

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर को समग्रता के साथ देश के सामने रखने की इच्छा जताई है. सोमवार को डॉ.आंबेडकर महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.लालजी प्रसाद निर्मल के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिला. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति से अनुसूचित जातियों, जन जातियों व पिछडों के सशक्तिकरण, मैला प्रथा के समूल खात्मे और इस पेशे में लगे लोगों के पुनर्वासन, दलित उत्पीड़न पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री द्वारा बैठक बुलाने, हरियाणा और बिहार राज्य की तरह पूरे देश में आउटसोर्सिंग या संविदा भर्तियों में आरक्षण लागू करने, प्रोन्नति में आरक्षण बिल यथाशीघ्र पारित करने, अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग गठित किये जाने समेत पूरे देश में केन्द्र सरकार के कार्यालयों में बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर की तस्वीर की अनिवार्यता पर चर्चा की और उन्हें ज्ञापन सौंपा.
प्रतिनिधि मंडल ने यूपी के सरकारी कार्यालयों में डॉ.आंबेडकर का फोटो लगाए जाने के यूपी सरकार के निर्णय से राष्ट्रपति को अवगत कराया. इस निर्णय को राष्ट्रपति ने यूपी सरकार का एक अच्छा कदम बताते हुए कहा कि वे इसे पूरे देश
में लागू कराने के लिए काम करेंगे.
राष्ट्रपति ने कहा कि बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर समस्त मानवता के उद्धारक थे, उन्हें मात्र दलितों के मसीहा या संविधान निर्माता तक ही सीमित नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर ने सभी महिलाओं को समान अधिकार, समान वेतन, प्रसूति अवकाश, हिंदू कोड बिल, काम के घंटों को निश्चित करना, साप्ताहिक अवकाश की अनिवार्यता, न्यूनतम वेतन, श्रमिकों और अन्य लोगों का बीमा, रोजगार कार्यालय, भविष्य निधि, ट्रेड यूनियन, मंहगाई भत्ता, मजदूर विकास कोष, स्किल्ड डेवलपमेंट और टेक्निकल ट्रेनिंग, भारत के आधुनिकीकरण और संयत्रीकरण के प्रणेता, ऊर्जा और सिंचाई के साधन के रूप में भाखडा, दामोदर, सोन, हीराकुंड जैसे बडे बांधो की संकल्पना और उसका क्रियान्वन, सेन्ट्रल वॉटर कमीशन, सेन्ट्रल इलेक्ट्रिक अथॉरिटी, इलेक्ट्रिक ग्रिड, समाजवाद में राज्य की भूमिका, प्रॉब्लम ऑफ रूपी पर आधारित इंपीरियल बैंक (वर्तमान का रिजर्व बैंक), सांख्यिकीय एक्ट, वित्त आयोग की स्थापना जैसे इत्यादि अति महत्वपूर्ण कार्य किये.
राष्ट्रपति ने कहा कि बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर के इन कार्यों का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए.
प्रतिनिधि मंडल में डॉ.आंबेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.लालजी प्रसाद निर्मल समेत बीना मौर्या, अमरनाथ प्रजापति, जयशंकर सहाय, बीरेन्द्र विक्रम सुमन शामिल थे.
जयपुर। राजस्थान में हाल ही में दो लोकसभा तथा एक विधानसभा उपचुनाव में हार के कारण सदमे में आयी भाजपा को आज उत्तर पूर्व में मिली जीत के कारण निराशा से निकलने का मौका मिला।उत्तर पूर्व में भाजपा की जीत के रूझान आने के बाद भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में एकत्र होने लगे तथा पटाखे छोड़कर खुशियां मनायी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी भी खुशी में शामिल हुए तथा आशा व्यक्त की कि प्रदेश में भी अगले चुनाव में भाजपा को जीत का मौका मिलेगा। अजमेर एवं अलवर में लोकसभा तथा मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद भाजपा में काफी निराशा आ गई थी।
शिलांग। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने शनिवार को विश्वास जताया कि मेघालय में अगली सरकार वह बनाएगी। इसने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य के लोग बदलाव चाहते हैं। अब तक आए परिणामों और रुझानों के मुताबिक राज्य में त्रिशंकु विधानसभा बनती नजर आ रही है। 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था।
एनपीपी के अध्यक्ष कोनार्ड संगमा ने कहा कि उनकी पार्टी समान विचारधारा वाले अन्य दलों की मदद से अगली सरकार बनाने में सफल होगी। दिवंगत नेता पीए संगमा के पुत्र कोनार्ड ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम सरकार बनाने में सफल होंगे। लोग भ्रष्ट कांग्रेस सरकार से हताश हैं और बदलाव चाहते हैं।
उपलब्ध परिणामों और रुझानों के मुताबिक कांग्रेस ने नौ सीट जीती हैं और 11 अन्य पर आगे चल रही है। एनपीपी ने 3 सीट जीती हैं तथा 16 पर आगे चल रही है। बीजेपी 2 सीटों पर आगे है। छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 6 सीट जीती हैं और 12 अन्य पर आगे हैं। बीजेपी ने असम के मंत्री हिमंत बिस्व सर्मा को छोटे दलों और निर्दलीयों से बात करने मेघालय भेजा है। कांग्रेस ने भी वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और कमलनाथ को शिलांग भेजा है। मेघालय में कांग्रेस 2003 से सत्ता में है।
जयपुर। उत्तर पूर्व राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिल रहे अनुकूल परिणामों से उत्साहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने आज कहा कि पार्टी कार्यकर्ता इस साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मिशन 180 को पूरा करेंगे।विधायक परनामी ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में जश्न के बीच संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास यात्रा और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मजबूत संगठन के बूते पर देश के बीस राज्यों में भाजपा की सरकारे हैं तथा आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 180 सीटें जीतने का मिशन और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटे जीतने का मिशन कार्यकर्ता पूरा करेंगे।
परनामी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी मिटाने का नारा दिया लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने जातियों को आपस में बांटने का काम किया जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी मिटाने और सभी जातियों को जोड़ने का काम किया है।विधानसभा चुनाव के आ रहे रूझानों के बाद पार्टी प्रदेश मुख्यालय में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता पटाखे फोड़ कर और मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे का जीत की बधाई दे रहे हैं।
शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार मुकुल संगमा अम्पति और सोंगसाक दोनों विधानसभा सीटों से जीत गए। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक 2010 से राज्य के मुख्यमंत्री पद पर आसीन संगमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार बकुल सी हजोंग को 6,000 से ज्यादा वोटों से हराकर अम्पति सीट बरकरार रखी।
वह सोंगसाक सीट पर भी जीत गए जहां उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनपीएफ (नेशनल पीपुल्स पार्टी) उम्मीदवार एन डी शिरा को 1,300 से ज्यादा वोटों से हराया। भाजपा तीसरे स्थान पर रही।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री की पत्नी दिक्कंाची डी शिरा भी महेंद्रगंज सीट से जीत गईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार प्रेमानंद कोच को 6,000 से ज्यादा वोटों से हराया। 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए गत 27 फरवरी को चुनाव हुए थे।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’प्रकल्प की ओर से आठ मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झुंझूनूं में आयोजित रैली को सफल बनाने के लिये घर घर पीले चावल बांट कर लोगों को आमंत्रित किया जायेगा।
प्रकल्प की प्रदेश प्रमुख मीना आसोपा की अध्यक्षता में आज यहां संपन्न हुयी बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में प्रस्तावित रैली में प्रकल्प के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आग्रह किया व प्रत्येक जिले में पेंटिंग प्रतियोगिता, वाहन रैली, खेल-कूद प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का सन्देश देने वाले कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।
प्रकल्प के सह-प्रमुख आशीष गुप्ता ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिये चार मार्च को सीकर एवं झुन्झूनूं में प्रदेश की बैठक एवं 7 मार्च को झुन्झुनूं में वाहन रैली निकालने के लिये पीले चावल बाँटकर लोगों को सभा में आने के लिये आमंत्रित किया जायेगा।
नई दिल्ली। बीजेपी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम के बेटे कार्ति चिदम्बरम को गिरफ्तारी को लेकर किसी प्रकार के द्वेष की राजनीति के तहत केंद्र सरकार की भूमिका होने से बुधवार को साफ इंकार किया और कहा कि इस मामले में कानून ने अपना काम किया है।
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि जो लोग इसमें विरोधी राजनीति की बात कह रहे हैं, उन्हें कानून की जांच के समक्ष पहले खुद को प्रस्तुत करना चाहिए।
यह मामला वित्त मंत्रालय के वर्ष 2007 के कार्यकाल से जुड़ा हुआ है। पात्रा ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के आरोपों से भी इनकार किया कि सरकार ‘विविध सिद्धांतों’ में शामिल रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष को कैसे विरोधी रणनीति कहा जा सकता है। आज कानून ने अपना काम किया है।