मानवेन्द्र का भाजपा को बाय -बाय
पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे व् भाजपा सीट शिव से विधायक मानवेन्द्र सिंह ने आज { शनिवार } को भाजपा पार्टी से अपना नाता तोड़ लिया अब वह लोकसभा चुनाव लड़ेगे | पचपदरा में अपनी स्वाभिमान रैली के बाद मीडिया संवाद में मानवेन्द्र ने कहा की आज उन्होंने भाजपा से अपना नाता त्तोड़ लिया है और कहा ” कमल का फूल ,बड़ी भूल “अब मानवेन्द लोकसभा सीट बाड़मेर-जैसलमेर चुनाव लड़ेगे
अब धन्यवाद यात्रा –
मानवेन्द्र सिंह अब धन्यवाद यात्रा के अंतर्गत ,जनता के बीच पहुँच कर आगे की राजनीती की राह भी उनकी राय से तय करेगे , इस से पहले ही मानवेन्द्र ने भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए कहा था – कमल का फूल – बड़ी भूल
भावुक हुए मानवेन्द्र –
रैली को संबोधित करते हुए मानवेंद्र ने कहा कि पार्टी आलाकमान व बड़े नेताओं के कहने पर वे साढ़े चार साल से धैर्य रखे हुए थे, लेकिन अब उनका धैर्य टूट गया है । उन्होंने कहा कि अपनी चिंताओं व मुद्दों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी अध्यक्ष को अवगत करवाया था। मानवेंद्र ने कहा,’जब निर्णय लेने वाले निर्णय नहीं कर पाते तो धैर्य टूट जाता है।
मुख्यमंत्री – वसुंधरा राजे पर लगे थे आरोप –
गौरतलब है पूर्व केंदीय मंत्री जसवंत ने साल 2014 में लोकसभा चुनाव में भाजपा से बाड़मेर सीट पर टिकिट माँगा था ,जिस में मुख्यमंत्री राजे
पर उनका टिकिट काटने का आरोप लगे थे जिसके बाद से ही जसवंत सिंह परिवार के साथ भाजपा से सम्बद्ध बिगड़ना शुरू हो गए थे जिसके बाद जसवंत सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ा था जिसके वह हार गए थे इस चुनाव प्रक्रिया में मानवेन्द्र ने अपने पिता का प्रचार किया था जिसके बाद भाजपा ने उन्हें अनुशासनहीनता के चलते पार्टी की सक्रिय सदस्यता से निलबिंत कर दिया था |