कोहली ने तोड़ा दिया क्रिकेट के भगवान का ये विश्व रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही ही तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है जो इससे पहले क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर के नाम था। कोहली के बल्ले से 23 रन निकलते ही वह दुनिया के सबसे तेज वनडे मैचों में 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

सचिन ने 12 हजार रन बनाने के लिए कुल 309 मैच खेले तो वहीं कोहली सचिन से 58 मैच कम खेलते हुए 251 मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले कोहली ने सबसे तेज 10 हजार बनाने का रिकॉर्ड भी विराट ने ही तोड़ा था।

वनडे इतिहास में 12 हजार रन बनाने कुल 6 बल्लेबाज बन गए है। कोहली और सचिन के अलावा रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा, सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने इस इस लिस्ट में शामिल हैं। भारतीय टीम पहले ही दो मैच हार कर सीरीज गवां चुकी थी लेकिन अंतिम मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा कर क्लीन स्वीप होने से बचा लिया।

इस रिकॉर्ड को तोड़ने से पहले विराट ने सचिन तेंडुलकर के सबसे तेज 22 हजार इंटरनैशनल रनों का रेकॉर्ड भी तौड़ दिया था। हालाकि इस वर्ष में कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला जो उनके लिए थोड़ा निराश जनक हो सकता है। इससे पहले के दोनों मैचों में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ था लेकिन अब वह टी—20 सीरीज को जीतकर अपनी हार का बदला लेने उतरेगी।

राजस्थान सियासत – मुख्यमंत्री V / S उपमुख्यमंत्री ,अब हाईकोर्ट V / S सुप्रीम कोर्ट

राजस्थान में सियासी घटनाक्रम – 
विधानसभा अध्यक्ष  सी.पी. जोशी ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती – संवेधानिक अधिकारों के बीच टकराव – 
जयपुर। राजस्थान में सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा अब  विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है .
विधानसभा अध्यक्ष की और से वकील कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस एसए बोबडे से इस पर बुधवार को ही सुनवाई करने को कहा हैं  लेकिन सीजेआई ने याचिका को रजिस्ट्रार के सामने मेंशन करने को कहा हैं  इससे पहले सीपी जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्पीकर को बागी विधायकों को कारण बताओ नोटिस भेजने का हक है .स्पीकर होने के नाते मैंने कारण बताओ नोटिस दिया हैं अगर अथॉरिटी कारण बताओ  नोटिस जारी नहीं करेगी तो उसका काम क्या होगा |

मंगलवार को 19 विधायकों को जारी योग्यता नोटिस मामले में हाईकोर्ट ने लगातार दूसरे दिन सुनवाई की थी। बहस पूरी होने के बाद 24 जुलाई तक फैसला सुरक्षित रख लिया। तब तक स्पीकर इन विधायकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर सकते है।
जोशी ने 14 जुलाई को नोटिस दिया था
गौरतलब हैं  कांग्रेस के चीफ व्हिप महेश जोशी को शिकायत पर स्पीकर ने 14 जुलाई को इन विधायकों को दल बदल विरोधी कानून के तहत सदस्यता खारिज करने का नोटिस दिया था। स्पीकर से शिकायत में कहा गया था कि विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी ने व्हिप जारी किया था, लेकिन पायलट खेमे ने इसका पालन नहीं किया। उधर, पायलट खेमे का कहना है कि विप विधानसभा सत्र के दौरान लागू होता है ना कि पार्टी बैठक के लिए।

राजस्थान की राजनीति में आया भूचाल – ऑडियो वायरल – हॉर्स ट्रेडिंग में सचिन पायलट मुख्य भूमिका में

Sachin Pilot in lead role in Bhuschal in Rajasthan politics Audio Viral –

Horse Trading

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रची थी राजस्थान सरकार को गिराने की साज़िश कथित ऑडियो वायरल 

जयपुर | राजस्थान की राजनीति में आया भूचाल – ऑडियो वायरल  कथित ऑडियो में हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश की जा रहीं हैं सबसे ख़ास कांग्रेस सरकार में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की भूमिका मुख्य मानी जा रही हैं सबसे ख़ास बात बीते दिन ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कह दिया था की उनके  पास सबूत है जिसमे यह साफ़ हो जायेगा की ( बीना नाम लियें ) सचिन पायलेट इस हॉर्स ट्रेडिंग में मुख्य भूमिका में हैं और आज एक ऑडियो वायरल हो गया जिसमे कथित तौर पर 

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व् संजय जैन नामक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा हैं जिसमे विधायको के लिस्ट , पैसों का जिक्र सामने आ रहा हैं|

इस ऑडियो वायरल  के बाद अब सचिन पायलेट और उनके समर्थन विधायक घिरते नज़र आ रहे हैं 

 

वायरल ऑडियो के कुछ अंश –

संजय जैन ने कहा- सचिन पायलट को कहकर उनकी लिस्ट में अपना और गिरधारी का नाम अलग करवा  लेना
मैं आपका गजेन्द्र सिंह जी से भंवरलाल द्वारा अमाउन्ट डायरेक्ट करा दूंगा भंवरलाल शर्मा ने पूछा कितना अमाउन्ट मिलेगा
संजय जैन ने कहा इस बारे में कल कर लेंगे बात आपकी वरिष्टता का पूरा रखा जाएगा ध्यान
वायरल ऑडियो में कहा जा रहा हैं की सचिन पायलट के पद का पूरा ख्याल रखा जायेगा  
नोट – यह वायरल ऑडियो के आधार में लिखी गई न्यूज़ हैं जो आज तेजी से वायरल हो रही हैं इस की सत्यत्ता की पुष्टि अभी हमारी टीम नहीं करती यह एक जाँच का विषय हैं लेकिन सूचना है तो आप तक पहूँचाना हमारी जिम्मेदारी हैं हमारी टीम के पास वायरल ऑडियो सुरक्षित हैं |