मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ” अखिल भारतीय दलित एकता मंच ” ने लिखा पत्र

जयपुर | दलित समाज की प्रमुख मांगों को लेकर अखिल भारतीय दलित एकता मंच ने राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को पत्र लिख निम्न मांगों पर सकारात्मक कदम बढाने की मांग की हैं –

 

1. राजस्थान दलित समाज निशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाए

2 दलित समाज की छात्रवृत्ति राशि में वृद्धि की जाए

3. राजस्थान दलित समाज खासकर महिलाओं पर अत्याचार उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं पुलिस स्टेशन में दलित समाज की कोई सुनवाई नहीं होती है दोषियों पर कोई मजबूती से कानून कार्रवाई व दलित एक्ट की कढ़ाई से लागू किया जाए ताकि अत्याचार पर रोक लगाई जाए |

 

ashok gehlot

4. राजस्थान सरकार द्वारा दलित के स्वरोजगार हेतु आर्थिक सस्ता करण व बैंक करण के उपलब्ध कराने हेतु शु गम नीति बनाई जाए |

 

5. राजस्थान दलित समाज की नौकरियों में 16% आरक्षण कोटा था जिसको घटाकर 5% कर दिया है पुण आरक्षण कोटा बढ़ाया जाए |

 

6. राजस्थान समस्त पुलिस स्टेशनों में महिला डेस्क होना चाहिए ब पुलिस स्टेशनों मैं वरिष्ठ अधिकारियों की संपर्क सूची ताकि शिकायत दर्ज न करने पर पीड़ित उक्त नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सके |

 

7. राजस्थान के हर जिले में दलित महिला य पुरुष को सीएलजी मेंबर बनाया जाए |

 

8 राजस्थान में सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में सफाई डलीजेज सफाई कार्य सैलरी बढ़ाकर 15000 से 18000 के बीच की जाए |

 

9. राजस्थान में सफाई नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा समाप्त सभी सरकारी मूलभूत सुविधा और नई भर्ती एक परिवार में एक नौकरी दी जाए |

 

10. राजस्थान सफाई कर्मचारियों को मेडिकल इलाज के लिए 300000 तक कैशलेस कार्ड की सुविधा की जाएगी |

%d bloggers like this: