कोई भी गरीब व् वंचित बच्चा शिक्षा से महरूम नहीं होगा – हेमलता कांसोटिया

Hemlata Konsotia, a pioneer in the social sector, today gave directions to her team regarding the admission of children from poor and disadvantaged sections through RTE in Kishanpol Assembly {Heritage Jaipur} 

जयपुर | सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी नाम हेमलता कांसोटिया ने आज किशनपोल विधानसभा { हेरिटेज जयपुर } में  गरीब व् वंचित वर्ग के बच्चों को   राइट  टू एजुकेशन के माध्यम से प्रवेश दिलाने के सम्बन्ध में अपनी टीम को दिशा – निर्देश दियें |

हेमलता जी ने बताया की आज जयपुर शहर { हेरिटेज } में दलित – मुस्लीम व् वंचित वर्ग के गरीब तबके के लोग अधिक निवास करते है जिनका मुख्यकार्य मजदूरी होता है वह जानकारी व् उचित मार्गदर्शन के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते  जिसके वह हक्कदार है में { हेमलता } लम्बे समय से दिल्ली व् राजस्थान में दलित समाज व् वाल्मकि समाज के सफाई कर्मचारियों { सीवरेज वर्कर } को लेकर लम्बे समय से काम कर रही हूँ जिसके चलते आज दिल्ली में कोई भी व्यक्ति सीवरेज में नहीं उतरता है आज सारी प्रक्रिया मशीनी हो चुकी है और जिन लोगो की सीवरेज में सफाई के दौरान दम घुटने से मौत हुई है उनको  न्याय दिलाने के लियें कानूनी व् सामाजिक रूप से लड़ाई लड़ रही हूँ |

RTE – राइट टू एजुकेशन  एक्ट 

राजस्थान में हमारा संगठन लीड्स के माध्यम से प्रत्येक वार्ड के स्तर पर जागरूकता व् हेल्प कैंप लगाने जा रहा  है जिसके माध्यम से सही रूप से rte  के माध्यम से प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ने का हमारा प्रयास है आज जयपुर टीम के सभी सदस्यों को  पारदर्शिता  संस्था दिल्ली के राजीव कुमार  द्वारा आज शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2010 के तहत सेक्शन 12 प्रथम सी के दौरान होने वाले कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश कराने हेतु सभी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। तथा जरुरी दस्तावेज के बारे में जानकारी दी गई है । बच्चों के स्कूल में प्रवेश के दौरान आ रही समस्याओं को वालिंटियर ने राजीव जी के समक्ष प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी बाल अधिकार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया |

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: