राजस्थान: उपचुनाव प्रत्याशी के लिए नांमाकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू –
जयपुर। राजस्थान की अजमेर और अलवर लोकसभा सीट तथा मांडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए 29 जनवरी को होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही नांमाकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई। राज्य निर्वाचन प्रवक्ता के अनुसार माडलगढ़ से बृजराज ने नांमाकन दाखिल किया है जबकि शेष दोनों लोकसभा सीट से फिलहाल नांमाकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है। प्रदेश में तीनों सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी है।
नामांकन पत्रों की जांच 11 जनवरी को होगी, अभ्यर्थियों द्वारा 15 जनवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 29 जनवरी को होगा और मतों की गणना एक फरवरी को होगी । इधर भाजपा ने फिलहाल तीनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस अलवर के लिए पूर्व सांसद डा. करण सिंह यादव को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि शेष दो सीटों पर नाम घोषित होना बाकी है। कांग्रेस संभवत आज अजमेर और माडलगढ़ सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है ।
गोरतलब है – कांग्रेस व् भाजपा के आला कमान ने संभावित प्रत्याशी को चुनाव की तैयारी के लिए पहले ही कहे चुके है और प्रत्याशी गुपचुप रूप से अपने समीकरण बेठाने में लग चुके है अब मात्र ओपचारिकता का दौर बाकी है
भाजपा सूत्रों ने भी तीनों सीटों के लिए देर रात या कल उम्मीदवार के नामों का ऐलान होने के सकेंत दिये हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली में हैं। शीघ्र ही नाम घोषित होंगे।