जयपुर। देश में होने वाले आम चुनाव से पहले चार राज्यों में विधानसभा का चुनाव का सेमीफाइनल होना है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है। जहां पूरे देश में कांग्रेस लगातार अपनी जमीन खोती जा रही है। तो वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को काफी उम्मींद है।
जिसे देखते हुए पार्टी ने राज्य में चुनाव को लेकर खासी तैयारियां शुरु कर दी हैं। जानकारी के अनुसार पार्टी जल्द ही पीसीसी और एआईसीसी पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ ब्लॉक लेवल के पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार राजस्थान में पार्टी जातिगत समीकरण बिठाने के लिए हाईकमान प्रदेश में दो कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति कर सकता है।
आपको बता जिसे लेकर पीसीसी अध्यक्ष और अविनाश पांडे इसे लेकर हाईकमान से मंथन कर रहें है। आपको बता दें कि किरोड़ी मीणा के भाजपा में जाने के कारण काग्रेस जातिगत समीकरण पर ध्यान दे रहीं है। इसके अलावा कांग्रेस ब्राह्मण मताताओं की रिझाने के लिए ब्राह्मण नेता पर विचार कर सकती है। आपको बता दें कि भाजपा के घनश्याम तिवाडी की पार्टी से अनदेखी के चलते ब्राह्मण मतदाता पार्टी खासा नाराज हैं। और कांग्रेस उन्हे अपनी ओऱ रिझाने में कोई कमी नहीं छोड चाहती।