Senior Advocate composed by Saharan Mann, State President –
जयपुर | राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर की वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजस्थान जाट महासभा
महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष रचना सहारण मान के समाज के प्रति लगाव व सामाजिक कार्यो को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बी शर्मा द्वारा राजस्थान में रचना मान को महिला एवं बाल विकास विगं की प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है , पदभार ग्रहण करने के बाद श्री मती मान ने कहा कि वे हमेशा संस्था का मान रखेगी व समाज मे फैली कुरीतियों व मजलुमो पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सदैव आवाज मुखर करेगी व देश की अखड़ंता व एकता को बनाये रखने का हर सफल प्रयास करेगी।