मालवीय नगर में जुमिओ द्वारा विकलाग ओर बुजुर्ग को राशन वितरण किया गया – रेनू घेघट

200राशन कीट और 100आईसोलेशन कीट और 50ओक्सीमीटर वितरण 

 

मालवीय नगर में जुमिओ द्वारा विकलाग ओर बुजुर्ग को राशन वितरण किया गया। इस अवसर पर  वार्ड नम्बर 113 के पार्षद मानवीय ओम् प्रकाश राणवा ने कोविड 19 की गाइड लाइन की पालना करते हुयें लोगों को जानकारी दी |

सामाजिक कार्यकर्ता रेनू घेघट ने बताया की वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों के अपनों को खोया हैं साथी ही लॉक डाउन ने उन्हें बुरी तरह से नकारात्मक रूप से प्रभावित किया हैं लॉक डाउन के चलते कई गरीब , विकलांग लोगों को बहुत बुरे हालातों का समाना करना पड़ा हैं यहाँ तक की कई गरीब परिवार के लोगों को दो वक्त का भोजन की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी इस स्थिति में हमने व्यक्तिगत सर्व करा कर जरूरतमंद लोगों को राशन किट उपलब्ध कराया हैं जुमिओ  संस्थान द्वारा |

 

इस अवसर पर युवा साथी  अनिल , रवि, उमेश ,समीर ओर सन्नी आदि ने सहयोग किया |

 

 

%d bloggers like this: