193 शहरों में से 188 शहर हुए पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त

राजस्थान। पिछली बार स्वच्छ भारत मिशन की स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ने के बाद इस बार राजस्थान कामयाबी के करीब पहुंच गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजस्थान के 193 शहरों में से 188 शहर को पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं और बाकी सभी निकाय भी इसी सप्ताह के अंत तक पूरी तरह ओडीएफ यानि खुले में शौच से मुक्त होने जा रहे हैं।

स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक पवन अरोड़ा की माने, तो राजस्थान अगले पांच दिन में पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा। अब तक 99.86 फीसदी ओडीएफ का काम पूरा हो चुका है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे 19 राज्यों को पछाडकर राजस्थान आगे आ गया है. प्रदेश के अधिकतर निकायों में केंद्र की ऐजेंसी ने दौरा करने शहरों में खुले से शौच की स्थिति को बेहतर माना है।

आपको बता दें कि पिछले साल स्वच्छ राज्य और स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में राजस्थान पिछड़ गया था और मध्यप्रदेश का इंदौर शहर देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ था। इस बार राज्य सरकार की कोशिश है कि राजस्थान का जयपुर शहर देश का नंबर वन स्वच्छ शहर बने।

केजरीवाल का माफ़ी मांगने का सिलसिला लगातार जारी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मानहानि के मामलों में माफ़ी मांगने का सिलसिला लगातार ज़ारी है।इसके लिए वह अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया में उनकी सिलसिलेवार माफियों का मजाक भी बनाया जा रहा है। ताजा मामला भाजपा नेता और केन्दीय मंत्री नितिन गडकरी से माफ़ी मांगे का है। गडकरी को दिए अपने माफीनामे में केजरीवाल ने लिखा है, ‘मुझे अपने उस बयान के लिए बेहद दुःख है, मैं इस दुःख को प्रमाणित नहीं कर सकता पर जानता हूँ कि इससे आप को दुख पहुंचा है।

मैं अफसोस जाहिर करता हूं। हम इस घटना को पीछे छोड़ दें और अदालती कार्यवाही को बंद करें। हमें अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल परस्पर सम्मान की भावना के साथ देश के लोगों की सेवा के लिए करना चाहिए।बताते चलें कि गडकरी ने अपना नाम केजरीवाल द्वारा ‘भ्रष्ट राजनेताओं’ की सूची में डालने के बाद 2014 मे उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। केजरीवाल पर एक के बाद एक कई राजनेताओं ने मानहानि का मामला दर्ज किया है, जिसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी शामिल हैं।

माफ़ी मुख्यमत्री बनते जा रहे केजरीवाल

गौर तलब है कि पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने के कुछ दिनों बाद ही अब अरविंद केजरीवाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से माफी मांगी है। अपने इस कदम को सही ठहराने के लिए उन्होंने ट्वीटर हैंडल पर ‘आप एक्सप्रेस’ का एक ट्वीट रीट्वीट किया है। पार्टी का मुखपत्र कहे जाने वाले आप एक्सप्रेस ने अखबार एक आर्टिकल अपलोड किया है जिसमें लिखा है “अदालत या जनता की अदालत, केजरीवाल ने चुना दूसरा विकल्प।” पार्टी का मुखपत्र कहे जाने वाले आप एक्सप्रेस ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि केजरीवाल का यह कदम, “दो कदम पीछे जाकर दिल्ली को चार कदम आगे ले जाने की चाहत है  गौरतलब है कि बीते सप्ताह केजरीवाल ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया पर बिना साक्ष्यों के मादक पदार्थो के व्यापार में शामिल होने के आरोपों पर उनसे लिखित मांफी मांग ली थी। इस माफीनामे से नाराज आप की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान ने त्यागपत्र दे दिया था ।

उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने छात्राओं के लिए की ये घोषणा

जयपुर। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने बालिकाओं के शैक्षिक उत्थान में भागीदारी के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। उच्च शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र की स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल स्तर पर प्रथम रहने वाली छात्राओं को वे अपनी ओर से एक-एक हजार रुपए का नकद पुरस्कार देंगी। एसी 60 से अधिक स्कूलें हैं जिनमें अव्वल आने वाली छात्राओं को माहेश्वरी की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने यह घोषणा सोमवार को राजसमन्द जिला मुख्यालय पर राजनगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह में की।

उच्च शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर 29 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए। इनमें 21 छात्राएं तथा 8 छात्र हैं। समारोह में नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, समाजसेवी महेन्द्र टेलर, महेश आचार्य, पार्षद उत्तम कावडिय़ा एवं हिम्मत मेहता सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे। उच्च शिक्षा मंत्री ने राजस्थान में शैक्षिक विकास की विभिन्न योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी और कहा कि अच्छे प्रतिशत हासिल कर इनका लाभ लें तथा भविष्य संवारें।

उन्होंने बारहवीं कक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने व उच्चतम अंक प्रतिशत बरकरार रखने पर मुफ्त कॉलेज शिक्षा सुविधा, विभिन्न शैक्षिक उन्नयन एप्स का लाभ लेने, प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल रहने और आशातीत सफलता पाने के लिए पूरे मनोयोग से शिक्षा-दीक्षा पाने का आह्वान किया। जिला शिक्षा अधिकारी भरत जोशी ने बताया कि जिले में 561 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान कर लाभान्वित किया गया है।

सीएम राजे ने किया 2017-18 का बजट पेश, देखिए बजट की पूरी जानकारी

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य का 67वां बजट पेश कर दिया है। सदन में बजट पढ़ने से पहले विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज आपका (राजे) जन्मदिन है। मेरी (मेघवाल) और सदन की ओर से बधाई बजट भाषण का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने पिछले कुछ माह में राज्य को मिले पुरुस्कारों की जानकारी देते हुए किया। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से काफी विपरीत परिस्थितियों में हमें प्रदेश सम्भालने को मिला। उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा कि इस बार बजट की कॉपियों को डिजिटल फॉर्म में रखा गया है।

सड़क
—मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा की है कि राज्य में सड़कों का जाल बिछाया गया है । राजे ने जानकारी दी कि दूसरे चरण में दो हजार किमी की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
— करीब 1000 किलोमीटर के राज्य राजमार्गों के लिए काम शुरू कराया जाएगा।
केकड़ी में स्कूलों के रास्ते के लिए 17 किलोमीटर मार्ग बनाया जाएगा।
— बाप क्षेत्र में डलब लेन की घोषणा।

पेयजल

— 2039 गांवों में शुद्व पेयजल पहुंचाने की घोषणा राजे ने बजट में की।
— पेजयल योजनाओं पर सरकार छह हजार करोड़ से ज्यादा खर्च करेग—

हवाई सेवा से जुड़ेंगे यह शहर
– कोटा, अजमेर और रणथंभौर को जयपुर के साथ हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा।
बीकानेर को नई दिल्ली से और जोधपुर को आगरा से जोड़ा जाएगा।

बिजली

— 400 केवी के दो सहित कई सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।
वर्तमान में कुल 7500 करोड़ रुपए से अधिक का अनुदान आगामी वर्ष में बढ़ाया जा रहा है।
—एक लाख नए कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे

120 करोड़ रुपए होंगे खर्च

  • भरतपुर जिले के डीग, कामा सहित कई कस्बों में पीपीपी पर आरओ प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
    निजी कंपनियां अपने खर्च पर करती हैं पेयजल योजनाओं का संरक्षण।
  • इसके साथ जयपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर आदि में कार्य कराए जाएंगे।

पर्यटन

–  संरक्षण व जीर्णोद्धार के कार्य 36 करोड़ रुपए की लागत से कराए जाएंगे।
– 2017-18 में आठ संग्राहालय, अलवर, डूंगरपुर सहित संरक्षण व विकास कार्य कराए जाएंगे।
– अजमेर व जोधपुर में 2-2 स्थानों पर भी काम होंगे।
– खेतड़ी में भी काम होंगे।
– टोंक में प्राचीन दुर्लभ हस्तलिखित संग्रहों का डिजिटलाइजेशन कराया जाएगा।
– अलवर में कृष्णभक्त पेनेरोमा का निर्माण कराया जाएगा।
– नागौर, कोटा, झालावाडृ, बूंदी की दरगाहों को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया जाएगा।

वन

  • डेजर्ट नेशनल पार्क में गोडावन के संरक्षण के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • लेपर्ट से प्रभावित क्षेत्रों में लेपर्ट के संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट लेपर्ड शुरू कराया जाएगा।
  • टाइगर व लेपर्ड के लिए रणथंभौर, सरिस्का, झालाना आदि में सुरक्षा के लिए विशेष फोर्स लगाई जाएगी।
  • 60 लाख पौधे दूसरे चरण में लगाए जाएंगे। लगाने का काम हाथ में लिया जाएगा। इसके लिए 2 करोड़ रुपए का प्रावधान।
    –  बांसवाड़ा त्रिपुरा सुंदरी, बाड़मेर, जालौर, भीलवाड़ा में स्मृति वन बनाए जांएगे।

उद्योग

  • स्टार्टअप व सूक्ष्म लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • कपड़ा उद्योग में इंपोर्ट एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए दो नए सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
  • 90 लाख के ऋण पर 6 प्रतिशत ब्याज लिया जाएगा। इस ब्याज को बढ़ाकर डेढ़ करोड़ किया जाएगा।
  • जयनारायण व्यास जोधपुर व कोटा वर्द्धमान महावीर में उद्यमिता विकास केंद्र बनाए जाएंगे।
  • स्टार्टअप व सूक्ष्म लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।

किसानों के लिए

  • आगामी दो वर्षों में संभाग स्तर पर ग्राम का आयोजन किया जाएगा।
  • 2016-17 में उर्वरक उपलब्ध कराया गया। अब भी मांग के अनुसार यूरिया और डीएपी उपलब्ध कराया जाएगा।
    केंद्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से फसल ऋण के रूप में 150 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक की ओर से 10 करोड़ रुपए ऋण के प्रावधान।
  • आगामी वर्ष में पशु पालन व मत्स्य के लिए 822 कराेड़ रुपए का प्रावधान।
  • पशु चिकित्सालय खोले जाएंगे सभी ग्राम पंचायतों में।

भगवान का भी ध्यान

  • राज्य सरकार तिरुपति बालाजी और बद्रीनाथ में धर्मशाला बनवाएगी।
  • बिहारी जी, गंगा मंदिर भरतपुर, केशोरायपाटन के मंदिरों का जीर्णोद्धार होगा।
    –  20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा कराई जाएगी, जिनमें 5 हजार को हवाई यात्रा धार्मिक स्थलों की कराई जाएगी।
  • बनारस में अलवर मंदिर का जीर्णाेद्धार कराया जाएगा।

महिलाओं के लिए

  • आगामी वर्ष में पशु पालन व मत्स्य के लिए 822 कराेड़ रुपए का प्रावधान।
  • आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की बेटियों को आर्थिक सहायता।
  • बालिका शिक्षा के लिए 5000 रुपए प्रोत्साहन राशि।
  • कन्या के विवाह पर देय अनुदान राशि व प्रोत्साहन राशि को दोगुना करने की घोषणा।
  • 1000 महिला दुग्ध उत्पादन केंद्र बनाए जाएंगे।
  • कई शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन के लिए  साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी।
    इस वर्ष का नारी शक्ति पुरस्कार भी राज्य को दिया जा रहा है।
  • किशोर न्याय अधिनियम के लिए बाल गृह, जोधपुर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, हनुमानगढ़ में बनाए जाएंगे।
  • 90 प्रतिशत के अधिक पाने वाली बोर्ड की  100 छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी
%d bloggers like this: