उप चुनावों को प्रभावित करने के लिए किया बाड़मेर रिफाईनरी का शुभारम्भ : पायलट

जयपुर | कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलेट ने आज बाड़मेर रिफाइनरी के शुभ आरम्भ पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राजस्थान की जनता को गुमराह करने वाला कहा |  पायलेट ने कहा की भाजपा सरकार राजस्थान उपचुनावों को प्रभावित करने के किये रिफाइनरी का शुभ प्रारम्भ का कार्यक्रम इस समय रखा है ताकि चुनाव ओ, को प्रभावित कर सके  |

श्री पायलट ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार इस बात से अवगत थी कि जनवरी माह में उप चुनाव के लिए तिथियां घोषित हो सकती है इसलिए चुनावों को प्रभावित करने के लिए इस कार्यक्रम को निर्धारित किया गया था।

उन्होंने कहा कि जिस रिफाईनरी प्रोजेक्ट को लेकर गत् चार वर्षों तक भाजपा सरकार द्वेषता का परिचय देती रही उसी रिफाईनरी प्रोजेक्ट को अब प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मील का पत्थर करार दे रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि चार वर्षों तक लम्बित रखने के बावजूद एमओयू में कोई भी विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिल
रहा है जैसा कि मुख्यमंत्री दावा कर रही थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 की तुलना में अब रिफाईनरी प्रोजेक्ट की कीमत 6000 करोड़ रूपये ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा भाषण राजनीतिक था, इससे स्पष्ट

हो गया कि उप चुनावों के क्षेत्रों की जनता को प्रभावित करने के मद्देनजर प्रदेश की भाजपा सरकार ने रिफाईनरी योजना के शुभारम्भ का
बहाना बनाया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस व अकाल
को जुड़वा भाई बताया है जो भाजपा की जनता को भ्रमित करने की नीति का द्योतक है।
उन्होंने कहा कि यदि रिफाईनरी प्रोजेक्ट का चार साल पहले शुभारम्भ कर दिया जाता तो
आज प्रदेश को लाखों रोजगारों की सोगात मिलने के साथ ही बदहाली से जूझ रहे राजकोष को
भी सम्बल मिलता और विकास की परियोजनायें गति प्राप्त कर सकती थी। उन्होंने कहा कि
रिफाईनरी शुभारम्भ का यह कार्यक्रम पूरी तरह से उप चुनावों को प्रभावित करने के उद्देश्य से
रखा गया है, परन्तु देश व प्रदेश की जनता भाजपा के सभी हथकण्डों को समझती है, इसलिए
ऐसे कार्यक्रमों से जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि तीनों उप चुनावों की सीटें

कांग्रेस जीतेगी और आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस की जीत से
जनता को भाजपा की अराजकता से मुक्ति मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया बाड़मेर रिफानरी शुभारम्भ – मायने कुछ ख़ास

जयपुर | राजस्थान के  बाड़मेर जिले के पचपदरा में प्रधानमंत्री मोदी  ने आज बाड़मेर  रिफायनरी का शुभारम्भ किया| इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री व् मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व् अन्य मंत्री शामिल हुवे |

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की इस योजना से राज्य को पेट्रोल और गैस के नये आयाम प्राप्त होंगे और प्रधानमंत्री मोदी ने कोंग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुवे कहा की हमारी सरकार काम करती है  पिछली सरकार की तरह पत्थर रख के फोटो नही खिचवाती| उन्होंने ये भी कहा की कोंग्रेस सरकार सिर्फ जूठे वादे और बड़ी बड़ी बातें करती है  | कांग्रेस ने रेल बजट में 1500 से ज्यादा ऐसे कही घोषणा की जिनका जमीनी स्तर पर कोई  कोई  नामो निशान ही नही है |

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा की आयल रिफायनरी से  राज्य में कई  नये रोजगार चालू होंगे, और प्लास्टिक,पैन्ट, जैसी नई कंपनिया खुलेगी जिससे राज्य में 10,000 से भी ज्यादा लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे | मोदी जी के राजस्थान आने से वसुंधरा राजे खुश नजर आई |

कांग्रेस सरकार में सोनिया गाँधी कर चुकी थी रिफाइनरी का शिल्यान्यास – कांग्रेस सरकारमें  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने बाड़मेर  रिफायनरी योजना का शिलान्यास किया था| किन्तु उस वक़्त राजस्थान में अशोक गहलोत  की सरकार ने कुछ कारणों की वजह से योजना को आगे नही बड़ा पाई थी| और 2013 में भाजपा सरकार आते ही वसुंधरा राजे ने इस परियोजना को यह कह कर बंद कर  दिया था की इस योजना से सरकार को नुकसान है | किन्तु आज मुख्यमंत्री राजे ने प्रधानमंत्री मोदी जी से बाड़मेर रिफायनरी परियोजना का शुभ आरभ के नाम पर आज दोबारा उद्घाटन करा दिया |

यह परियोजना 43000 करोड़ की बतायी जा रही है | यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है  | इसमें 74% तेल कंपनी का और 26% राज्य सरकार का हिस्सा है |और यह योजना अनुमानित 4 साल में पूरी हो जाएगी |

कांग्रेस सरकार के वक़्त भी सरकार का 26% ही फायदा था फिर अब कैसे सरकार को ज्यादा फायदा हो रहा हे इस योजना से……..

क्या होगा राजस्थान पर असर –

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कहना है रिफानरी से राजस्थान की अर्थव्यस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा , लोगो को रोजगार की प्राप्ति होगी साथ ही राजस्थान में निवेश को बढ़ावा मिलेगा |

क्यों खास है मोदी जी का राजस्थान आना –

अब उन्हें राजस्थान में हो रहे उप चुनावो में भी अपना दम – ख़म दिखने की नोबत आ गई है इसलिए  मात्र तीन उपचुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधन करने आ रहे है जिसका कारण बाड़मेर में रिफाइनरी का उद्घाटन बताया जा रहा है अब पता नहीं रिफाइनरी का उद्घाटन कितनी बार किया जाएगा,  लेकिन मोदी जी राजस्थान केवल उपचुनाव को लेकर आ रहे | और बाड़मेर में रिफायनरी का उद्घाटन एक बड़ा राजनीतिक कारण हो सकता  है |

 

%d bloggers like this: