इस वर्ष आप सभी समानीय मित्रों, सहयोगी ,समाज के सभी बन्धुओं और गणमान्य लोगो द्वारा जिस तरह का प्यार , स्नेह और सम्मान मुझे और मेरे परिवार को मिला है ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है आप सभी मित्रों की शुभकामनाएं, बधाई और आशीर्वाद मुझे इस वर्ष पर्यन्त मिलता रहा |
आपके इस प्यार और सहयोग ने मेरे ह्रदय को द्रवित एवं अविभूत कर दिया ,जिसे शब्दों द्वारा बया करना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल और असंभव कार्य है में प्रभु से प्रार्थना करता हूँ मुझे आप सभी समानीय जनों का साथ व् सहयोग मिलता रहे | आप सभी के सहयोग से ही मुझे शक्ति मिलती है जिससे में समाज सेवा के लिए सदैव सकारात्मक उर्जा से परिपूर्ण रहता हूँ और समाज के लिए सदैव मजबूती से खड़ा रहा यही आपक के प्यार, सहयोग की ताकत है |
इस वर्ष जाने- अनजाने में कभी मेरे से कुछ गलती हुई हो तो में क्षमा का प्रार्थी हूँ !
ह्रदय की गहराई से आभार,शुक्रिया एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ और आशा करता हूँ कि
आप सभी मित्रों का स्नेह सहयोग,आशीर्वाद मुझे इसी प्रकार सदा- सर्वदा मिलता रहे !
हृदय से आप सभी को कोटि-कोटि धन्यवाद –
आपकी शुभकामनाएँ और आशीर्वाद मेरे लिए सदैव प्रेरणादायी हैं !
” नया जोश ……………….युवा सोच ”
पवन गोयल
{ उपाध्यक्ष – जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेठी }