चुनाव को लेकर अशोक गहलोत ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…
जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि अजमेर और अलवर लोकसभा सीटें तथा मांडलगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में आने वाली है। कोटा में मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा कि तीनों सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव में कांग्रेस को ही जीत मिलेगी। इस बीच, तीनों सीटों के लिए एक फरवरी को होने वाली मतगणना से पहले राज्य निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
राज्य निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मतगणना की जानकारी प्रत्येक दौर के आधार पर विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। गौरतलब है कि यह उपचुनाव भाजपा सांसद प्रो. सांवर लाल जाट (अजमेर), सांसद चांद नाथ योगी (अलवर) और मांडलगढ़ विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के कारण हुए हैं।