राजस्थान मालपुरा में “गोधरा कांड” जैसी घटना – क्षेत्र में तनाव

मालपुरा – कांवड़ियों पर समुदाय विशेष द्वारा हमला – आखिर क्यों

टोंक | मालपुरा में कावड़ यात्रिओं पर समुदाय विशेष द्वारा एका -एक हुए हमले ने जो हिंसक रूप लिया है वह आज हमे विचलित करने वाला है , आखिर क्यों कांवडियो पर समुदाय विशेष के लोगों ने हमला किया – यह प्रश्न जांच का विषय है |

कावड़ियों से मारपीट

क्या है पूरा मामला – 

23 अगस्त को कांवड़ यात्रा निकल रही थी जैसे ही यात्रा एक मज्ज्दि के सामने से निकली तो समुदाय विशेष के लोगो द्वारा यात्रिओं पर लाठी – सरियो से हमाल किया जिसमे 16 लोग घायल होगये , जिसके बाद माहौल ख़राब हो गया भीड़ ने आगजनी की घटना की |

आखिर यह घटना क्या दर्शाती है –

गोरतलब है की गुजरात में भी गोधरा काण्ड कुछ इस ही तरह की घटना द्वारा होवा था तब राज्य के मुख्यमंत्री वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी थे , उस वक्त की घटना बाद

राज्य में हिन्दू -मुस्लिमो में दंगे हो गए थे , जिसका परिणाम घातक था जो सबके सामने था , आज उसी घटना क्रम में मालपुरा खड़ा है |

धारा 144 –

मालपुरा में धटना के बाद स्थिति तनाव पूर्ण है प्रशासन ने राज्य में इंटरनेट सेवा बंद कर रखी है क्षेत्र में अब लोग अपराधियों को गिरफ्तार करने व् तिरंगा यात्रा निकालने के लिए कोशिश कर रहे है जिसको लेकर पुलिस व् जनता आमने -सामने आ गई है |

शांति के लिए प्रयास –

घटना के बाद पुलिस व् राजनेताओं द्वारा शांति के लिय पुर छोर कोशिश जारी है लेकिन लोग अपराधियों को पकड़ने की मांग पर अड़े है |