राहुल गांधी हिंदू संस्कृति को बदनाम कर रहे हैं : अमित शाह

भोपाल। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। कहा- राहुल गांधी हिंदू संस्कृति और धर्म को बदनाम कर रहे है ऐसे में अमित शाह ने कहा कि उन्हें इसके लिए देश से माफी मांगना चाहिए। शाह ने यहां भेल दशहरा मैदान में पार्टी की मध्यप्रदेश स्तरीय विस्तारित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने हिंदू धर्म और सनातन परंपरा को बदनाम करने और भारत को नीचा दिखाने का कार्य किया है। इसके लिए गांधी को देश से माफी मांग लेनी चाहिए। शाह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने बार-बार हिंदू आतंकवाद का हल्ला मचाया। फर्जी केस में लोगों को फंसा कर उसे हिंदू आतंकवाद का नाम दे दिया।

हैदराबाद की कोर्ट ने ऐसे ही एक फर्जी मामले में फंसाए गए लोगों को बेकसूर पाते हुए मुक्त कर दिया। शाह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को संवैधानिक संस्थाओं पर भी विश्वास नहीं है। वे ऐसी संस्थाओं को भी बदनाम करने की नीयत से उन पर हमले कर रहे हैं। लेकिन वे अभी तक अपने मंतव्य में सफल नहीं हो पाए हैं। बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस के ऐसे मंसूबों को सफल होने भी नहीं देंगे। शाह ने कहा कि कांग्रेस इस वर्ष के अंत में इस राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी विजय हासिल नहीं कर पाएगी। यह चुनाव ‘उद्योगपति, राजे महाराजे’ और बीजेपी के किसान और आम व्यक्ति के बीच होगा।

आरक्षण को लेकर अमित शाह ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…

नई दिल्ली। एक तरफ एससी/एसटी के भारत बंद को लेकर पूरे देश में बबाल मचा हुआ है। वहीं दूसरी और विपक्षी पार्टियों ने अभी केन्द्र की बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा हुआ है। विपक्षी पार्टियों के आरोपों और एससी/एसटी से जुड़ेे लोगों को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि वह नात तो देश में से आरक्षण हटाएगी और ना ही किसी को हटाने देगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने ओडिशा दौरे के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सभा के दौरान उन्होंने कहा कि संविधान में बी आर अंबेडकर द्वारा तय आरक्षण की नीति को कोई बदलने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता है।

उन्होंने एससी- एसटी( अत्याचार निवारण) अधिनियम को कथित रूप से कमजोर करने के खिलाफ आयोजित भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में करीब एक दर्जन लोगों की मौत के लिए कांग्रेस और विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘बंद का आह्वान क्यों किया गया जब प्रधानमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया था कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ सरकार पुनर्विचार याचिका दायर करेगी।

बंद के दौरान दस लोग मारे गए। कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल इन दस लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया में भाजपा के आरक्षण वापस लेने संबंधी‘भ्रामक प्रचार अभियान’ चलाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि भाजपा आरक्षण वापस नहीं लेने जा रही और न ही वह किसी को ऐसा करने की इजाजत देगी।

अमित शाह ने सिद्धारमैया सरकार पर साधा निशाना, कहा…

इंटरनेट डेस्क। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार पर आरोप लगाया कि वे हिंदुओं को बांटने की कोशिश कर रही है और देश में सबसे भ्रष्ट सरकारों में शामिल है। कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा पर आए शाह ने कहा कि लिंगायतों और वीरशैव भलगायतों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा देने का राज्य सरकार का कदम हिंदुओं को बांटने की कोशिश है। शाह ने यहां पत्रकारों से कहा कि कर्नाटक में( विधानसभा) चुनावों से ठीक पहले लिंगायतों और वीरशैवों के लिए अल्पसंख्यक दर्जे की घोषणा कर उन्होंने लिंगायतों और वीरशैवों, लिंगायतों एवं अन्य समुदायों को बांटने की कोशिश की है। इस कदम के वक्त पर सवाल उठाते हुए उन्होंने सिद्दारमैया सरकार से पूछा, आप 5 वर्ष से क्या कर रहे थे?

उन्होंने कहा कि 2013 में जब आपकी अपनी( यूपीए) सरकार केंद्र की सत्ता में थी तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया था। उस समय सिद्दारमैया चुप क्यों थे? यह हिंदुओं को बांटने की कोशिश है। शाह ने कहा कि यह वीरशैव एवं लिंगायत समुदायों की बेहतरी के लिए उठाया गया कदम नहीं है बल्कि बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनने से रोकने की साजिश है। येदियुरप्पा को लिंगायत समुदाय का कद्दावर नेता माना जाता है। उन्होंने कहा कि लिंगायत समुदाय इसे समझता है और मुझे यकीन है कि कर्नाटक के लोग बैलेट के जरिए इसका जवाब देंगे। कर्नाटक कैबिनेट ने हाल में केंद्र सरकार से सिफारिश की है कि लिंगायतों एवं वीरशैव लिंगायतों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाए।

 

राज्य सरकार के इस कदम को बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। शाह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मठों और मंदिरों को भी सरकारी नियंत्रण में लाने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के विरोध की वजह से उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मैंने 5-6 बार कर्नाटक की यात्रा की है और लोगों से मिलने के बाद मैं कर्नाटक की भावनाएं समझ सका। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों का मानना है कि वह( सिद्दारमैया) ‘ अहिंद’ नेता नहीं बल्कि‘ अहिंदू’ ( हिंदू विरोधी) नेता हैं।’कन्नड़ भाषा में‘ अहिंद’ शब्द का इस्तेमाल अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों और दलितों के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस ने सिद्दारमैया को नहीं रोका तो पार्टी को चुनावों में गंभीर परिणाम का सामना करना पड़ सकता है।

शाह ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष हिंदुओं, मुस्लिमों, सिखों और ईसाइयों को एकजुट करने की बातें करते हैं जबकि दूसरी तरफ कर्नाटक में उनके अपने मुख्यमंत्री हिंदुओं को बांटने की बातें कर रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मैंने किसी राजनीतिक पार्टी के भीतर इतने बड़े मतभेद नहीं देखे हैं।
इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया( पीएफआई) और इसकी राजनीतिक शाखा एसडीपीआई( सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) पर हिंदुओं एवं भाजपा- आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल होने के आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि उनके खिलाफ केस वापस लेकर राज्य सरकार वोट बैंक की घटिया राजनीति कर रही है।शाह ने कहा कि एक तरफ केरल सरकार ने केंद्र सरकार से पीएफआई पर पााबंदी लगाने की सिफारिश की है, लेकिन सिद्दारमैया को पीएफआई में कुछ गलत नहीं दिखता। कर्नाटक एवं भारत की सुरक्षा के लिए तुष्टिकरण की यह नीति सबसे बड़ा खतरा है।भाजपा अध्यक्ष ने कहा, कर्नाटक के लोगों को समझ आ चुका है कि यह सबसे भ्रष्ट सरकार है। हाल में उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश ने कहा था कि यदि देश में भ्रष्टाचार को लेकर कोई प्रतिस्पर्धा हो तो सिद्दारमैया सरकार को नंबर वन का अवॉर्ड मिलेगा।

PNB घोटाले पर खुद को देश का ‘चौकीदार’ बताने वाले चुप क्यों है: राहुल

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि खुद को देश का ‘चौकीदार’ बताने वाले नरेन्द्र मोदी पीएनबी घोटाला मामले पर ‘चुप’ क्यों हैं। राहुल ने यहां पार्टी की रैली में मोदी से यह भी पूछा कि वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की एक कंपनी के टर्नओवर में अचानक कथित बढोतरी के संबंध में कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे है।उन्होंने कहा कि मोदी कर्नाटक आते हैं और भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हैं। उन्होंने देश से उन्हें (मोदी) प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं कहा था बल्कि देश का चौकीदार बनाने के लिए कहा था।

 

राहुल ने कहा कि एक तरफ उनकी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री (बीएस येदियुरप्पा) और बीजेपी सरकार के 4 अन्य पूर्व मंत्री जेल गए थे और मोदी इन लोगों के बीच बैठकर भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हैं।कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया , अमित शाह के पुत्र की कंपनी के टर्नओवर में 3 माह में जबर्दस्त बढोतरी हो जाती है और देश का चौकीदार इसकी जांच नहीं कराता है और इस पर एक शब्द भी नहीं बोलता है। बीजेपी प्रमुख ने उनके पुत्र जय शाह के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज किया था। राहुल कर्नाटक के उत्तरी हिस्सों के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यह उनकी एक पखवाड़े से कम समय में राज्य की दूसरी यात्रा है। कर्नाटक में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

नोटबंदी पर मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में देश को लाइन में (बैंकों में पंक्तियों) में खड़े होने के लिए कहा।आपने लाइन में एक भी अमीर व्यक्ति या सूट-बूट पहने हुए किसी व्यक्ति को नहीं देखा होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में सभी ‘चोरों’ ने अपने काले धन को मोदी की मदद से सफेद में बदल लिया है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल ने उनकी (मोदी) चुप्पी पर सवाल उठाये।इस घोटाला मामले में आभूषण व्यवसायी नीरव मोदी शामिल हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि नीरव मोदी 22 हजार करोड़ रुपए की चोरी में शामिल हैं और वे देश से भाग जाते है लेकिन इस देश का चौकीदार एक शब्द भी इस पर नहीं बोलता है।

देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को वित्तीय अनियमितताओं में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी और कहा था कि जनता के पैसों की लूट को सहन नहीं किया जाएगा।राहुल ने कर्नाटक से 12वीं शताब्दी के समाज सुधारक बसवेश्वर का स्मरण करते हुए कहा कि नुदीदानते नादे (जैसा कि आप प्रचार करते हैं) और प्रधानमंत्री से इस तरह के मुद्दों पर बात करने के लिए कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हर वर्ष देश में युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां देने के चुनावी वादे को पूरा करने में ‘विफल’ रहने का भी आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसी योजनाओं के बावजूद भी, घडिय़ों से लेकर शर्ट और जूतों तक आप जो कुछ भी खरीदते हो, सब कुछ मेड इन चाइना है।

राजस्थान: डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, इन मांगो पर बनी सहमति

जयपुर। राज्य में पिछले कई दिनों से चल रही सेवारत डॉक्टरों की हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गई। हडताली डॉक्टरों और राज्य सरकार की बीच 9 घंटे की वार्ता के बाद सेवारत चिकित्सकों की सभी मांगो को मानने के बाद चौधरी का सीकर ट्रांसफर कर दिया गया।

आपको बता दें कि मंगलावर को राज्य सरकार और सेवारत डॉक्टरों के बीच देर रात वार्ता किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची।

इसके बाद बुधवार फिर वार्ता का दौर शुरु हुआ और देर शाम सेवारत डॉक्टरों की सभी मांगो को मान लिया गया। वार्ता के बाद भाजपा अध्यक्ष ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि चिकित्सकों पर दर्ज सभी मामलों को वापस लिया जाएगा।

%d bloggers like this: