जयपुर। अपनी मांगो को लेकर गिरफ्तार किए गए किसानो पर राजस्थान सरकार ने यू-टर्न लेते किसान नेता अमराराम समेत सभी किसान नेताओं को रिहा कर दिया। आपको बता दें कि अपनी मांगो को लेकर किसानों में रोष व्याप्त था। सूत्रों के अनुसार जिसके चलते किसान विधानसभा का घेराव करने के लिए जयपुर कूच कर रहे थे।
इस के लिए किसान रींगस में महापड़ाब डाले हुए हैं। लेकिन उससे पहले पुलिस ने किसान नेता आमराराम समेत 160 किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद किसान नेताओं की रिहाई समेत तमाम मांगों को लेकर सैकड़ों किसानों ने उग्र विरोध शुरू कर दिया था। इसके बाद राज्य के गृममंत्री गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा के दौरान सभी किसान नेताओं की रिहाई की घोषणा कर दी।
जेल से छूटने के बाद अमराराम ने चक्का जाम की घोषणा तो वापस ले ली। लेकिन इसके साथ ही उन्होने सरकार को भी किसान विरोधी बताते हुए जमकर कोसा। अमराराम ने कहा कि सरकार बिल्कुल सामंतशाही तरीके से काम कर रही है।