अशोक गहलोत ने कहा तीनो सीटो पर जीत कांग्रेस की – राजस्थान उपचुनाव

चुनाव को लेकर अशोक गहलोत ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि अजमेर और अलवर लोकसभा सीटें तथा मांडलगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में आने वाली है। कोटा में मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा कि तीनों सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव में कांग्रेस को ही जीत मिलेगी। इस बीच, तीनों सीटों के लिए एक फरवरी को होने वाली मतगणना से पहले राज्य निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

 

राज्य निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मतगणना की जानकारी प्रत्येक दौर के आधार पर विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। गौरतलब है कि यह उपचुनाव भाजपा सांसद प्रो. सांवर लाल जाट (अजमेर), सांसद चांद नाथ योगी (अलवर) और मांडलगढ़ विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के कारण हुए हैं।

राजस्थान: BJP के रामस्वरूप लांबा और कांग्रेस के रघु शर्मा के बीच होगा कड़ा मुकाबला – सूत्र

अजमेर। अजमेर संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रामस्वरूप लांबा और कांग्रेस के डॉ. रघु शर्मा के बीच ही मुकाबला होने के आसार हैं। हालांकि दोनों ही दलों ने अभी अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। भाजपा प्रदेश इकाई पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सांवर लाल जाट के पुत्र ररामस्वरूप लांबा का इकलौता नाम केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेज चुकी है, वहीं कांग्रेस में भी कमोबेश डॉ. रघु शर्मा के नाम पर सहमति बन जाने की चर्चा है।

 

अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए बुधवार से नामांकन शुरू हो गए लेकिन अब तक कांग्रेस ने प्रत्याशी को लेकर अधिकृत रूप से घोषणा नहीं की है। वहीं पूर्व मुख्य सचेतक व केकड़ी से पूर्व विधायक डॉ रघु शर्मा के नाम पर सहमति बनने की चर्चाएं बुधवार को भी बनी रही। यह भी चर्चा रही शर्मा के नजदीकी कुछ कार्यकर्ता चुनाव कार्यालय के लिए श्रीनगर रोड पर मकान तलाश रहे हैं। बताया जाता है कि एक भवन को लेकर नगर निगम से यह भी पड़ताल की गई है कि इसका यूडी टैक्स या अन्य कोई कर तो बकाया नहीं है। चुनाव कार्यालय को लेकर बाद में किसी तरह का विवाद नहीं हो, इसलिए पहले ही जांच पड़ताल की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस इस इंतजार में है कि पहले भाजपा की ओर से प्रत्याशी की घोषणा हो जाए। यह भी संकेत मिले हैं कि 5 या 6 जनवरी को घोषणा की जा सकती है। इधर प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने दिल्ली में अजमेर के प्रभारी व पार्टी महासचिव अविनाश पांडे सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से प्रत्याशी चयन को लेकर विचार विमर्श किया, लेकिन देर रात तक कोई अधिकृत घोषणा नहीं हुई।

राजस्थान: उपचुनाव कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी तैयार – ओपचारिकता बाकी

राजस्थान: उपचुनाव प्रत्याशी के लिए नांमाकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू –

जयपुर। राजस्थान की अजमेर और अलवर लोकसभा सीट तथा मांडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए 29 जनवरी को होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही नांमाकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई। राज्य निर्वाचन प्रवक्ता के अनुसार माडलगढ़ से बृजराज ने नांमाकन दाखिल किया है जबकि शेष दोनों लोकसभा सीट से फिलहाल नांमाकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है। प्रदेश में तीनों सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी है।

नामांकन पत्रों की जांच 11 जनवरी को होगी, अभ्यर्थियों द्वारा 15 जनवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 29 जनवरी को होगा और मतों की गणना एक फरवरी को होगी । इधर भाजपा ने फिलहाल तीनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस अलवर के लिए पूर्व सांसद डा. करण सिंह यादव को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि शेष दो सीटों पर नाम घोषित होना बाकी है। कांग्रेस संभवत आज अजमेर और माडलगढ़ सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है ।

गोरतलब है – कांग्रेस व् भाजपा के आला कमान ने संभावित प्रत्याशी को चुनाव की तैयारी के लिए पहले ही कहे चुके है और प्रत्याशी गुपचुप रूप से अपने समीकरण बेठाने में लग चुके है अब मात्र ओपचारिकता का दौर बाकी है 

भाजपा सूत्रों ने भी तीनों सीटों के लिए देर रात या कल उम्मीदवार के नामों का ऐलान होने के सकेंत दिये हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली में हैं। शीघ्र ही नाम घोषित होंगे।

%d bloggers like this: