मऊ : यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार राय ने कोरोना टीकाकरण जागरूकता एवं टीकाकरण पंजीकरण अभियान चलाया

  यूथ कांग्रेस मऊ के द्वारा जिले के कोपागंज ब्लाक के धवारियासाथ गांव में टीकाकरण जागरूकता एवं टीकाकरण
    पंजीकरण
  अभियान यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध विश्वकर्मा के नेतृत्व में चलाया गया।
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार राय ने बताया यूथ कांग्रेस ने कोरोना काल बंदी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने का कार्य किया और अब जबकि बंदी खत्म हो रही है तो जिले के प्रत्येक ब्लॉक में लोगों के बीच में जाकर उन्हें कोरोना के बारे में और कोरोना वैक्सीन लगवाने के बारे में जागरुक करने का कार्य कर रही है। जो लोग टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं उनका नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर लेकर पंजीकरण करने का कार्य भी यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रत्नेश राय जी ने बताया कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता की सेवा की है और अभी गांव में लोगों के बीच वैक्सीन के बारे में जागरूकता की बहुत कमी है जिसे दूर करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव अमित चौहान, जिला सचिव रोशन विश्वकर्मा आदि साथी उपस्थित रहे।

#MODI_SARKAR_GO_BACK

चिता की लपटों पर जलता देश ,  मूकदर्शक प्रधानमंत्री मोदी इस्तीफा दे – पवन देव 

#MODI_SARKAR_GO_BACK
आज देश नेतृत्वहीन अनाथ सा बन चुका हैं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख 48 हजार 39 से अधिक हो चुकी हैं यह तो वह आंकड़े हैं जो तथ्यात्मक व प्रमाणित हैं जिन्हें कोई चुनौती नहीं दे सकता जबकि अन्य रिपोर्ट्स की बात करें तो प्रतिदिन मौतों का आंकड़ा चिंताजनक हैं जिसका ताजा उदाहरण – रामराज्य उत्तर प्रदेश के गंगा नदीं में 2000 से अधिक लाशें लावारिश तैरती मिल रही हैं |
चिता की लपटों पर जलता देश – तानाशाह मूक दर्शक , तमाशबीन प्रधानमंत्री  मोदी 
प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टी इतनी गंभीर हैं जो कि हसीं का पात्र बन चुकी हैं इस वैश्विक महामारी कोविड -19 में जहाँ केंद्र की मोदी सरकार सेंटर विस्टा प्रोजेक्ट ( नई संसद भवन ) जिसकी लागत 20 हजार करोड़ रुपये हैं
PAWAN DEV – JAIPUR

इस वैश्विक महामारी में भी मोदी सरकार ने इसे अतिमहत्वपूर्ण कार्यो में शामिल कर दिया हैं जबकि अभी देश की जनता ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रही हैं और सनकी प्रधानमंत्री अपने लियें आलीशान निवास भवन बनवा रहा हैं और जनता वैक्सीन के लियें भटक रही हैं |

वेक्सिनेशन के नाम पर जनता को गुमराह कर रही हैं मोदी सरकार – कथनी और करनी में अंतर – यह बड़ी शर्मनाक हैं मोदी सरकार अपने कार्यकाल के 7 वें वर्ष भी सिर्फ जुमले फैला रही हैं जबकी सत्यता और कोरोना के प्रति गंभीरता  इसी बात से लगाया जा रहा हैं कि वेक्सिनेशन के लियें 35000 करोड़ का बजट रखा गया था जिसमे में सिर्फ अभी 4 करोड़ 7 लाख 44 हजार रुपये ही खर्च कर पाई हैं जबकी देश की जनता अतिआवश्यक मेडिकल सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रही हैं  संवैधानिक अधिकार संगठन के मीडिया प्रवक्ता पवन देव ने मीडिया को संबोधित करते हुयें  उपरोक्त बातों के साथ  कहा हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहें हैं उन्होंने देश को बांटने वाली राजनीति के आधार पर देश की आर्थिक स्थिति को बुरी तरह से नकारात्मक रूप से प्रभावित किया हैं उनके सभी ” अच्छे दिन ” के खोखले जुमलों  से जनता अब त्रस्त हो  चुकी हैं और अब युवा वर्ग इस सनकी तानाशाही को राजसिंहासन से हटा देगा  |

कोरोना की रोकथाम के लिये किया यज्ञ –

कोरोना की रोकथाम के लिये किया यज्ञ 
देश मे तेज़ी से  बढ़ रही कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये आज श्री अन्नपुर्णेश्वर महादेव मंदिर रावल जी का बाजर में कॉलोनीवासियों की तरफ से यज्ञ का आयोजन किया गया । एवम इस बीमारी से अस्पतालो में भर्ती मरीजों की जल्द से जल्द ठीक होकर घर पहुंचने की भगवान भोलेनाथ से मनोकामना की ।
इस अवसर  समाजसेवी अमर वर्मा, शंकर सैन, मुकेश शर्मा , रमेश वर्मा, गौतम चन्द, महेन्द्र सिंह , सहित मौहल्ले वासी उपस्थित रहे ।।

All you need to know about PCOS

All you need to know about PCOS

 

PCOS is a condition which can affect the fertility of a woman.

 

What is PCOS?

Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) is also known as PCOD. It is a group of symptoms that affects a woman’s hormone levels, ovaries, menstrual cycle and reproductive organs. Approximately 5 to 10 percent of women between the age of 12 to 44 get affected with this condition. On an average 27 percent of women suffer from this condition during their child bearing years. Women suffering with PCOS produce high amounts of male hormones which lead to irregular periods and infertility. It also causes acne and abnormal hair growth on the face and body and baldness. In PCOS small sacks filled with fluid starts growing inside the ovaries which are known as cyst that disrupt the ovulation process. Lack of ovulation lower the Estrogen and Progesterone levels, while androgen (male hormone) levels shoots up. This leads to irregular and fewer menstrual cycles. But with early diagnosis its symptoms can be controlled and the patient can live a normal and healthy life.

 

 

Symptoms of PCOS 

The most common symptoms of PCOS are irregular periods, infertility, acne, abnormal hair growth on face and body and baldness. Most symptoms begin shortly after puberty but they can develop during late teens and early adulthood also. Apart from these common symptoms there are certain other symptoms also which include:

• Frequent mood swings.

• Dark patches and skin tags (excess skin) on the neck, under the breast, in the groin and in the armpits.

• Excess weight gain.

• Difficulty in losing weight.

• Frequent pelvic pain.

• Heavy bleeding during periods.

• Headaches and fatigue.

• Thinning hair.

• Sleep apnea.

 

If you experience any of the above symptoms then consult your gynecologist.

 

Causes of PCOS

 

Although there are no known reasons for PSCOS but it is believed that high levels of male hormones disrupts the production of hormones from ovaries and making eggs normally.

• Genetic: Studies show that PCOS can be genetic. Women are likely to develop PCOS if their mother or sister has this condition. If a mother has PCOS, then there are 40% chances of her female child to develop it also.

• Obesity: According to doctors excess weight can lead to PCOS. Approximately 80% of the PCOS patients are on the higher side of weighing scale. An ideal Body Mass Index (BMI) should be 25 but when it exceeds 27-28, it become alarming. Studies also suggest that loosing 5 to 10 percent of total body weight can help in regulating periods and improve symptoms of PCOS.

• Insulin resistance: Some studies suggest that up to 70 percent of woman with PCOS have insulin resistance which means that their cells can’t use insulin completely. The pancreas starts producing more insulin which triggers the ovaries to produce more androgen. And Type 2 diabetes patients are more likely to develop it.

• Inflammation: Excess body weight can contribute to inflammation and that can lead to high levels of androgen. Women with PCOS can have increased levels of inflammation.

 

What are the risks?

Women with PCOS have a higher risk of developing other serious health complications. It can raise the risk of diabetes, high cholesterol, hypertension, anxiety, depression, heart attack, endometrial cancer, gestational diabetes, metabolic syndrome, ovarian and breast cancer, premature delivery and high blood pressure.

 

Diet and lifestyle to treat PCOS

According to Hasti Singh, Fitness and Sports Nutrition Expert Low carbohydrate diets are very effective for PCOS patients. Natural, unprocessed foods, lean proteins, fatty fish like tuna, salmon and sardines, high fiber food, whole grains, spinach, broccoli, cauliflower, blueberries, cherries, lentils olive oil, coconut, almonds, pine nuts, turmeric, cinnamon and magnesium, zinc rich foods should be added in daily diet. Whereas fried foods, sugary beverages, red meat, excess intake of caffeine and processed food should be avoided. Instead switch to herbal tea and green tea.

Lifestyle changes can also bring significant changes in PCOS conditions. Research has shown that combining PCOS diet with ample physical activity can improve the condition.

Approximately 60 percent of women with PCOS have vitamin D deficiency. So by adding it to your diet one can see a remarkable improvement in the symptoms of PCOS.

If lifestyle changes don’t work then your doctor may suggest medication to restore normal menstrual cycles and relieve its symptoms.

 

The Writer is Hasti Singh, Fitness and Sports Nutrition Expert

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक संपन्न -प्रवीण भाई तोगड़िया जयपुर प्रवास मई में

International Hindu Council National Bajrang Dal meeting concluded –

Praveen Bhai Togadia, Jaipur stay in May

 

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल सीकर विभाग कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें माननीय भंवर सिंह चौधरी प्रदेशाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद सीताराम प्रचार महामंत्री जयपुर प्रांत बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई |

भारतीय नव वर्ष वर्ष प्रतिपदा उत्सव बनाने के कार्यक्रम तय किए गए एवं हनुमान जन्म उत्सव एवं रामनवमी के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग कराने का निर्णय लिया गया हैं |

 

मई माह में डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जयपुर प्रवास पर रहेंगे इस संदर्भ में भी चर्चा की गई संगठन की मजबूती एवं समितियां बनाने को लेकर चर्चा की गई हंसराज गुर्जर प्रांत सह मंत्री एवं महेंद्र कुमार विभाग अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल राजकुमार यादव महामंत्री सीकर विभाग और राष्ट्रीय बजरंग दल सीकर नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार और राष्ट्रीय बजरंग दल मंत्री मुकेश कुमार बाजोर उपस्थित रहे

ओलंपिक क्वालीफायर के लिए ताइक्वांडो ट्रायल में दिल्ली के अजय दलाल का चयन –

Ajay Dalal of Delhi selected in Taekwondo Trial for Olympic qualifier –

 

दिल्ली के अजय दलाल टोक्यो ओलंपिक के चयन ट्रायल में लेंगे हिस्सा –
नई दिल्ली |  भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) टोक्यो ओलंपिक में खेलने का सपना संजोए ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ सेंटर में 15 से 17 अप्रैल तक तीन दिवसीय चयन ट्रायल आयोजित कराने जा रहा है। जिसमे बेहतर प्रदर्शन करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों का ओलंपिक में खेलने का सपना साकार होगा।
गौरतलब है कि कनाडा में कॉमनवेल्थ गेम्स में मैडल हासिल कर चुके व राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके उत्तरी दिल्ली के किराड़ी गांव के अजय दलाल 87 किलोभार वर्ग में 4.32 पॉइंट्स के साथ इस ताइक्वांडो के चयन ट्रायल में हिस्सा ले रहे हैं। बता दें कि अजय एक किसान पुत्र हैं और खेल में रूचि रखने के साथ-साथ फिजिकल एजुकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन व अनेक ट्रेनिंग कार्यक्रमों में वह युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत हैं, जिन्हें आदर्श मानकर अन्य युवा भी खेल के प्रति प्रोत्साहित हो रहे हैं।
अजय 10 वर्ष की आयु से ताइक्वांडो खेल रहे हैं। वह 2010 इंडिया ओपन में ताइक्वांडो ब्रॉन्ज मेडल, 2017 कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट, फुजैराह ओपन चैंपियनशिप 2018 व 2019 में ब्रॉन्ज मेडल, एशिया ओपन चैंपियनशिप 2019 में ब्रॉन्ज मेडल, जर्मनी ओपन चैंपियनशिप में 5वें स्थान के साथ देश को गर्व के क्षण समर्पित कर चुके हैं। ‘जय जवान’ ‘जय किसान’ के नारे को साकार करते हुए किसान पुत्र अजय दलाल ने न केवल दिल्ली प्रदेश का नाम रोशन किया है बल्कि आज के युवाओं को एक नई राह भी दिखाई है। अजय दिल्ली में आर्यन्स वर्ल्ड के नाम से एक स्पोर्ट्स एकेडमी भी चलाते है जहां वे सामाजिक सद्भाव व जरुरतमंद छात्रों तथा प्रदेश की बेटियों को आत्मरक्षा के लिए ट्रेनिंग भी देते हैं। अजय का मानना है कि ताइक्वांडो मात्र खेल नहीं बल्कि आत्मरक्षा व स्वस्थ रहने का एक माध्यम भी है।

