PM मोदी को लेकर कोविंद ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…

वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र और धार्मिक तथा सांस्कृतिक नगरी वाराणसी के स्मार्टसिटी बनने की दिशा में तेजी से बढऩे पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सोमवार को कहा कि नरेंद्र मोदी ने इंडिया को विश्व पटल पर प्रभावशाली तरीके से स्थापित किया।कोविंद ने सोमवार को यहां पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल में आयोजित एक भव्य समारोह में 170 किलोमीटर लंबी और 3,473 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली सडक़ परियोजनाओं का शिलान्यास और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से प्रशिक्षित युवाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि ज्ञान एवं अध्यात्म की धरती से सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री के रुप में मोदी ने वाराणसी सहित संपूर्ण भारत की प्रतिष्ठा विश्व में और बढ़ाने कामयाबी हासिल की है। यही वजह है कि जापान, जर्मनी एवं फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष वाराणसी की धार्मिक एवं अध्यात्मिक ताकत को देखने यहां आए थे।कोविंद ने वाराणसी को पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार बताते हुए कहा कि यहां तेजी से हो रहे सडक़ एवं जल मार्ग के कार्यों से देश की प्रगति की रफ्तार तेज होगी और महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। उन्होंने बुद्ध सर्किट, हृदय एवं प्रसाद योजना के तहत यहां चल रहे सडक़ विकास एवं अन्य कार्यों और आईपीडीएस के तहत बिजली के तारों को पुराने शहरी क्षेत्र में भूमिगत कार्य लगभग पूरा होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार से बिजली की चोरी रुकने के साथ बिजली के लटकते तारों से होने वाली दुर्घटनाओं से भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि 170 किलोमीटर की सडक़ के चौडीकरण एवं निर्माण से वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के लोगों का जीवन और भी सुविधाजनक होगा। साथ ही पर्यटन और अन्य विकास कार्यों को बढ़ावा और रोजगार के अवसर भी अधिक प्राप्त होंगे। राष्ट्रपति ने कौशल विकास के तहत 3000 युवाओं को निजी कंपनियों की ओर से नियुक्ति पत्र मिलने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की और उनके भविष्य की उज्ज्वल कामना करते हुए कहा कि आने वाले वक्त में उनकी जीवन अवश्य बेहतर होगा।

बजट सत्र आज भी चढ़ सकता है हंगामे की भेट

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव हंगामे के कारण पेश नहीं हो पाया है। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर एनडीए से अलग हुई तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और वाईएसआर कांग्रेस ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया, हालांकि थोड़ी ही देर बाद दोनों दलों ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया। दोनों दलों के सांसद हंगामा करते हुए लोकसभआ स्पीकर के पास पहुंच गए, जिसकी वजह से लोकसभा को स्थगित करना पड़ा। जिसके चलते विपक्षी दलों का लाया गये अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी नही मिल पाई।

दूसरी ओर अविश्वास प्रस्ताव से बेपरवाह दिख रही सरकार ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र प्रसाद ने कहा, एक तरफ तो वह अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ वह संसद में हंगामा कर रहे हैं ताकि प्रस्ताव को चर्चा के लिए स्वीकार नहीं किया जा सके। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव समेत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। हालांकि विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर अविश्वास प्रस्ताव की राह में रोड़ा डालने का आरोप लगाया है।

केंद्र सरकार के खिलाफ पेश होने वाले पहले अविश्वास प्रस्ताव को कांग्रेस पार्टी ने समर्थन दिया है। वहीं एनडीए की सहयोगी शिव सेना ने बीजेपी को झटका देते हुए अविश्वास प्रस्ताव से दूरी बना ली है। शिव सेना ने कहा कि वह इस अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार और विपक्षी दल, दोनों में से किसी के साथ खड़़ी नहीं होगी।

PM मोदी ने की वैज्ञानिकों से अपील, कहा…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैज्ञानिकों से कहा कि वे आम लोगों के फायदे के लिए अनुसंधान करें। उन्होंने कहा कि आर एंड डी को राष्ट्र के विकास के लिए अनुसंधान के रूप में पुन: परिभाषित करने का यह श्रेष्ठ समय है।यहां 105 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की समृद्ध परंपरा रही है और खोज तथा विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी के इस्तेमाल का लंबा इतिहास रहा है।

