‘मन की बात’ के 40 वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा……….

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दहेज और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान करते हुए रविवार को कहा कि जन आंदोलन से बड़े-बड़े बदलाव संभव है। मोदी ने आकाशवाणी पर अपने कार्यक्रम कि सामाजिक कुप्रथाओं और कुरीतियों के खिलाफ सदियों से व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर लगातार प्रयास होते रहे हैं।

बिहार में बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ 13 हजार से अधिक किलोमीटर की विश्व की सबसे लम्बी मानव-श्रृंखला बनाने की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे राज्य ने इन बुराईयों से लडऩे का संकल्प लिया है। समाज के सभी लोगों तक विकास का लाभ मिले पहुंचाने के लिए इन कुरीतियों से मुक्त होना जरुरी है।

उन्होंने कहा, आइए हम सब मिलकर ऐसी कुरीतियों को समाज से खत्म करने की प्रतिज्ञा लें और एक नए, सशक्त एवं समर्थ भारत का निर्माण करें। मैं बिहार की जनता, वहां के मुख्यमंत्री, वहाँ के प्रशासन और मानव- श्रृंखला में शामिल हर व्यक्ति की सराहना करता हूँ कि उन्होंने समाज कल्याण की दिशा में इतनी विशेष एवं व्यापक पहल की है।