महिला आर्थिक सक्तीकरण पर क्षमता सवर्धन तथा उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजन

महिला आर्थिक सक्तीकरण कार्यक्रम 
जयपुर | जन शिक्षण संस्थान में क्षमता सवर्धन तथा उन्मुखीकरण कार्यशाला अनुदेशक और अनुदेशिकाओ के लिए की गई, कार्यशाला का संचालन संग्राम केसरी राउतराय ने की, कार्यशाला के निदेशक सुबाष पाठक सहित लेबर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट  की निदेशक जयपुर एकल महिला मंच की अध्यक्ष हेमलता कांसोटिया, हैनीमैन चैरेटिबल मिशन सोसाइटी के प्रोग्राम मेनेजर महेश शर्मा चन्दर प्रकाश शर्मा आदि गणमान्य व्यक्तियो ने कार्यशाला में सिलाई सीखने वाली 50  अनुदेशिकाओ  को सबोधित किया जिसमे जन शिक्षण  संस्थान के निदेशक सुभाष पाठक की द्वारा संस्था की 20 वर्षो की उपलब्धि गिनाते हुए बताया की हजारों महिलाओं को सिलाई सिखाई गई, और इन अनुदेशकों द्वारा इन महिलाओं को स्वरोजगार की तरफ बढ़ने की प्रेणना दी जिसमे एकल महिलाओं को भी जोड़ने का प्रयास किया है,
इस कार्यक्रम  की विस्तार से जानकारी दी, लेबर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट की निदेशक हेमलता कांसोटिया द्वारा एकल महिला की शिक्षा संगठन  और आर्थिक सशक्तिकरण पर अपनी बात रखते हुए एकला महिला को टारगेट रखने अपील  की चुकी जब महिला  एकल होती है उनके बच्चे शिक्षा से वंचित होते है बाल श्रम में जाते है और गलत हाथो का शिकार  होते है इस लिए इन ट्रेनिंग से ज्यादा से जायदा एकल महिलाओं को भी जोड़ने का प्रयास करने की जरूरत है , हैनीमैन  चेरटिबल मिशन सोसाइटी के महेश शर्मा  के द्वारा महिला बचत समहु की जानकारी विस्तार से दी साथ  ही महिलाओं को सवरोजगार के लिए नगर निगम ,नगर पालिका, सहकारी समिति के लोन  लेने प्रक्रिया के बारे में बताया सामाजिक कार्यकर्त्ता चादर प्रकाश  द्वारा बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ  से सबंधित विस्तृत जानकारी साझा की कार्यक्रम के अंत में राजस्थान निर्माण मज़दूर पंचयात संगठन के प्रतिनिधि राजेंदर द्वारा महिला शक्ति पर जोर देते हुए भारत सरकार से महिलाओं को मिलाने वाले लाभ की जानकारी दी, टोंक के रामबाबू भूतपूर्व सरपंच ने भी महिला ससक्तिकरण और पंचयात से मिलाने वाले लाभ की चर्चा की अंत में संस्थान के अन्य साथी सुनीता गुप्ता ने पोटरल से समन्धित जानकारी दी संसथान के राजेंदर,पूनम,अभिमन्यु ने भी  संसथान के आगामी कार्यक्रम बताते हुए कार्यशाला का धन्यवाद देते हुए  समापन की घोषणा की

