इंटरनेट डेस्क। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार पर आरोप लगाया कि वे हिंदुओं को बांटने की कोशिश कर रही है और देश में सबसे भ्रष्ट सरकारों में शामिल है। कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा पर आए शाह ने कहा कि लिंगायतों और वीरशैव भलगायतों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा देने का राज्य सरकार का कदम हिंदुओं को बांटने की कोशिश है। शाह ने यहां पत्रकारों से कहा कि कर्नाटक में( विधानसभा) चुनावों से ठीक पहले लिंगायतों और वीरशैवों के लिए अल्पसंख्यक दर्जे की घोषणा कर उन्होंने लिंगायतों और वीरशैवों, लिंगायतों एवं अन्य समुदायों को बांटने की कोशिश की है। इस कदम के वक्त पर सवाल उठाते हुए उन्होंने सिद्दारमैया सरकार से पूछा, आप 5 वर्ष से क्या कर रहे थे?

उन्होंने कहा कि 2013 में जब आपकी अपनी( यूपीए) सरकार केंद्र की सत्ता में थी तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया था। उस समय सिद्दारमैया चुप क्यों थे? यह हिंदुओं को बांटने की कोशिश है। शाह ने कहा कि यह वीरशैव एवं लिंगायत समुदायों की बेहतरी के लिए उठाया गया कदम नहीं है बल्कि बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनने से रोकने की साजिश है। येदियुरप्पा को लिंगायत समुदाय का कद्दावर नेता माना जाता है। उन्होंने कहा कि लिंगायत समुदाय इसे समझता है और मुझे यकीन है कि कर्नाटक के लोग बैलेट के जरिए इसका जवाब देंगे। कर्नाटक कैबिनेट ने हाल में केंद्र सरकार से सिफारिश की है कि लिंगायतों एवं वीरशैव लिंगायतों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाए।

राज्य सरकार के इस कदम को बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। शाह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मठों और मंदिरों को भी सरकारी नियंत्रण में लाने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के विरोध की वजह से उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मैंने 5-6 बार कर्नाटक की यात्रा की है और लोगों से मिलने के बाद मैं कर्नाटक की भावनाएं समझ सका। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों का मानना है कि वह( सिद्दारमैया) ‘ अहिंद’ नेता नहीं बल्कि‘ अहिंदू’ ( हिंदू विरोधी) नेता हैं।’कन्नड़ भाषा में‘ अहिंद’ शब्द का इस्तेमाल अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों और दलितों के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस ने सिद्दारमैया को नहीं रोका तो पार्टी को चुनावों में गंभीर परिणाम का सामना करना पड़ सकता है।

शाह ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष हिंदुओं, मुस्लिमों, सिखों और ईसाइयों को एकजुट करने की बातें करते हैं जबकि दूसरी तरफ कर्नाटक में उनके अपने मुख्यमंत्री हिंदुओं को बांटने की बातें कर रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मैंने किसी राजनीतिक पार्टी के भीतर इतने बड़े मतभेद नहीं देखे हैं।
इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया( पीएफआई) और इसकी राजनीतिक शाखा एसडीपीआई( सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) पर हिंदुओं एवं भाजपा- आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल होने के आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि उनके खिलाफ केस वापस लेकर राज्य सरकार वोट बैंक की घटिया राजनीति कर रही है।शाह ने कहा कि एक तरफ केरल सरकार ने केंद्र सरकार से पीएफआई पर पााबंदी लगाने की सिफारिश की है, लेकिन सिद्दारमैया को पीएफआई में कुछ गलत नहीं दिखता। कर्नाटक एवं भारत की सुरक्षा के लिए तुष्टिकरण की यह नीति सबसे बड़ा खतरा है।भाजपा अध्यक्ष ने कहा, कर्नाटक के लोगों को समझ आ चुका है कि यह सबसे भ्रष्ट सरकार है। हाल में उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश ने कहा था कि यदि देश में भ्रष्टाचार को लेकर कोई प्रतिस्पर्धा हो तो सिद्दारमैया सरकार को नंबर वन का अवॉर्ड मिलेगा।
Like this:
Like Loading...