

27 फरवरी, 2019 |पाकिस्तान के पीएम इमरान खान मीडिया के माध्यम से अपने देश के आधिकारिक संबोधन
में सबसे अपेक्षित बयान देते हैं। वह शांति वार्ता के लिए वचन देता है। उन्होंने कहा, “स्वच्छता को आगे बढ़ने दें।” इमरान खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति हैं और उन्हें इस महत्वपूर्ण समय में युद्ध करने के विचार पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान युद्ध में उतरते हैं, तो परिणाम दुर्भाग्यपूर्ण होंगे। पाकिस्तानी पीएम ने आगे कहा कि युद्ध आतंकवाद की समस्या का कोई हल नहीं है और पाकिस्तान भारत के खिलाफ युद्ध शुरू करने के मूड में नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के लिए तैयार, भारत के खिलाफ युद्ध के लिए तैयार नहीं इमरान खान ने अपने देश को आश्वासन दिया कि वे सीमा के भारतीय तरफ से किसी भी हड़ताल या गोलीबारी का प्रतिकार करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों को दुनिया से आतंकवाद को हटाने के खिलाफ प्रस्ताव में हाथ मिलाना चाहिए। यह बयान भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंक शिविर पर कुछ समय पहले किए गए हवाई हमले के बाद आया है। वर्तमान में पाकिस्तानी मीडिया भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन के कब्जे पर खुशी मना रहा है, जिसकी पुष्टि अभी तक भारतीय सरकार द्वारा नहीं की गई है।
जयपुर | पीस मिशन सोसाइटी द्वारा आतंकवाद ,सम्प्रदायकता और जातीवाद के बढ़ते उन्माद के प्रति लोगो में आपसी प्रेम ,सद्भाव को कायम करने के उद्देश्य से कौमी एकता कान्फेंस आयोजन 16 सितम्बर को बिरला सभागार में में आयोजित किया जा रहा है
इस विषय पर कौमी एकता कान्फेंस के संयोजक व् सचिव ,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेठी के अमिन कागज़ी ने बताय की इस कान्फेंस का उदेश्य देश और समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम करना है कान्फेंस सभी धर्मो के धर्म गुरुओं ,समाज सेवकों, राजनेताओं ,बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया है कान्फेंस की अध्यक्षता आध्त्यामिक गुरु हजरत अल्लामा , सय्यद मोहह्म्म्द कासिम ,अशरफ ,शरीफ , श्री लक्ष्मी शंकराचार्य आदी मुख्यवक्ता होगे |
जयपुर | इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी ने आज पार्टी का विस्तार करते हुए राजेन्द्र मोहनोत जी को वरिष्ट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया | पार्टी के डॉ शुद्धान्धु जी कहा की पीपल्स ग्रीन पार्टी राजस्थान में आम लोगों के साथ मजबूती से खडी है आज सत्ताधारी भाजपा ने राजस्थान की जनता को महंगाई ,बेरोजगारी , कुशासन से त्रस्त कर दिया है अब राजस्थान की जनता बदलाव चाहती है इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी ने राजस्थान की जनता का विश्वास जीतते हुए कांग्रेस और भाजपा को पीछे छोड़ तीसरे विकल्प के रूप तेजी से अपना कार्य कर रही है इस कड़ी में राजेन्द्र मोहनोत को मिली जिम्मेदारी से पार्टी को मजबूती मिलेगी |
राजेन्द्र मोहनोत –
आज राजस्थान में जनता सत्ताधारी भाजपा और विपक्ष की कार्यशेली से नाखुश है आज राजस्थान की जनता बदलाव चाहती है कांग्रेस और भाजपा मात्र बड़े लोगों के विकास की और ध्यान दे रही है समाज के पिछड़े ,गरीब लोगों को वोट बैंक के रूप इस्तेमाल कर रही है इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी ने समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति के विकास और उसकी मूलभूत जरूरतों को समझती हुए उनके विकास के लिए मजबूती से सबसे आगे खडी है और आज पार्टी के डॉ शुद्धान्धु जी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसको में पूर्ण निष्ठा से करते हुए संगठन को मजबूत और जनता के विकास के लिए संघर्ष करता रहूँगा |
विधानसभा घेराव करने पहुंचे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन से फेंका पानी
