जयपुर | लम्बे समय से हासिये पर चल रहे कायमखानी समाज ने आज राजनेतिक क्षेत्र में अपने लिए प्रतिनिधित्व की मांग उठाई है | गौरतलब है की कायमखानी समाज आजादी के 70 साल गुजर जाने के बाद आज तक पिछड़ा दबा व कमजोर है जिसका मुख्य कारण समाज को राजनेतिक पार्टियों द्वारा उपेक्षित करना है समाज लम्बे समय से कांग्रेस विचारधारा को सर्वप्रिय मानता आ रहा है ,लेकिन आज कांग्रेस पार्टी ने समाज के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है जिस से समाज में नाराजगी है |
आगामी विधानसभा चुनाव में समाज देगा -जवाब
कायमखानी समाज ने आज मीडिया से बातचीत में कहा की आज समाज अपने लिए राजनेतिक क्षेत्र में अपना प्रतिनिधित्व चाहता है कायमखानी समाज के मंजूर अहमद ने बताया कि आज तक कांग्रेस और बीजेपी इन दोनों ही राजनीतिक पार्टियों ने हमारे समाज की गंभीर उपेक्षा की है जिसका खामियाजा इन दोनों ही राजनीतिक पार्टियों को अगले विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा .हर बार चुनाव में हमारे समाज को
सिर्फ वोट बैंक ही समझा गया और चुनाव होने के बाद सत्तारूढ़ पार्टियों ने कभी भी हमारे समाज की स्थिति को सुधारने का कोई भी प्रयत्न नहीं किया चुनाव होने के बाद हमारे समाज की किसी भी समस्या की ओर इन दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने ध्यान नहीं दिया है |
मंजूर अहमद ने कहा की हाल ही में राहुल गाँधी ने कहा था की की कांग्रेस पार्टी किसी भी जगह से पैराशूट उम्मीदवार नहीं उतारेगी और स्थानीय लोगो को ही चुनाव लड़ने का मौका देगी , आज एक लाख से ज्यादा वोट वाले कायमखानी समाज को आज तक चुनाव लड़ने का मौका ही नहीं दिया गया और ना ही हमारे समाज में कोई विकास कार्य करवाया हमारा समाज आज भी बहुत गरीब और पिछड़ा हुआ है पर इस बार समाज हक लेकर ही रहेगा और राजस्थान विधान सभा चुनावों में जयपुर की किशनपोल विधान सभा सीट से अपनी दावेदारी रखेगा |
ख़ास नज़र – गौरतलब है की किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी -खासी जनसंख्या है गत विधानसभा चुनावों में कांग्रेस विधायक प्रत्याशी अमिन कागज़ी थे जो की 9000 वोटो से हारे थे, जिसका मुख्य कारण मुस्लिम स्थानीय वोटो पर अमिन कागज़ी की पकड़ कमजोर थी वही दूसरी और भाजपा के वर्तमान विधायक मोहनलाल गुप्ता से जनता नाराज थी लेकिन अमिन कागज़ी स्थानीय विधानसभा के नहीं होने के कारण कमजोर दिखे जिसका सीधा फायदा भाजपा के विधायक मोहन लाल गुप्ता को मिला | आगामी विधानसभा चुनावों में अगर कांग्रेस स्थानीय प्रत्याशी को मैदान में उतारती है तो भाजपा के लिए इस बार सीट निकालना मुश्किल होगा |
Like this:
Like Loading...