी कार्यकर्ताओं से टिकटों को लेकर रायशुमारी की गई थी। साथ ही घोषणा पत्र को लेकर पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से राय मांगी गई थी।

 

आरएलपी पार्टी के घोषणा पत्र व प्रत्याशियों पर मंथन, हनुमान बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं से की रायशुमारी –

हनुमान बेनीवाल ने कहा की उन्होंने अपने 10 सालों के कार्यकाल मे जनता को विकास की मूलभूत धारा मे जोड़ने का काम किया और चिकित्सा, सड़क, नहरी पानी सहित विकास के विभिन्न मामलों में खींवसर विधानसभा को आगे लाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता परिवर्तन चाह रही है और 36 कौम के सहयोग व आशीर्वाद से तीसरे मोर्च की सरकार बनाएंगे।

जयपुर – चुनाव में सप्लााई होने वाले थे इतनी बड़ी मात्रा में ये हथियार-

चुनाव में सप्लााई होने वाले थे इतनी बड़ी मात्रा में ये हथियार, – अपराधी धरे गए |

जयपुर | जयपुर एस.ओ.जी की विषेष टीम ने दौसा जिले के नयागॉव महवा बाईपास, आगरा जयपुर हाईवे से अवैध हथियारों के जखीरे के साथ पहाड़ी, थाना सलेमपुर निवासी आरोपी अजीत पुत्र गजराज गुर्जर (27) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 देशी कट्टे व 5 बड़ी बैरल की बन्दूकें बरामद करने में सफलता हासिल की है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, ए.टी.एस. एवं एस.ओ.जी श्री उमेश मिश्रा ने बताया कि एस0ओ0जी के हैड कानि डोडीराम को कुछ समय से दौसा़ जिले के महवा इलाके में अवैध हथियारों की तस्करी के संबंध में सूचना प्राप्त हो रही थी। इस पर पुलिस अधीक्षक, एसओजी मनीष अग्रवाल को उपरोक्त सूचना को विकसित कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देषित किया गया था। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन करन शर्मा एवं पुलिस निरीक्षक विजय राय के नेतृत्व में एक टीम सर्वमोहन लाल, उप निरीक्षक, डोडीराम हैड0 कानि0 , जितेन्द्र शर्मा हैड कानि0 नंबर , रामलाल कानि0 सुरेश कुमार कानि0 नंबर , महावीर कानि0 745, भुपेन्द्र कानि0 हनुमान कानि0 महिपाल कानि0 , रामोतार कानि0, महिराम कानि0 हीरालाल कानि0 नंबर का गठन किया जाकर सूचना के सत्यापन हेतु रवाना किया गया।
मिश्रा ने बताया कि टीम को सूचना मिली की हथियार तस्कर चुनावों के दौरान आपराधिक गतिविधियों के संचालन हेतु भारी मात्रा में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले हैं। एस.ओ.जी की विषेष टीम ने निगरानी रखते हुए बड़ी सूझबूझ एवं साहस के साथ नयागॉव, महवा बाईपास, आगरा जयपुर हाईवे से अवैध हथियारों के जखीरे के साथ अजीत उम्र 27 साल जाति गुर्जर निवासी पहाड़ी, थाना सलेमपुर जिला दौसा को गिरफ्तार किया।

उसके कब्जे से 12 हथियार ( 07 देशी कट्टे व 5 बड़ी बैरल की बन्दूकें) बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद हथियार उच्च गुणवत्ता के प्रतीत होते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि उक्त हथियार अन्य तस्कर को सप्लाई किये जाने थे। अभियुक्त के विरूद्ध एस0ओ0जी मुख्यालय पर प्रकरण दर्ज किया जाकर उक्त हथियार कहॉ से लाये गये एवं कहॉ पर सप्लाई किये जाने थे, के बारे में गहन पूछताछ जारी है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी एस0ओ0जी द्वारा सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, चित्तौड़गढ़ क्षेत्र से पहले भी भारी तादाद में हथियारों के साथ तस्करों को गिरफ्तार करने संबंधी विभिन्न बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया जाता रहा है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है

राजस्थान विधानसभा चुनाव 7 दिसम्बर को , राज्य में लगी आचार संहिता-

जयपुर |  राजस्थान विधानसभा के चुनाव 7 दिसम्बर को होगे  इसके साथ ही मध्यप्रदेश  के 28 नवम्बर व् छतीसगढ़  में 12 व् 20 नवम्बर प्रस्तावित होगे |

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के साथ-साथ तेलंगाना के लिए भी चुनाव कार्यक्रम का ऐलान  आज हो  गया है , चुनाव आयोग ने आज प्रेस कान्फेंस कर यह जानकारी साझा की ,इसके साथ ही इन राज्यों में अब आदर्श आचार संहिता के अनुसार अब कोई स्थानांतरण पदस्थापन कोई मंत्रिमंडल की बैठक, कोई राजकीय स्वीकृति या किसी भी प्रकार की कोई बैठक कोई सरकारी वाहन का प्रयोग समस्त प्रकार की कार्यवाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

 

 

 

%d bloggers like this: