मऊ : यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार राय ने कोरोना टीकाकरण जागरूकता एवं टीकाकरण पंजीकरण अभियान चलाया

  यूथ कांग्रेस मऊ के द्वारा जिले के कोपागंज ब्लाक के धवारियासाथ गांव में टीकाकरण जागरूकता एवं टीकाकरण
    पंजीकरण
  अभियान यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध विश्वकर्मा के नेतृत्व में चलाया गया।
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार राय ने बताया यूथ कांग्रेस ने कोरोना काल बंदी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने का कार्य किया और अब जबकि बंदी खत्म हो रही है तो जिले के प्रत्येक ब्लॉक में लोगों के बीच में जाकर उन्हें कोरोना के बारे में और कोरोना वैक्सीन लगवाने के बारे में जागरुक करने का कार्य कर रही है। जो लोग टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं उनका नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर लेकर पंजीकरण करने का कार्य भी यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रत्नेश राय जी ने बताया कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता की सेवा की है और अभी गांव में लोगों के बीच वैक्सीन के बारे में जागरूकता की बहुत कमी है जिसे दूर करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव अमित चौहान, जिला सचिव रोशन विश्वकर्मा आदि साथी उपस्थित रहे।
%d bloggers like this: