लखनऊ 11 फ़रवरी 17 | यूपी विधानसभा के पहले चरण के मतदान आज से शुरू |15 जिलो की 73 सीटो पर होगा मतदान | इसमें भाजपा बसपा सपा कांग्रेस और निर्दालिये उमीदवारो की संख्या 800 से अधिक है | पहले चरण में 26823 पोलिंग बूथ पर 2.6 करोड़ मतदाता मतदान करेगे |
समर्पण संस्था का “ शिक्षा के लिए समर्पण “

नारानिया फार्म हाउस के द्वारा दी जाएगी औषधीय पौधों की फार्मिंग की निःशुल्क ट्रेनिंग –
Free training of medicinal plants farming will be given by Narania Farm
House –
जयपुर |आज दिनांक-22 जून 2021 को नारानिया कृषि फार्म तितरिया , तहसील चाकसू में औषधीय एवम जैविक खेती का शुभारम्भ किया गया। कृषि फार्म के मालिक हरजेश नारानिया के द्वारा बताया गया कि डॉ बी.एल.मीणा के द्वारा फार्म हाउस पर औषधीय खेती, जैविक खेती, हर्बल खेती, फलों के पेड़ों की खेती की जानकारी दी गयी। फार्म हाउस की डायरेक्टर ममता नारानिया ने बताया कि वर्षा ऋतु में औषधीय पौधारोपण कर मॉडल फार्मिंग तकनीक को विकसित किया जाएगा साथ ही महिला समूह बनाकर महिलाओ को जैविक व औषधीय कृषि की निःशुल्क जानकारी दी जाएगी और कृषि हेतु प्रेरित किया जाएगा। फार्म पर औषधीय पौधों में शतावरी,अश्वगंधा, सफेद मूसली, सर्पगंधा, कलिहारी, कालमेघ, मोरिंगा, स्टीविया आदि की नई तकनीक से फार्मिंग की जाएगी।
कोविड19 – जन कला साहित्य मंच संस्था सामाजिक कार्यो में अग्रणी – सेनीटाइज मशीनें , सुखा राशन वितरण कार्यक्रम निरंतर जारी –
कोविड -19 राहत अभियान –

जयपुर | कोविड 19 व् लॉक डाउन के चलते स्लम क्षेत्र में निवास करने वाले नकारात्मक रूप से प्रभावित पीड़ित परिवारों एवं उनके आश्रितों तथा कोरोना की वज़ह से बेरोजगार हुवे परिवारों को जन कला साहित्य मंच संस्था मानसरोवर जयपुर ,निरंतर उन्हें रहत पहुंचाने के कार्य में लगी हुई है |
इस दौरान बेघर हुवे बच्चों को आश्रय देना,भोजन-पानी की व्यवस्ता करना, उनको मानसिक पीड़ा से राहत हेतु मनोरंजन व् योगा जैसे कार्य क्रम संचालित कर रही है |
इसके लिए संस्था समाज सेवकों, संस्थाओं के साथ मिलकर सहयोग कर रही है , संस्था ने सामाजिक कार्यकर्ता पवन देव ,एवं संस्था समन्वयक नरेन्द्र महावर , अजय , शाहिस्ता , कीर्ती एवं रेखा के सहयोग से बाबा रामदेव नगर कच्ची बस्ती,एवं भिश्तियों का मोहल्ला रामगंज बाज़ार में 80 पैकेट सुखा राशन वितरण किये ।