जयपुर: 06 सितंबर 2018 राफेल फाइटर प्लेन मुद्दे और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में गुरुवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना जी के नेतृत्व में कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने पहुंचे। इस दौरान भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को वॉटर कैनन और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। 22 गोदाम सर्किल के पास एकत्रित होकर रैली निकालकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा पहुंचे थे। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी और सीपी जोशी ने सभा को संबोधित भी किया। जिस में उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
जैसे ही कार्यकर्ता विधानसभा कि
तरफ़ बैरिकेड हटाने के लिए बड़े तो पुलिस ने वाटर केनन और लाठीचार्ज शुरू कर दिया। जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जयपुर | लम्बे समय से हासिये पर चल रहे कायमखानी समाज ने आज राजनेतिक क्षेत्र में अपने लिए प्रतिनिधित्व की मांग उठाई है | गौरतलब है की कायमखानी समाज आजादी के 70 साल गुजर जाने के बाद आज तक पिछड़ा दबा व कमजोर है जिसका मुख्य कारण समाज को राजनेतिक पार्टियों द्वारा उपेक्षित करना है समाज लम्बे समय से कांग्रेस विचारधारा को सर्वप्रिय मानता आ रहा है ,लेकिन आज कांग्रेस पार्टी ने समाज के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है जिस से समाज में नाराजगी है |
आगामी विधानसभा चुनाव में समाज देगा -जवाब
कायमखानी समाज ने आज मीडिया से बातचीत में कहा की आज समाज अपने लिए राजनेतिक क्षेत्र में अपना प्रतिनिधित्व चाहता है कायमखानी समाज के मंजूर अहमद ने बताया कि आज तक कांग्रेस और बीजेपी इन दोनों ही राजनीतिक पार्टियों ने हमारे समाज की गंभीर उपेक्षा की है जिसका खामियाजा इन दोनों ही राजनीतिक पार्टियों को अगले विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा .हर बार चुनाव में हमारे समाज को सिर्फ वोट बैंक ही समझा गया और चुनाव होने के बाद सत्तारूढ़ पार्टियों ने कभी भी हमारे समाज की स्थिति को सुधारने का कोई भी प्रयत्न नहीं किया चुनाव होने के बाद हमारे समाज की किसी भी समस्या की ओर इन दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने ध्यान नहीं दिया है |
मंजूर अहमद ने कहा की हाल ही में राहुल गाँधी ने कहा था की की कांग्रेस पार्टी किसी भी जगह से पैराशूट उम्मीदवार नहीं उतारेगी और स्थानीय लोगो को ही चुनाव लड़ने का मौका देगी , आज एक लाख से ज्यादा वोट वाले कायमखानी समाज को आज तक चुनाव लड़ने का मौका ही नहीं दिया गया और ना ही हमारे समाज में कोई विकास कार्य करवाया हमारा समाज आज भी बहुत गरीब और पिछड़ा हुआ है पर इस बार समाज हक लेकर ही रहेगा और राजस्थान विधान सभा चुनावों में जयपुर की किशनपोल विधान सभा सीट से अपनी दावेदारी रखेगा |
ख़ास नज़र – गौरतलब है की किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी -खासी जनसंख्या है गत विधानसभा चुनावों में कांग्रेस विधायक प्रत्याशी अमिन कागज़ी थे जो की 9000 वोटो से हारे थे, जिसका मुख्य कारण मुस्लिम स्थानीय वोटो पर अमिन कागज़ी की पकड़ कमजोर थी वही दूसरी और भाजपा के वर्तमान विधायक मोहनलाल गुप्ता से जनता नाराज थी लेकिन अमिन कागज़ी स्थानीय विधानसभा के नहीं होने के कारण कमजोर दिखे जिसका सीधा फायदा भाजपा के विधायक मोहन लाल गुप्ता को मिला | आगामी विधानसभा चुनावों में अगर कांग्रेस स्थानीय प्रत्याशी को मैदान में उतारती है तो भाजपा के लिए इस बार सीट निकालना मुश्किल होगा |
दिल्ली | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब भाजपा को उसी के पतरे से हराने का
मन बना चुके है जिस में भाजपा ने मास्टर कर रखी है या यु कहे की अब भाजपा के नक़्शे कदम पर कांग्रेस ने मंदिर पॉलिटिक्स चालू कर दी है गौरतलब है की गुजरात चुनाव में राहुल गांधी गुजरात के प्रसिद्ध मंदिरों में धोक लगाने गए थे जिस को लेकर उनके हिन्दू होने को लेकर विरोधियों ने सवाल खड़े किये थे तब एक प्रेस कान्फेंस में कहा गया था की राहुल गांधी “जेनेऊ धारी’ हिन्दू है
और हाली में राजस्थान दौरे पर गए राहुल गाँधी जयपुर के मंदिर में भी धोक लगाने गए थे और इस मंदिर पॉलिटिक्स में अब एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है राहुल गांधी 12 दिनों की कैलास मानसरोवर की धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं। इसके सियासी क्या मायने होगे यह इसका जवाब तो समय या भोले बाबा ही दे सकते है |
बैठक में सभी 7 पंजीकृत राष्ट्रीय राजनैतिक दलों और 51 राज्य राजनैतिक दलों को आमंत्रित किया गया है।
बैठक की कार्य सूची में शामिल है –
मतदाता सूची की विश्वसनीयता। निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए मतदाता सूचियों की विशुद्धता, पारदर्शिता और सम्मिलितता में सुधार करने के उपायों के बारे में सभी राजनैतिक दलों के विचार आमंत्रित किए हैं।
राजनैतिक दलों में लिंग प्रतिनिधित्व और तुलनात्मक अंतर्राष्ट्रीय अनुभव के सम्बन्ध में, निर्वाचन आयोग ऐसे विचार आमंत्रित करेगा जिससे राजनैतिक दल अपने संगठनात्मक ढांचे के भीतर महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के उपाय कर सकें और साथ ही चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार का चयन किया जा सके।
चुनाव खर्च पर नियंत्रण करने, विधान परिषद के चुनावों के खर्च की सीमा तय करने और राजनैतिक दलों का खर्च सीमित करने के विषय पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा वार्षिक लेखा रिपोर्ट, चुनाव खर्च रिपोर्ट समय पर देने के उपाय लागू करने के बारे में विचार-विमर्श भी कार्य सूची का हिस्सा है।
जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 के अनुच्छेद 126(1)(बी) के दायरे में चुनाव प्रचार बंद होने की अवधि – प्रिंट मीडिया को शामिल करने सहित और मतदान समाप्त होने से पहले अंतिम 48 घंटों के दौरान सोशल मीडिया पर पार्टी/उम्मीदवार की चुनावी संभावनाओं को बढ़ाने अथवा पूर्वाग्रह के लिए ऑनलाईऩ प्रचार के मुद्दे पर भी बैठक में विचार किया जाएगा।
चुनाव कराने के संबंध में महत्वपूर्ण विषयों (क) प्रवासियों और अनुपस्थित मतदाताओं के लिए मतदान के वैकल्पिक तरीके (ख) ईटीबीपीएस योजना के संचालन के संबंध में राजनैतिक दलों के विचार और फीडबैक (ग) दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के प्रयासों के संबंध में राजनैतिक दलों के विचार और फीडबैक पर भी बैठक में विचार किया जाएगा।
मतदान में भागीदारी सहित पहुंच बढ़ाने और व्यापक आधार को प्रोत्साहित करने के आयोग के प्रयासों के संबंध में राजनैतिक दलों के विचार और फीडबैक आमंत्रित किए गए हैं।
जयपुर, 11 अगस्त। चौकीदार बताकर भागीदार बनने वाले देश के प्रधानमंत्री ने पूँजीपति मित्रों को फायदा पहुॅंचाकर आम जनता के साथ धोखा किया है। राफेल विमान की खरीद में तीन गुना की बढ़ोत्तरी कर भ्रष्टाचार को संस्थागत किया गया है और ऐसे ज्वलंत मुद्दों पर जवाब मॉंगने पर 56 इंच की छाती वाले प्रधानमंत्री मौन हो जाते हैं। एनडीए सरकार में तीन रक्षा मंत्री बदले हैं, परन्तु किसी को भी जानकारी नहीं है कि फ्रांस के साथ राफेल विमान सौदे में क्या प्रक्रिया अपनाई गई है, पूरा देश जानता है कि राफेल विमान के कॉन्ट्रेक्ट के समय प्रधानमंत्री के साथ फ्रांस कौन गया था और यही वे पँूजीपति मित्र हैं जिन पर 45 हजारकरोड़ रूपये का कर्जा है जिनको फायदा पहुॅंचाने के लिए प्रधानमंत्री प्रयासरत हैं। उक्त विचार कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गॉंधी ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर
के रामलीला मैदान में आयोजित प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित तर्कशील व क्षमतावान हैं, परन्तु दुर्भाग्य है कि उन्हें अवसर नहीं मिल रहे हैं, जहॉं चीन
प्रतिदिन 50 हजार युवाओं को रोजगार देता है, वहॉं हमारे देश में मात्र 450 युवाओं को
प्रतिदिन रोजगार मिलता है, यह इस बात का गवाह है कि युवाओं की प्रतिभा को उचित मंच
नहीं मिलने से विश्व के सबसे युवा देश में निराशा है।
श्री गाँधी ने कहा कि भाजपा सरकार बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ का नारा देती है, परन्तु
भाजपा के नेता ही महिला और बच्चियों का सबसे ज्यादा उत्पीडऩ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि
8 नवम्बर को नोटबंदी लागूकर प्रधानमंत्री ने छोटे व लघु उद्योगों को जो आघात पहुॅंचाया है
उसने बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया है और जिस स्वरूप में जीएसटी को लाया गया है
उससे व्यापार करने वालों को व आम उपभोक्ताओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़
रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी नहीं यह गब्बर सिंह टैक्स है जो सुविधा की जगह दुविधा का
सबसे बड़ा कारण बन गया है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आयेगी तब हम
वास्तविक जीएसटी लागू कर पेट्रोल व डीजल को भी जीएसटी में शामिल कर जनता को राहत
देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जैसा राज चला रही है उससे आम जनता में
घोर आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जाबांज कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूॅं कि
वे भाजपा के नेताओं से पूछें कि उनकी सरकार चोरी क्यों कर रही है? उन्होंने कहा कि भाज
पा
के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र ने 50 करोड़ को 16 हजार करोड़ कैसे बना लिया? इसे भी स्पष्ट
किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पूरे रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जो उत्साह व
लगन देखी है उससे स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में भाजपा की वादाखिलाफी से नाराज जनता
कांग्रेस की तरफ पूरी उम्मीद से देख रही है और आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान
सहित मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
सचिन पायलेट –
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सचिन पायलट ने कहा कि आज जयपुर में आयोजित कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गॉंधी का रोड शो ऐतिहासिक रहा है जिसमें लाखों की संख्या में कांग्रेसजनों व आम जनता ने भाग लेकर स्थापित कर दिया है कि जनमानस कांग्रेस को सत्ता की बागडोर सौंपना चाहता है और श्री राहुल गॉधी के आगमन से आम जनता में भारी उत्साह का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि निरन्तर साढ़े चार वर्षों से कांग्रेसजन भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ सडक़ों पर संघर्ष कर रहे हैं और उसी का परिणाम है कि हम सबने मिलकर देश की जनता का विश्वास जीता है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सत्ता की लड़ाई नहीं है यह तो आमजन के मान-सम्मान, लोकतंत्र की रक्षा व संविधान के सरंक्षण के लिए संघर्ष है ताकि देश के मौलिक चरित्र को भाजपा के फासीवादी मंसूबों से बचाया जा सके।
अशोक गहलोत –
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस एक मंच पर श्री राहुल गॉंधी के साथ मजबूती से खड़ी है और भाजपा के साथ मुकाबला करने के लिए हर मोर्चे पर तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री निरंकुश हैं जो अपने अस्तित्व को पार्टी से बड़ा मानती है इसलिए हर बार अपने
हितों को साधने के लिए किसी भी स्तर पर जाती हैं, यहॉं तक कि पार्टी को तोडऩे तक की धमकी देती हैं जो इस बात का सूचक है कि भाजपा में सत्ता को हासिल करने का ही संघर्ष है इसमें जनहित का कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गॉंधी के आज जयपुर आने से पूरे प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा से चुनावी संघर्ष में जीत हासिल करने के लिए पूरे मनोबल से काम करेगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी श्री अविनाश पाण्डे ने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने निरन्तर चार वर्षों तक जनहित के लिए हर मोर्चे पर संघर्ष किया है और जनता के बीच अपनी मौजूदगी को दर्ज कराकर जनता को न्याय दिलाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा है, जिसमें पूरे प्रदेशभर में 8 से 10 लाख कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया गया है और फीडबैक भी प्राप्त किया गया है जो आगामी समय में कांग्रेस पार्टी को ओर मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने श्री राहुल गाँधी को विश्वास दिलाया कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत की कांग्रेस सरकार बनेगी जो आमजन की सरकार होगी।