193 शहरों में से 188 शहर हुए पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त

राजस्थान। पिछली बार स्वच्छ भारत मिशन की स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ने के बाद इस बार राजस्थान कामयाबी के करीब पहुंच गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजस्थान के 193 शहरों में से 188 शहर को पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं और बाकी सभी निकाय भी इसी सप्ताह के अंत तक पूरी तरह ओडीएफ यानि खुले में शौच से मुक्त होने जा रहे हैं।

स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक पवन अरोड़ा की माने, तो राजस्थान अगले पांच दिन में पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा। अब तक 99.86 फीसदी ओडीएफ का काम पूरा हो चुका है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे 19 राज्यों को पछाडकर राजस्थान आगे आ गया है. प्रदेश के अधिकतर निकायों में केंद्र की ऐजेंसी ने दौरा करने शहरों में खुले से शौच की स्थिति को बेहतर माना है।

आपको बता दें कि पिछले साल स्वच्छ राज्य और स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में राजस्थान पिछड़ गया था और मध्यप्रदेश का इंदौर शहर देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ था। इस बार राज्य सरकार की कोशिश है कि राजस्थान का जयपुर शहर देश का नंबर वन स्वच्छ शहर बने।