उन्होंने वैज्ञानिक समुदाय से अपने अनुसंधान का विस्तार करने का अनुरोध किया और कहा, ” इस क्षेत्र में अग्रणी देशों के बीच अपने सही स्थान का फिर से दावा करने का यह सही समय है।मोदी ने कहा कि राष्ट्र की समृद्धि और विकास के लिए अहम प्रोद्यौगिकियों को भविष्य में लागू करने के लिए देश को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ” प्रोद्यौगिकी शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल एवं बैंकिंग सेवा की नागरिकों तक ज्यादा पहुंच हासिल करने में मदद देगी। उन्होंने कहा कि आज इस बात की जरूरत है कि अपनी वैज्ञानिक उपलब्धियों को समाज तक पहुंचाया जाए। इससे युवाओं का वैज्ञानिक मिजाज बनेगा। प्रधानमंत्री ने कहा,” हमें अपने संस्थान और प्रयोगशालाएं अपने बच्चों के लिए खोलने होंगे। मैं वैज्ञानिकों से अनुरोध करता हूं कि स्कूली बच्चों के साथ संवाद कायम करने के लिए वह कोई तंत्र विकसित करें।

युवाओं में वैज्ञानिक चिंतन विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों से ” व्यक्तिगत अनुरोध “ किया कि वह कक्षा नौंवी से बारहवी कक्षा के 100 छात्रों के साथ सालाना 100 घंटे बिताएं और उनके साथ विज्ञान और प्रोद्यौगिकी पर चर्चा करें। उन्होंने 2022 तक 100 गीगावॉट की क्षमता की स्थापित सौर ऊर्जा का लक्ष्य तय किया। मोदी ने कहा, ” बाजार में फिलहाल उपलब्ध सोलर मॉड्यूल की क्षमता करीब 17-18 फीसदी है। क्या हमारे वैज्ञानिक और किफायती सोलर मॉड्यूल विकसित करने की चुनौती स्वीकार करेंगे, जिसे समान लागत पर भारत में ही बनाया जा सके।

PM मोदी ने दिया बड़ा बयान, कहा- जितने बेटे उतनी ही बेटी पैदा करों

झुंझूनू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकृत मानसिकता के कारण बच्चियों को मारने से समाज में पैदा हुए असंतुलन को दूर करने के लिए बेटी बचाने का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरु करने का आह्वान करते हुए कहा कि जितने बेटे उतनी ही बेटी पैदा करों।

बेटी बचाओं ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हमारे देश में विकृत मानसिकता के कारण बच्चियों को मारा गया जिससे समाज में असंतुलन पैदा हो गया तथा बेटियों की कमी हो गई। उन्होंने कहा कि जितने बेटे उतनी ही बेटियां पैदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान को आंदोलन के रुप में आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक समय था कि जब बेटियों को बोझ माना जाता था लेकिन अब बेटियां अंतरिक्ष तक के कार्यक्रमों में आगे आ गई है।

हरियाणा का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि दो साल पहले बेटियों की कमी के कारण काफी असंतुलन पैदा हो गया था लेकिन अब स्थिति में काफी सुधार हो गया है। उन्होंने कहा कि बेटियों की जन्म दर में वृद्धि से लोगों में एक नया विश्वास पैदा हुआ है।

PNB घोटाले पर खुद को देश का ‘चौकीदार’ बताने वाले चुप क्यों है: राहुल

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि खुद को देश का ‘चौकीदार’ बताने वाले नरेन्द्र मोदी पीएनबी घोटाला मामले पर ‘चुप’ क्यों हैं। राहुल ने यहां पार्टी की रैली में मोदी से यह भी पूछा कि वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की एक कंपनी के टर्नओवर में अचानक कथित बढोतरी के संबंध में कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे है।उन्होंने कहा कि मोदी कर्नाटक आते हैं और भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हैं। उन्होंने देश से उन्हें (मोदी) प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं कहा था बल्कि देश का चौकीदार बनाने के लिए कहा था।

 

राहुल ने कहा कि एक तरफ उनकी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री (बीएस येदियुरप्पा) और बीजेपी सरकार के 4 अन्य पूर्व मंत्री जेल गए थे और मोदी इन लोगों के बीच बैठकर भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हैं।कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया , अमित शाह के पुत्र की कंपनी के टर्नओवर में 3 माह में जबर्दस्त बढोतरी हो जाती है और देश का चौकीदार इसकी जांच नहीं कराता है और इस पर एक शब्द भी नहीं बोलता है। बीजेपी प्रमुख ने उनके पुत्र जय शाह के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज किया था। राहुल कर्नाटक के उत्तरी हिस्सों के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यह उनकी एक पखवाड़े से कम समय में राज्य की दूसरी यात्रा है। कर्नाटक में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

नोटबंदी पर मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में देश को लाइन में (बैंकों में पंक्तियों) में खड़े होने के लिए कहा।आपने लाइन में एक भी अमीर व्यक्ति या सूट-बूट पहने हुए किसी व्यक्ति को नहीं देखा होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में सभी ‘चोरों’ ने अपने काले धन को मोदी की मदद से सफेद में बदल लिया है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल ने उनकी (मोदी) चुप्पी पर सवाल उठाये।इस घोटाला मामले में आभूषण व्यवसायी नीरव मोदी शामिल हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि नीरव मोदी 22 हजार करोड़ रुपए की चोरी में शामिल हैं और वे देश से भाग जाते है लेकिन इस देश का चौकीदार एक शब्द भी इस पर नहीं बोलता है।

देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को वित्तीय अनियमितताओं में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी और कहा था कि जनता के पैसों की लूट को सहन नहीं किया जाएगा।राहुल ने कर्नाटक से 12वीं शताब्दी के समाज सुधारक बसवेश्वर का स्मरण करते हुए कहा कि नुदीदानते नादे (जैसा कि आप प्रचार करते हैं) और प्रधानमंत्री से इस तरह के मुद्दों पर बात करने के लिए कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हर वर्ष देश में युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां देने के चुनावी वादे को पूरा करने में ‘विफल’ रहने का भी आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसी योजनाओं के बावजूद भी, घडिय़ों से लेकर शर्ट और जूतों तक आप जो कुछ भी खरीदते हो, सब कुछ मेड इन चाइना है।

भाजपा राष्ट्रहित पार्टी – मोदी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी को आजादी के बाद देश में हुए प्रमुख जनांदोलनों का अगुआ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी पार्टी ‘राष्ट्रहित’ के लिए लडऩे वाली पार्टी है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्टी मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि आजादी के बाद एक से अधिक राजनीतिक दलों के गठन की आवश्यकता महसूस की जाने लगी थी और जनसंघ इसका समर्थक था।

उन्होंने कहा आजादी के बाद कई राष्ट्रवादी आंदोलनों का नेतृत्व जनसंघ और भाजपा ने किया है और हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारी पार्टी राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रहित के लिए समर्पित तथा त्याग तपस्या वाली पार्टी है।

भाजपा को शत-प्रतिशत लोकतांत्रिक संगठन करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे अंदर और पार्टी कार्यकर्ताओं में यही लोकतांत्रिक संस्कार व्याप्त हैं, जिसकी वजह से हम सबको साथ लेकर चलने का काम करने में सफल रहे हैं।

कांग्रेस 50 साल में नहीं कर सकी हमारी सरकार ने वह काम किया – मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

राजस्थान। बिजौलिया पीजी कॉलेज खोलकर सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है। जेतपुरा बांध का 50 साल में जीर्णोद्धार नहीं हो सका था। कीर्ति बाईसा ने इस काम काम को चार साल में करवाया है। भाजपा सरकार ने चार साल में प्रदेश में इतने काम किए जो कांग्रेस 50 साल में नहीं कर सकी। यह बात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को कही।

विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी शक्तिसिंह हाड़ा के समर्थन में हुई सभा में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विकास के और काम कराए जाएंगे। लेकिन इसके लिए अपना विधायक होना चाहिए। आपको पार्टी के हाथ मजबूत करने होंगे तभी विकास के काम हो सकेंगे।

उन्होंने बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने और उससे होने वाले विकास की चर्चा भी की। वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश में भाजपा चाहती है कि शांति और किसी भी जाति का झगड़ा न हो लेकिन कांग्रेस सोचती है कि उसे वोट कैसे मिलेंगे इसके लिए वे जोड़ तोड़ कर परिवार में घुसने की कोशिश करते हैं।

गहलोत ने भाजपा पर उठाया ये सवाल, कहा…

राजस्थान। बाड़मेर में रिफाइनरी के कार्य शुभारंभ समारोह के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र और राज्य सरकार पर पलटवार किया है। गहलोत ने सवाल उठाया है कि जिस प्रोजेक्ट का शिलान्यास चार साल पहले हो चुका है, उसका काम अब इतने दिन बाद शुरू क्यो हो रहा है? सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा 4 साल पहले जिस प्रोजेक्ट का शिलान्यास कराया जा चुका है, प्रधानमंत्री ने आज दोबारा उसका शिलान्यास किया है। भाजपा सरकार कांग्रेस की योजनाओं को दोबारा फीता काटकर सुर्खियां बंटोरने का काम कर रही है।

गहलोत ने पीएम मोदी के भाषण पर पलटवार करते हुए सवाल किया है कि मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को भी रिफाइनरी का काम शुरू कराने में 4 साल क्यों लग गए। उन्होनें कहा कि हमारी सरकार में रिफाइनरी का काम शुरू कराने का खाका लगभग तैयार हो ही चुका था, मगर तब तक हमारी सरकार नहीं रह पाई ऐसे में जब भाजपा सरकार सत्ता में आई तो उन्होनें भी इस कार्य योजना को अधर में लटकाए रखा।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि रिफाइनरी का काम देरी से शुरू कराने से प्रदेश को वित्तीय नुकसान के साथ और भी कई चीजों में नुकसान हुआ है। उन्होनें कहा कि इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में देरी के कारण प्रदेश के कई युवा रोजगार पाने से वंचित रह गए वहीं उन्होनें बताया कि यदि इसका कार्य शुभारंभ समय पर शुरू कर दिया जाता तो प्रदेश में कई अन्य लघु उद्योग विकसित हो सकते थे।

बाड़मेर: रिफाइनरी का शुभारंभ कर PM मोदी, कहा

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान रिफाइनरी के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। बाड़मेर के पचपदरा में बनने वाली इस रिफाइनरी की कुल लागत 43129 करोड़ रुपये है जिसके बन जाने के बाद राजस्थान को हर साल 34 हजार करोड़ का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। राजस्थान में बनने वाली यह ऑयल रिफाइनरी देश की सबसे आधुनिक ऑयल रिफाइनरी होगी, जिससे 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।

राजस्थान रिफाइनरी में काम की शुरुआत करने के बाद पीएम ने यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान के तमाम नेताओं को याद करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। इस दौरान पीएम ने जसवंत सिंह, भैरोसिंह शेखावत समेत शीर्ष राजनेताओं का जिक्र किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं कि वह जल्द स्वस्थ हों जिससे उनके अनुभव का लाभ हम सब को मिल सके।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ योजनाओं के पत्थर जड़ देने से काम पूरा नहीं होता है, काम पूरा कराने के लिए काम शुरू कराना भी जरूरी होता है और आज वह काम शुरू हुआ है। रिफाइनरी के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मैं जब राजस्थान में संगठन के काम से या पड़ोसी राज्य का सीएम रहते हुए आता था तो मुझे यहां के लोगों से सुनने को मिलता था कि कांग्रेस और अकाल का जुड़वा रिश्ता है। इस दौरान लोग मुझसे कहते थे कि जहां कांग्रेस होती है, वहां अकाल होता हैं।

मोदी ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा- गुमराह करती रही जनता को

बाड़मेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सरकारों पर योजनाओं के पत्थर रखकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार वायदें पूरे करती है तथा यह रिफाइनरी भी 2022 तक तैयार होकर यहां की तकदीर और तस्वीर बदल देगी।

 

मोदी ने आज पचपदरा में जनसभा में संतों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस का काम पत्थर जड़कर जनता को गुमराह करने वाला तथा चुनावों में गरीबी हटाओं के नारे देने का रहा लेकिन हम गरीब का सशक्तिकरण करना चाहते हैं। यही वजह रही कि हमने वन रैंक, वन पैंशन का वायदा पूरा किया तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना लागू की जिसमें आज 72 हजार करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं।

रिफाइनरी की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि आज से कार्य आरंभ हो जाएगा तथा यहां से नई ऊर्जा मिलेगी जो देश के हर कौने कौने तक पहुंचेगी। यह भी पता चलेगा कि योजनाएं पत्थर रखने से नहीं बल्कि उन्हें पूरा करने तथा उसका लाभ गरीबों तक पहुंचाने वाली सरकार भी होती है।