हनुमान बेनीवाल ने किया अपनी नई पार्टी “राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की घोषणा ” चुनाव चिन्ह – प्लास्टिक बोतल
बेनीवाल ने किया हुंकार रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन – भाजपा .कांग्रेस की टेड़ी नज़र –
जयपुर| राजस्थान में आगामी चुनाव से पहले निर्दलीय विधायक और जाट नेता हनुमान बेनीवाल ने नई पार्टी का एेलान कर दिया। बेनीवाल ने सोमवार को मानसरोवर वीर तेजाजी रोड के राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड पर आयोजित किसान हुंकार रैली के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की घोषणा की। जिसका चुनाव चिन्ह बोतल रहेगा।
रैली के बाद आयोजित आमसभा में प्रदेशभर से आए लाखों की संख
्या में बेनीवाल के समर्थक मौजूद थे। जो कि नई पार्टी के एेलान के साथ ही बेनीवाल के समर्थन में जमकर नारेबाजी करने
लगे।
बेनीवाल के नई पार्टी के दौरान तीसरे मोर्चे को समर्थन देने के लिए भारत वाहिनी पार्टी के संयोजक और विधायक घनश्याम तिवाड़ी शामिल हुए। इसी तरह, दलित नेता उदाराम मेघवाल ने भी बाड़मेर से जयपुर पहुंचकर समर्थन किया। इसके अलावा रालोद के अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी व अन्य पार्टियों के नेता भी शामिल हुए।
बेनीवाल ने मंच पर एक छोटी बच्ची को बुलाया। फिर उसके हाथों के बटन दबवाकर नई पार्टी की घोषणा की। इन तीसरे मोर्चे की नई पार्टी का ” स्लोगन स्वच्छ, सरल और समर्पित ”
रखा गया है।
बेनीवाल ने अपने भाषण में कहा कि आगामी चुनावों में राजस्थान में तीसरे मोर्चे की सरकार ही बनेगी। उन्होंने वर्तमान बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने अपराधियों को संरक्षण दिया है। राज्य कर्मचारियों का अपमान किया। जब वे हड़ताल पर थे तो उनकी भी सुनवाई नहीं कि और आचार संहिता लागू करवा दी।
बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की राजनीति में उन्होंने भगत सिंह की भूमिका में लड़ाई लड़ी है। यदि हर युवा भगत सिंह और महिलाएं झांसी की रानी बनकर चुनाव में सरकार के खिलाफ लड़ेंगे तो ये दोनों पार्टियां साफ हो जाएंगी। हम बीजेपी ओर कांग्रेस में वोट को बंटने नहीं देंगे।
बेनीवाल ने कहा कि हमारा चुनाव चिन्ह प्लास्टिक की बोतल है, जो कि पानी की बोतल की तरह ट्रां
सप्लांट है। इसी तरह हमारी पार्टी साफ छवि वाली होगी। इस बोतल को कोई और बोतल मत समझ लेना। वो बोतल किसी और की है, जो कि कांच की है।
बेनीवाल ने हाल ही में किरोड़ीलाल मीणा के भाजपा ज्वाइन करने पर चुटकी लेते हुए कहा कि किरोड़ीलाल ने हमारे साथ सरकार के खिलाफ लड़ने का शंखनाद किया था। लेकिन अब उन्होंने अपना शंख सीएम की झोली में रख दिया है। लेकिन घनश्याम तिवाड़ी और हम अब तक एक दूसरे का संबल बनकर लड़ रहे है।
इससे पहले भारत वाहिनी पार्टी के प्रमुख और विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने भाषण में कहा कि पिछले चार साल में विधानसभा में सरकार से लड़ाई में मेरा साथ किसी ने दिया तो वो हनुमान बेनीवाल है। अब बी 7 और सी 7 मिलकर 7 दिसंबर को राजस्थान की धरती पर लट्ठ गाडेंगे।
दोनों पार्टियों के चुनाव चिन्हों की जोड़ी पर तिवाड़ी ने कहा कि अब आप पानी पीयो और चैन की बंसी बजाओ। तिवाड़ी ने कहा यदि हम सत्ता में आते है तो 1 लाख बेरोजगारों को हर साल रोजगार देंगे। किसानों का कर्ज माफ करेंगे और बिजली की गुलामी से मुक्त करेंगे।
नई पार्टी के एलान से पहले विधायक हनुमान बेनीवाल ने रविवार को जयपुर में करीब 10 किलोमीटर लंबा रोड शो कर अपना दमखम दिखाया था। इस रोड शो में हजारों की संख्या में बेनीवाल के समर्थक इकट्ठा हुए थे।
तब बेनीवाल ने कहा था कि यह तो महज सिर्फ ट्रेलर है। असली फिल्म तो सोमवार को मानसरोवर में आयोजित किसान हुंकार रैली में नजर आएगी।