कोविड-19 राहत अभियान 2021द्वारा 5 सेनीटाइज मशीनें नगर निगम को भेंट की गई
कोरोना महामारी से पीड़ित परिवारों एवं उनके आश्रितों तथा कोरोना की वजह से बेरोजगार हुए परिवारों को पिछले 15 दिनों से जन कला साहित्य मंच संस्था, लाइफ मेडिकेयर हेल्पलाइन सोसायटी, उत्कर्ष संस्था ,अपना घर मानसरोवर ,जयपुर चाइल्ड लाइन 1098 तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गठित कोविड-19 राहत अभियान के माध्यम से अब तक 5000 से अधिक लोगों को भोजन एवं राशन सामग्री वितरित की जा चुकी है इसके अलावा बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को उनकी आवश्यकता अनुसार हॉस्पिटल, बेड ,ऑक्सीजन आदि मदद की जा रही है |
आज कोविड राहत अभियान 2021 के अंतर्गत कोरोना से पीड़ित परिवारों एवं उनके आसपास के घरों को सैनिटाइज करने हेतु 5 सैनिटाइजर मशीनें जयपुर ग्रेटर नगर निगम की फायर कमेटी के चेयरमैन व पार्षद पारस कुमार जैन को भेंट की गई |
इस अवसर पर जन कला साहित्य मंच संस्था के सचिव कमल किशोर लाइफ मेडिकेयर हेल्पलाइन सोसायटी के सचिव डॉ सतीश गुप्ता एवं जयपुर चाइल्ड लाइन 1098 की समन्वयक जया शशि सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र कुमार ,दिनेश चंद्र, पूजा दायमा आदि मौजूद रहें |

इन सैनिटाइजर मशीनों का उपयोग मानसरोवर क्षेत्र में किया जाएगा प्रत्येक मशीन के माध्यम से प्रतिदिन करीब 50 घरों को सैनिटाइज किया जाएगा ।
जयपुर शहर की विभिन्न बस्तियों में भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है और हॉस्पिटलों में तथा होम आइसोलेशन में रह रहे परिवारों को भी भोजन सामग्री पहुंचाई जा रही है |
राजस्थान : अब आपकी गाड़ियों के चालान कटेगा – पोस मशीनों से


मालवीय नगर में जुमिओ द्वारा विकलाग ओर बुजुर्ग को राशन वितरण किया गया – रेनू घेघट
200राशन कीट और 100आईसोलेशन कीट और 50ओक्सीमीटर वितरण
मालवीय नगर में जुमिओ द्वारा विकलाग ओर बुजुर्ग को राशन वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड नम्बर 113 के पार्षद मानवीय ओम् प्रकाश राणवा ने कोविड 19 की गाइड लाइन की पालना करते हुयें लोगों को जानकारी दी |
सामाजिक कार्यकर्ता रेनू घेघट ने बताया की वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों के अपनों को खोया हैं साथी ही लॉक डाउन ने उन्हें बुरी तरह से नकारात्मक रूप से प्रभावित किया हैं लॉक डाउन के चलते कई गरीब , विकलांग लोगों को बहुत बुरे हालातों का समाना करना पड़ा हैं यहाँ तक की कई गरीब परिवार के लोगों को दो वक्त का भोजन की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी इस स्थिति में हमने व्यक्तिगत सर्व करा कर जरूरतमंद लोगों को राशन किट उपलब्ध कराया हैं जुमिओ संस्थान द्वारा |
इस अवसर पर युवा साथी अनिल , रवि, उमेश ,समीर ओर सन्नी आदि ने सहयोग किया |
ABSS राजस्थान प्रान्त की कोविड – 19 से उत्पन्न हुई चुनोतियाँ पर चर्चा –

शिवा सर्वांगीण विकास संस्थान की ओर से Environmental conservation And Balance कार्यक्रम शुरू –

मऊ : यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार राय ने कोरोना टीकाकरण जागरूकता एवं टीकाकरण पंजीकरण अभियान चलाया


पहली पीढ़ी गोली खाएगी……दूसरी पीढ़ी जेल जाएगी ………तीसरी पीढ़ी राज करेगी – बाबू जगदेव प्रसाद के जीवन दर्शन पर – संवैधानिक अधिकार संगठन का वेबीनार संपन्न


FUN 2 APP – बदलेगा अब स्पोर्ट्स गेमिंग का अंदाज़ –

