दिल्ली | भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा को बढाया गया है गौरतलब है कल उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक सबित सोम के घर ग्रेनेड से हमला हुवा है जिसमे वह बाल -बाल बचे है अब मोदी सरकार को अपने भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा को बढ़ाना पड़ा है |
अब अमित शाह को एएसएल यानी एडवांस सिक्योरिटी लिएज़निंग की अतिरिक्त सुविधा मिली है जबकि इससे पहले उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई थी ,
अब पुरे भारत में एएसएल कवर करगी – शाह को –
एएसएल की सुरक्षा के बाद बीजेपी अध्यक्ष शाह को जिस जगह का दौरा करना होगा, सबसे पहले वहां एएसएल टीम पहुंचकर सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता मुआयना करेगी और राज्यों के पुलिस प्रशासन को सुरक्षा से जुड़े सुझावों का पालन के निर्देश देगी |
समीक्षा का फेसला –
हाल ही में शाह की सुरक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा मीटिंग हुई थी जिसमें आईबी ने उन्हें उच्च खतरे वाले व्यक्तियों की श्रेणी में बताते हुए सुरक्षा में बढ़ोत्तरी की सिफारिश की जिसके मध्य नज़र यह फैसला लिया गया है अभी
अमित शाह को राउंड क्लॉक सीआरपीएफ का सुरक्षा कवच मिलता है इसके अलावा 30 कमांडों हर वक्त उन्हें अपने घेरे में लिए रहते हैं इसके अतिरिक्त उनकी सुरक्षा में राज्यों की स्थानीय पुलिस भी लगी होती है.
अभी एएसएल सुरक्षा इन्हें मिली हुई है –
राष्टपति रामनाथ कोविंद . प्रधानमंत्री मोदी , राजनाथ सिंह को एएसएल टीम कवर करती है