सावित्री बाई फुले को स्मरण करते हुए महिला शिक्षा, सुरक्षा व अधिकार पर चर्चा कर महिलाओं को किया सम्मानित

भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले
Remembering Savitri Bai Phule and discussing women’s education, security and rights,

women were honored

जयपुर |  लेबर ऐजुकेशन एंड डवलपमेंट सोसाइटी की ओर से भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की याद करते हुए महिला शिक्षा व सुरक्षा पर एक परिचर्चा के रूप मे किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हेमलता कंसोटिया ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष तौर पर एकल महिला के बच्चो की शिक्षा, महिलाओं के  अधिकार -सम्मान पर चर्चा करते हुए इन महिलाओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी दी गई साथ ही एकल महिलाओं के हौसले को सलाम करते हुए सावित्री  बाई फुले सम्मान भी दिया गया।  कार्यक्रम में विशेष सहयोग राजस्थान निर्माण मजदूर पंचायत संगठन, राजस्थान नागरिक मंच ने दिया।
कार्यक्रम में विशेष वक्ताओं   में जयपुर एकल महिला मंच से हेमलता कांसोटिया, मधु अनीता बड़गुर्जर, राजस्थान निर्माण मजदूर पंचायत संगठन से मोहन लाल पारीक , मुस्तफाक कुरैशी, हाजी मुराद खान, मांगीलाल, बद्री लाल, राजेंद्र सिंह, राजेश कँवर, शर्मिला, रुखमेया, सम्रग सेवा संघ से सवाई सिंह, राजस्थान नागरिक मंच से बसंत हरियाणा, अनिल गोस्वामी आई क्रिएट से रंजू  हेमा चावला बाल श्रम मुक्त जयपुर से शारदा ने अपनी बात महिला शिक्षा पर रखते हुए सविधान के विभिन्न मौलिक अधिकार ( शिक्षा का अधिकार, महिला सुरक्षा अधिकार , हिन्दू  विवाह अधिनियम, बाल श्रम कानून , बाल  शोषण पर कानून की धारा  बताते हुए कैसे सुरक्षित हो सकते है, जानकारी दी गयी साथ ही महिला सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की |
जयपुर एकल महिला मंच की महिला साथियो के द्वारा एकल महिला की विशेष समस्या पेंशन, पालनहार योजना का लागू होने में आने वाली समस्याओ पर चर्चा की गयी इस मंच के द्वारा एकल महिलाओ को चार श्रेणी में  देखा गया विधवा, तलाक शुदा, बिना तलाक के अलग रहना , अविहाहित, अक्सर तलाक शुदा और विधवा महिलाओ को पेंशन और अन्य योजना  लाभ मिल पाता है लकिन अन्य दो श्रेणी की महिलाओ के दस्तावेज न होने पर पहचान और लाभ नहीं मिल पाता  है इसके लिए सरकार से नीति  और कानून स्तर पर कार्य करने की जरूरत है कार्यक्रम के दौरान एक केस एकल महिला को  सम्पति से बेदखल होने का सामने आया ऐसे कई केस है  ये कार्यक्रम भारत की पहली महिला शिक्षिका  सावित्री बाई फूले को समर्पित रहा।
सावित्री बाई फुले सम्मान पत्र समाज में महिला अधिकारों के लिए कार्यरत सगठन की महिला नेत्री  रुख्मणि देवी, लाड बाई, सूजी देवी, रेहाना, अन्नू, नाजरा,, नाजमीन ,इशरत, नगीना, ललिता देवी, शबनम, सीमा ,नीतू,आदि  को सावित्री बाई फुले सम्मान पत्र दिया गया, साथ ही महिलाओं द्वारा एक नारा ईजाद किया गया ‘महिला शिक्षित -सगठित -आर्थिक सशक्तिकरण ‘

निमितेकम संस्थान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लियें हैं प्रयासरत – डॉक्टर ओमेंद्र सिंह रतनू 

#महिला सशक्तिकरण 

 

 

Nimitekam Institute is striving to make women self-reliant – Dr. Omendra Singh Ratanu

 

जयपुर | महिलाओं को हुनरमंद व् सशक्तिकरण के लियें ” निमितेकम संस्थान और सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर ओमेंद्र सिंह रतनू  के सहयोग से वाल्मीकि कॉलोनियों में निशुल्क सिलाई केंद स्थापित कर महिलाओं को आर्थिक आधार पर मजबूत व् आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से संस्था द्वारा  नि :शुल्क सिलाई सिखाई जा रही हैं जिनमे प्रमुख केंद पुरानी बस्ती व् शास्त्री नगर लंकापुरी स्थित हैं |

 

राजेश सिंह ने कहा – 

दलित वंचित समाज की महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न करने के लिए और हाथ का हुनर सिखाने के उदेश्य से शास्त्री नगर और पुरानी बस्ती वाल्मीकि कॉलोनी में संस्था द्वारा सिलाई केंद्र संचालित हैं जब हमारी माता बहने आर्थिक रूप से सशक्त बनेगी और अपने हाथ की हुनर के आधार अपना व्यवसाय करेगी तब सही मायनों में सशक्तिकरण की पहल होगी |

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ” अखिल भारतीय दलित एकता मंच ” ने लिखा पत्र

जयपुर | दलित समाज की प्रमुख मांगों को लेकर अखिल भारतीय दलित एकता मंच ने राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को पत्र लिख निम्न मांगों पर सकारात्मक कदम बढाने की मांग की हैं –

 

1. राजस्थान दलित समाज निशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाए

2 दलित समाज की छात्रवृत्ति राशि में वृद्धि की जाए

3. राजस्थान दलित समाज खासकर महिलाओं पर अत्याचार उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं पुलिस स्टेशन में दलित समाज की कोई सुनवाई नहीं होती है दोषियों पर कोई मजबूती से कानून कार्रवाई व दलित एक्ट की कढ़ाई से लागू किया जाए ताकि अत्याचार पर रोक लगाई जाए |

 

ashok gehlot

4. राजस्थान सरकार द्वारा दलित के स्वरोजगार हेतु आर्थिक सस्ता करण व बैंक करण के उपलब्ध कराने हेतु शु गम नीति बनाई जाए |

 

5. राजस्थान दलित समाज की नौकरियों में 16% आरक्षण कोटा था जिसको घटाकर 5% कर दिया है पुण आरक्षण कोटा बढ़ाया जाए |

 

6. राजस्थान समस्त पुलिस स्टेशनों में महिला डेस्क होना चाहिए ब पुलिस स्टेशनों मैं वरिष्ठ अधिकारियों की संपर्क सूची ताकि शिकायत दर्ज न करने पर पीड़ित उक्त नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सके |

 

7. राजस्थान के हर जिले में दलित महिला य पुरुष को सीएलजी मेंबर बनाया जाए |

 

8 राजस्थान में सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में सफाई डलीजेज सफाई कार्य सैलरी बढ़ाकर 15000 से 18000 के बीच की जाए |

 

9. राजस्थान में सफाई नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा समाप्त सभी सरकारी मूलभूत सुविधा और नई भर्ती एक परिवार में एक नौकरी दी जाए |

 

10. राजस्थान सफाई कर्मचारियों को मेडिकल इलाज के लिए 300000 तक कैशलेस कार्ड की सुविधा की जाएगी |