” इन युवाओं ने किया BSP यूथ संगठन का भंडाफोड़, मायावती ने लिया संज्ञान “
पिछले कुछ दिनों से बसपा की आड़ में एक युवक ने फर्जी BSP युथ संगठन बना लिया और लोगों को बरगलाया
उक्त प्रकरण पर बसपा के युवा समर्थकों ने आक्रोश जताया और सोशल मीडिया पर लिखा व वीडियो भी लाइव किये जिनमें विकास जाटव ने कई बिंदुओं पर BSP युथ संगठन के फर्जीवाड़े को बताया, वहीं बुलंदशहर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता और बसपा समर्थक कपिल गौतम प्रेम ने वीडियो लाइव किया व टीवी डिबेट की तरह दिल्ली से पूनम अम्बेडकर , दिनेश प्रधान और नरेंद्र वरुण के साथ फर्जी संगठन BSP यूथ पर सवाल उठाए और फर्जी संगठन से बचने के लिए कहा, श्रेयत बौद्ध, विमल वरुण,टॉम क्रूज ने जमकर फर्जी संगठन पर सवाल उठाए।
इसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस नोट जारी किया जो इस प्रकार है
श्री देवाशीष जरारिया द्वारा BSP Youth के नाम से फर्जी व अनाधिकृत रूप से चलाये जा रहे संगठ

न से बी.एस.पी. के लोगों को व ख़ासतौर से युवाओं को सावधान रहने की अपील।
बी.एस.पी. द्वारा पूरे देश में श्री सुधीन्द्र भदौरिया के अतिरिक्त अन्य किसी को भी किसी भी स्तर पर पार्टी का प्रवक्ता या बी.एस.पी. समर्थक आदि के रूप में भी मीडिया में अपनी बात व पार्टी का पक्ष रखने के लिये अधिकृत नहीं।
पूरे देश में बी.एस.पी. के नाम से चलाये जा रहे official Website, Twitter Account, Facebook Account आदि बी.एस.पी. द्वारा अधिकृत नहीं है।
और यदि कोई भी इस नाम से Official Website, Twitter Account, facebook Account आदि चला रहे हैं, तो वह गलत व अनाधिकृत एवं फर्जी है : बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी।
नई दिल्ली, 23 जुलाई, 2018 : जैसाकि यह सर्वविदित है कि बी.एस.पी. अपनी हर स्तर की कमेटी में लगभग 50 प्रतिशत यूथ को रखती है। इसलिये ऐसी स्थिति में बी.एस.पी. को अलग से कोई भी बी.एस.पी. यूथ फ्रंट बनाने की जरूरत नहीं है।
लेकिन इस सम्बंध में बहुजन समाज पार्टी के कुछ वरिष्ठ लोगों ने यह बताया है कि एक व्यक्ति “श्री देवाशीष जरारिया” द्वारा BSP Youth के नाम से एक बेबसाइट चलाई जा
रही है, जिसमें की वो अपने आपको बहुजन समाज पार्टी का सदस्य बताते हुये बी.एस.पी. के लिये देशभर से यूथ को जोड़ने की बात कर रहा है और सदस्यता के लिये शुल्क वगैरह भी लिया जा रहा है तथा यह भी बताया गया है कि श्री देवाशीष जरारिया अक्सर टी.वी. चैनलों में बी.एस.पी. समर्थक की हैसियत से बात भी करते हैं।
उक्त के सम्बंध में सभी न्यूज चैनलों तथा मीडिया के लोगों को बी.एस.पी. द्वारा यह पुनः सूचित किया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी की किसी भी प्रकार की कोई भी विंग, चाहे वो बी.एस.पी. यूथ के नाम से हो या युवा मोर्चा या स्टूडेंट विंग या महिला मोर्चा आदि नहीं बनाई गई है और ना ही किसी को भी चाहे वो श्री देवाशीष जरारिया हों या कोई अन्य व्यक्ति हो, उसे ना ही इस तरह की कोई शाखा या संस्था बनाने के लिये अधिकृत किया गया है और ना ही उसे बी.एस.पी. की ओर से मीडिया में बोलने या बी.एस.पी. का पक्ष रखने के लिये अधिकृत किया गया है।
यहाँ फिर से यह स्पष्ट किया जाता है कि मीडिया चैनलों में बी.एस.पी. का पक्ष रखने के लिये सिर्फ बी.एस.पी. के वरिष्ठ नेता ‘श्री सुधीन्द्र भदौरिया’ ही अधिकृत हैं और उनके अलावा बी.एस.पी. में किसी को भी अधिकृत नहीं किया गया है।
यहाँ यह भी स्पष्ट किया जा रहा है कि बी.एस.पी. ने आजतक कोई भी बी.एस.पी. के नाम से ऑफिसियल Website, Twitter Account, Facebook Account आदि नहीं खोला है। इसलिये अगर कोई इस नाम से Official Website, Twitter Account, Facebook Account आदि चला रहा है, तो यह पूर्णतयाः गलत व अनाधिकृत एवं फर्जी है। अर्थात उनसे बी.एस.पी. का कोई भी लेना-देना नहीं है और ना ही किसी भी मामलें में उनके प्रति, बी.एस.पी. की कोई भी जवाबदेही होगी।
Like this:
Like Loading...