जयपुर हैरिटेज : हैरिटेज निगम और पुलिस की संयुक्त बैठक संपन्न – इन लोगों पर होगी सख्त कारवाई ,देखें यहाँ

हैरिटेज निगम और पुलिस की संयुक्त बैठक
परकोटे के बाजारों से अतिक्रमण हठाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया जायेगा
5  मार्च, जयपुर। परकोटे के बाजारों विशेषकर बरामदों एवं अन्य क्षेत्रें से अतिक्रमण हठाने के लिए नगर निगम जयपुर हैरिटेज और पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया जायेगा। आयुक्त लोकबंधु एवं पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) पारिस देशमुख की संयुक्त अध्यक्षता मे गुरूवार को हैरिटेज मुख्यालय में आयोजित बैठक मे यह निर्णय लिया गया। अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि बरामदों एवं बरामदों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए एक बार समझाइश की जाये और समझाइश के बाद भी जो लोग अतिक्रमण नही हटाते है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान को निरन्तर रूप से चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये है।
आयुक्त लोकबंधु ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि स्मार्ट सिटी की ओर से शहर मे लगाये जा रहे कैमरों का स्थान तय करने से पूर्व कार्य योजना को पुलिस अधिकारियों के साथ साझा कर पुलिस की सुविधानुसार कैमरों के स्थान तय करें।
बैठक मे परकोटा क्षेत्र की एक सड़क को पूरी तरह पार्किंग फ्री बनाने के मुद्दे पर आयुक्त लोकबंधु एवं उपायुक्त पुलिस पारिस देशमुख ने निर्देश दिये है कि नगर निगम और पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से ऎसे मार्ग का सर्वे करवायें जिसे पार्किंग फ्री किया जा सके।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा- 
अवैध डेयरियों/अतिक्रमण आदि पर कार्यवाही करने के मामले में पुलिस की ओर से यह वि6वास दिलाया गया है कि निगम द्वारा डिमांंड किये जाने पर तत्काल आमद उपलब्ध करवा दी जायेगी।
जगह-जगह अव्यवस्थित रूप से लगने वाले हॉट बजारों को सुव्यवस्थित ढंग से लगवाया जाये।
परकोटा क्षेत्र में घरों के बाहर लंबे समय से खडे़ वाहन जिनके कारण मार्ग अवरूद्ध होता है एवं आमजन को परेशानी होती है। ऎसे वाहन मालिकों को नोटिस देने एवं नोटिस की समय सीमा समाप्त होने पर कार्यवाही की जायेगी।
नये पार्किंग स्थल जल्दी चिन्हित किये जायेंगे। पार्किंग के नये टेंडरों मे इलेक्ट्रोनिक पेड स्लिप की व्यवस्था की जाये ताकि वाहन की पार्किंग का समय निर्धारित हो सके।  पार्किंग स्थल पर कार्यरत ठेकाकर्मियों का पुलिस वेरिफिके6ान करवाया जाये।
मीट की दुकानों एवं रेस्टोरेंटो के बाहर संचालक के माध्यम से सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाये।
 दुर्घटना संभावित चौराहों/स्थानों को चिन्हित कर वहां स्पीड ब्रेकर और डार्क क्षेत्रें में लाईट की व्यवस्था करवाई जाये।
कोविड गाइड लाइन्स जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का सख्ती से पालन करवाये तथा उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाये।
इस दौरान नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त मुकुट बिहारी जांगिड, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित गुप्ता सहित निगम और पुलिस के
आलाधिकारी मौजूद रहे।

नगर निगम चुनाव नामांकन आज से  – यह दस्तावेज हैं अनिवार्य ध्यान से देखें –

• कोरोना संक्रमित या लक्षण होने पर प्रस्तावक के जरिए भरा जा सकता है नामांकन पत्र।
• अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक के साथ एक अन्य व्यक्ति को ही रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में  प्रवेश की दी जाएगी अनुमति।
• नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क लगाना होगा अनिवार्य।
• आवेदक आरओ या एआरओ कक्ष में जाने से पूर्व स्वयं को सेनेटाइज करके ही प्रवेश करें। 
• आवेदन के समय भीड़ होने पर आरओ या एआरओ कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठकर करें अपनी बारी का इंतजार। 
******************
जयपुर, 14  अक्टूबर। प्रदेश के 6 नवगठित नगर निगमों (जयपुर हैरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण) के 560 वाडोर्ं के लिए 14 अक्टूबर को लोकसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इस बार कोरोना महामारी के चलते सभी प्रोटोकॉल की पालना करनी जरूरी होगी।
चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए नांमाकन के दौरान कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। मास्क के बिना रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नामांकन के दौरान आगंतुक रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में रखे सेनेटाइजर से सेनेटाइज होकर ही प्रवेश करें। इस दौरान आवेदन आपस में दो गज की दूरी जरूर बनाए रखें।
  आवेदक आयोग की वेबसाइट से भी नाम निर्देशन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होेंने बताया कि किस वार्ड के निर्देशन पत्र कहां लिए जाएंगे, इसकी सूचना रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी लोक सूचना में अंकित होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान आवेदक किसी भी प्रकार की बाइक रैली, वाहन रैली या जनसमूह को एकत्रित करना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि नियमों के उल्लंघन होने पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
 मेहरा ने बताया कि सदस्य पद के लिए इन सभी नगर निगमों के लिए 14 अक्टूबर को लोक सूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 19 अक्टूबर (दोपहर 3 बजे तक) होगी। अवकाश होने के कारण 18 अक्टूबर को नामांकन नहीं किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अक्टूबर को करवाई जाएगी। उम्मीदवार अपना नाम 22 अक्टूबर तक वापस ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को करवाया जाएगा। जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर का मतदान 29 अक्टूबर को व जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में मतदान 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा। मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि सभी निगमों के मिलाकर कुल 35 लाख 97 हजार 873 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, इनमें 18 लाख 76 हजार 195 पुरुष, 17 लाख 21 हजार 637 महिला व 41 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं। सर्वाधिक मतदाता जयपुर की जयपुर ग्रेटर निगम में हैं, जहां 12 लाख 28 हजार 754 मतदाता (6 लाख 45 हजार 160 पुरुष, 5 लाख 83 हजार 581 महिला व 13 अन्य) हैं। इसी तरह जयपुर हैरिटेज में 9 लाख 32 हजार 807 मतदाता हैं, जिनमें से 4 लाख 91 हजार 581 पुरुष, 4 लाख 41 हजार 211 महिला और 15 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं।
नाम निर्देशन पत्रों के साथ लगाने होंगे ये दस्तावेज
 मेहरा ने बताया कि नामांकन के दौरान नाम निर्देशन पत्रों के साथ कुछ दस्तावेज लगाने अनिवार्य होंगे। उन्होंने बताया कि सबसे पहले प्रार्थी की उम्र संवीक्षा तिथि को 21 वर्ष पूर्ण होनी जरूरी है। आवेदक प्ररूप-3 की सभी प्रविष्टियांं जरूर भरें, कोई भी कॉलम रिक्त नहीं हो। उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र में दोषसिद्धी एवं विचाराधीन आपराधिक मुकदमों संबंधी सूचना, संतानों की सूचना और घर में कार्यशील स्वच्छ शौचालय तथा खुले में शौच नहीं जाने के संबंध में जानकारी देना जरूरी होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी संबंधित जाति का राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी लगाएं।
आयुक्त ने बताया कि नामांकन पत्र के साथ 50 रुपए के नॉन न्यायिक स्टाम्प पेपर पर उपाबन्ध-प्रथम शपथ पत्र देना होगा। उन्होंने बताया कि यह उपाबन्ध अभ्यर्थी की योग्यता या अयोग्यता निर्धारण के लिए नहीं है, किन्तु इसे प्रस्तुत नहीं करने या मीमो के बाद भी किसी रिक्त कॉलम की पूर्ति नहीं करने पर नाम निर्देशन पत्र अस्वीकार करने योग्य होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सांख्यिकी सूचना का फॉर्म लिया जाना आवश्यक है, किन्तु इसे प्रस्तुत नहीं करने अथवा रिक्त रखे जाने की स्थिति में नाम निर्देशन पत्र अस्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम के सदस्य के लिए 6000 और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग 3000 रूपये अमानत राशि जमा करानी होगी।
उन्होंने बताया कि यदि अभ्यर्थी पर संबंधित नगरीय निकाय के शोध्यों की राशि 2 वर्ष से अधिक समय से बकाया हो और उस राशि की वसूली के लिए कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई हो, तो उसे उक्त राशि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने से पूर्व जमा कराने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। शेष अभ्यर्थियों के लिए नो-ड्यूज प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक नहीं है।

 हेरिटेज कन्जर्वेशन एंड प्रोटेक्शन बॉयलॉज-2020 लागू – अब अनुमति के बाद ही होगा निर्माण

जयपुर चारदीवारी क्षेत्र के लिए नए बिल्डिंग बायलॉज लागु
परकोटे में अनुमति के बाद हो सकेगा कार्य
हेरिटेज कन्जर्वेशन एंड प्रोटेक्शन बॉयलॉज-2020 का बजट में नोटिफिकेशन जारी 
 जयपुर। वर्ल्ड हेरिटेज सिटी के चारदीवारी क्षेत्र की हेरिटेज इमारतों व हवेलियों को बचाने के लिए नए बिल्डिंग बायलॉज लागू  कर दिए है। सरकार ने नगर निगम जयपुर हैरिटेज (वॉल्ड सिटी) हैरिटेज कन्जर्वेशन एंड प्रोटेक्शन बॉयलॉज-2020 का बजट नोटिफिकेशन कर दिया है। परकोटे में अब नए निर्माण की अनुमति मिल सकेगी।
नए निर्माण या पुनर्निर्माण की अनुमति तकनीकी कमेटी दे सकेगी। हालांकि फसाड पर अस्थाई होर्डिंग, साइन बोर्ड नहीं लगाया जा सकेगा। हवेलियों के चौक में कोई निर्माण नहीं हो सकेगा। पेटिंग, पारम्परिक कला, नक्काशी आदि को नहीं बदला जा सकेगा। नए बिल्डिंग बायलाज  के अनुसार परकोटे में नॉन कमर्शियल जोन से बनी निजी हवेलियों में कर्म सीरियल गतिविधियां संचालित करने की अनुमति दी जा सकती है हालांकि यह अनुमति भुतल और प्रथल तल पर भी दी जा सकेगी इसके लिए हेरिटेज स्वरूप को बरकरार रखना पडेगा। नए बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार हवेलियों व इमारतों को इन श्रेणियों में बांटा गया है।
पहली श्रेणी में नेशनल  लेवल और स्टेट लेवल की हेरिटेज इमारते शामिल की गई है। इनमें किसी तरह के बदलाव पर पूर्ण पाबंदी रहेगी इन्हें सिर्फ संरक्षित रखा जाएगा दूसरी श्रेणी में चारदीवारी क्षेत्र की कलात्मक हवेलियां शामिल है। इनमें तकनीकी कमेटी की अनुमति के बाद छोटे-मोटे निर्माण की अनुमति मिलेगी, हालांकि यह अनुमति इमारत के अंदर की ही मिलेगी।
इमारत के बाहर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा इनमें पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां (गेस्ट हाउस, होटल, क्राफ्ट सेंटर आदि) संचालित हो सकेगी अभी तक इन हवेलियों का केवल आवासीय उपयोग ही किया जा सकता था वहीं तीसरी श्रेणी में पुरानी हवेलियां आदि को शामिल किया गया है इसके बाहर प्रसाड वर्क गाइड लाइन के अनुसार ही होगा अंदर बदलाव की अनुमति दी जा सकेगी
मुख्य बाजार में ये होगा
मुख्य बाजार व मुख्य सड़क में 15 मीटर जी प्लस 3 गलियों में 12 मीटर जी प्लस 2 तक ही निर्माण रहेगा बेसमेंट की अनुमति नहीं होगी हालांकि सार्वजनिक पार्किंग में बेसमेंट में छूट रहेगी
यूडी टैक्स में भी मिलेगी छूट
हैरिटेज हवेलियों का संरक्षण करने वाले मालिकों को यूडी टैक्स आदि में भी छूट दी जाएगी। इन हवेलियों को पर्यटन संबंधी इन्फास्ट्रक्चर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। अगर हवेली को संरक्षित रखते है और संरक्षित रखने के लिए शपथ पत्र देते है तो उन्हें छूट लाभ मिलेगा।

डॉ.आंबेडकर समस्त मानवता के उद्धारकः राष्ट्रपति कोविंद

डॉ.आंबेडकर के कार्यों का किया जाये प्रचार-प्रसारः राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर को समग्रता के साथ देश के सामने रखने की इच्छा जताई है. सोमवार को डॉ.आंबेडकर महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.लालजी प्रसाद निर्मल के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिला. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति से अनुसूचित जातियों, जन जातियों व पिछडों के सशक्तिकरण, मैला प्रथा के समूल खात्मे और इस पेशे में लगे लोगों के पुनर्वासन, दलित उत्पीड़न पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री द्वारा बैठक बुलाने, हरियाणा और बिहार राज्य की तरह पूरे देश में आउटसोर्सिंग या संविदा भर्तियों में आरक्षण लागू करने, प्रोन्नति में आरक्षण बिल यथाशीघ्र पारित करने, अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग गठित किये जाने समेत पूरे देश में केन्द्र सरकार के कार्यालयों में बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर की तस्वीर की अनिवार्यता पर चर्चा की और उन्हें ज्ञापन सौंपा.
प्रतिनिधि मंडल ने यूपी के सरकारी कार्यालयों में डॉ.आंबेडकर का फोटो लगाए जाने के यूपी सरकार के निर्णय से राष्ट्रपति को अवगत कराया. इस निर्णय को राष्ट्रपति ने यूपी सरकार का एक अच्छा कदम बताते हुए कहा कि वे इसे पूरे देश

में लागू कराने के लिए काम करेंगे.
राष्ट्रपति ने कहा कि बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर समस्त मानवता के उद्धारक थे, उन्हें मात्र दलितों के मसीहा या संविधान निर्माता तक ही सीमित नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर ने सभी महिलाओं को समान अधिकार, समान वेतन, प्रसूति अवकाश, हिंदू कोड बिल, काम के घंटों को निश्चित करना, साप्ताहिक अवकाश की अनिवार्यता, न्यूनतम वेतन, श्रमिकों और अन्य लोगों का बीमा, रोजगार कार्यालय, भविष्य निधि, ट्रेड यूनियन, मंहगाई भत्ता, मजदूर विकास कोष, स्किल्ड डेवलपमेंट और टेक्निकल ट्रेनिंग, भारत के आधुनिकीकरण और संयत्रीकरण के प्रणेता, ऊर्जा और सिंचाई के साधन के रूप में भाखडा, दामोदर, सोन, हीराकुंड जैसे बडे बांधो की संकल्पना और उसका क्रियान्वन, सेन्ट्रल वॉटर कमीशन, सेन्ट्रल इलेक्ट्रिक अथॉरिटी, इलेक्ट्रिक ग्रिड, समाजवाद में राज्य की भूमिका, प्रॉब्लम ऑफ रूपी पर आधारित इंपीरियल बैंक (वर्तमान का रिजर्व बैंक), सांख्यिकीय एक्ट, वित्त आयोग की स्थापना जैसे इत्यादि अति महत्वपूर्ण कार्य किये.
राष्ट्रपति ने कहा कि बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर के इन कार्यों का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए.
प्रतिनिधि मंडल में डॉ.आंबेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.लालजी प्रसाद निर्मल समेत बीना मौर्या, अमरनाथ प्रजापति, जयशंकर सहाय, बीरेन्द्र विक्रम सुमन शामिल थे.

राजस्थान में BJP को निराशा से निकलने का मिला मौका

जयपुर। राजस्थान में हाल ही में दो लोकसभा तथा एक विधानसभा उपचुनाव में हार के कारण सदमे में आयी भाजपा को आज उत्तर पूर्व में मिली जीत के कारण निराशा से निकलने का मौका मिला।उत्तर पूर्व में भाजपा की जीत के रूझान आने के बाद भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में एकत्र होने लगे तथा पटाखे छोड़कर खुशियां मनायी।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी भी खुशी में शामिल हुए तथा आशा व्यक्त की कि प्रदेश में भी अगले चुनाव में भाजपा को जीत का मौका मिलेगा। अजमेर एवं अलवर में लोकसभा तथा मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद भाजपा में काफी निराशा आ गई थी।

मेघालय में अन्य की मदद से NPP बनाएगी सरकार: कोनार्ड

शिलांग। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने शनिवार को विश्वास जताया कि मेघालय में अगली सरकार वह बनाएगी। इसने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य के लोग बदलाव चाहते हैं। अब तक आए परिणामों और रुझानों के मुताबिक राज्य में त्रिशंकु विधानसभा बनती नजर आ रही है। 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था।

एनपीपी के अध्यक्ष कोनार्ड संगमा ने कहा कि उनकी पार्टी समान विचारधारा वाले अन्य दलों की मदद से अगली सरकार बनाने में सफल होगी। दिवंगत नेता पीए संगमा के पुत्र कोनार्ड ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम सरकार बनाने में सफल होंगे। लोग भ्रष्ट कांग्रेस सरकार से हताश हैं और बदलाव चाहते हैं।

उपलब्ध परिणामों और रुझानों के मुताबिक कांग्रेस ने नौ सीट जीती हैं और 11 अन्य पर आगे चल रही है। एनपीपी ने 3 सीट जीती हैं तथा 16 पर आगे चल रही है। बीजेपी 2 सीटों पर आगे है। छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 6 सीट जीती हैं और 12 अन्य पर आगे हैं। बीजेपी ने असम के मंत्री हिमंत बिस्व सर्मा को छोटे दलों और निर्दलीयों से बात करने मेघालय भेजा है। कांग्रेस ने भी वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और कमलनाथ को शिलांग भेजा है। मेघालय में कांग्रेस 2003 से सत्ता में है।

राजस्थान में जीत के मिशन 180 को पूरा करेंगे: परनामी

जयपुर। उत्तर पूर्व राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिल रहे अनुकूल परिणामों से उत्साहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने आज कहा कि पार्टी कार्यकर्ता इस साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मिशन 180 को पूरा करेंगे।विधायक परनामी ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में जश्न के बीच संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास यात्रा और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मजबूत संगठन के बूते पर देश के बीस राज्यों में भाजपा की सरकारे हैं तथा आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ेगी।

 

उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 180 सीटें जीतने का मिशन और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटे जीतने का मिशन कार्यकर्ता पूरा करेंगे।

परनामी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी मिटाने का नारा दिया लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने जातियों को आपस में बांटने का काम किया जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी मिटाने और सभी जातियों को जोड़ने का काम किया है।विधानसभा चुनाव के आ रहे रूझानों के बाद पार्टी प्रदेश मुख्यालय में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता पटाखे फोड़ कर और मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे का जीत की बधाई दे रहे हैं।

मेघालय के CM मुकुल संगमा दोनों विधानसभा सीटों से जीते

शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार मुकुल संगमा अम्पति और सोंगसाक दोनों विधानसभा सीटों से जीत गए। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक 2010 से राज्य के मुख्यमंत्री पद पर आसीन संगमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार बकुल सी हजोंग को 6,000 से ज्यादा वोटों से हराकर अम्पति सीट बरकरार रखी।

वह सोंगसाक सीट पर भी जीत गए जहां उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनपीएफ (नेशनल पीपुल्स पार्टी) उम्मीदवार एन डी शिरा को 1,300 से ज्यादा वोटों से हराया। भाजपा तीसरे स्थान पर रही।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री की पत्नी दिक्कंाची डी शिरा भी महेंद्रगंज सीट से जीत गईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार प्रेमानंद कोच को 6,000 से ज्यादा वोटों से हराया। 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए गत 27 फरवरी को चुनाव हुए थे।

मरुधरा में होगी मोदी की रैली, पीले चावल बांट कर लोगों को किया आमंत्रित

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’प्रकल्प की ओर से आठ मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झुंझूनूं में आयोजित रैली को सफल बनाने के लिये घर घर पीले चावल बांट कर लोगों को आमंत्रित किया जायेगा।

प्रकल्प की प्रदेश प्रमुख मीना आसोपा की अध्यक्षता में आज यहां संपन्न हुयी बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में प्रस्तावित रैली में प्रकल्प के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आग्रह किया व प्रत्येक जिले में पेंटिंग प्रतियोगिता, वाहन रैली, खेल-कूद प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का सन्देश देने वाले कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।

 

प्रकल्प के सह-प्रमुख आशीष गुप्ता ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिये चार मार्च को सीकर एवं झुन्झूनूं में प्रदेश की बैठक एवं 7 मार्च को झुन्झुनूं में वाहन रैली निकालने के लिये पीले चावल बाँटकर लोगों को सभा में आने के लिये आमंत्रित किया जायेगा।

कार्ति की गिरफ्तारी कानून के तहत : BJP

नई दिल्ली। बीजेपी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम के बेटे कार्ति चिदम्बरम को गिरफ्तारी को लेकर किसी प्रकार के द्वेष की राजनीति के तहत केंद्र सरकार की भूमिका होने से बुधवार को साफ इंकार किया और कहा कि इस मामले में कानून ने अपना काम किया है।

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि जो लोग इसमें विरोधी राजनीति की बात कह रहे हैं, उन्हें कानून की जांच के समक्ष पहले खुद को प्रस्तुत करना चाहिए।

यह मामला वित्त मंत्रालय के वर्ष 2007 के कार्यकाल से जुड़ा हुआ है। पात्रा ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के आरोपों से भी इनकार किया कि सरकार ‘विविध सिद्धांतों’ में शामिल रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष को कैसे विरोधी रणनीति कहा जा सकता है। आज कानून ने अपना काम किया है।

%d bloggers like this: