गजेन्द्र सिंह शेखावत बन सकते है भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष !

राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष पद से अशोक परनामी के इस्तीफे के बाद नए अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थी।

सूत्र बताते हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान में बीजेपी की कमान गजेन्द्र सिंह शेखावत को सौंपने का फैसला कर सकती है। शेखावत जोधपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 16वीं लोकसभा में भाजपा सांसद हैं और केंद्र में नवनियुक्त राज्य कृषि मंत्री हैं।

शेखावत को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की अधिकारिक घोषणा से पहले ही भाजपा के कई विधायक और नेताओं ने उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया। फेसबुक और व्हाट्सअप पर बधाई वाले मैसेज खूब वायरल हो रहे हैं।

%d bloggers like this: