रोहतक | बाबा गुरमीत राम रहीम को 20 साल की कड़ी सजा | बहस के दोरान राम रहीम जज के सामने हाथ जोड़े खड़ा रहा | जज जगदीप सिंह ने 10-10 मिनिट की जिरह के बाद अपना फैसला सुना दिया | अभियोजन पक्ष ने बाबा राम रहीम को उम्र केद की मांग की थी, वही बचाव पक्ष ने कहा की बाबा ने लोगो की भलाई के लिए काम किये है तो उन्हें सजा में कुछ नरमी बरती जानी चाहिए | यौनशोषण मामले में राम रहीम को 25 अगस्त को दोषी करार दिया गया था। अभी बाबा गुरमीत राम रहीम कैदी नंबर 1997 था। बाबा को अब कैदियों वाले कपड़े पहनने होंगे। उसे जेल मैनुअल के हिसाब से काम भी करना होगा।
सजा सुनाए जाने के दौरान डेरा प्रेमियों ने सिरसा के फुल्का गांव में दो गाड़ियों में आग लगाई। इसकी सूचना भी कोर्ट को दी गई।
हरियाणा की बीजेपी सरकार क्यों है नमस्तक –
बाबा राम रहीम के हरियाणा ,पंजाब . राजस्थान में लाखो की संख्या में अनुयायी है जो बाबा के कहने पर ही विधानसभा और लोकसभा के चुनावो में बाबा द्वारा बताये गई पार्टी और प्रत्याशी को वोट करते है और बाबा के इस आशीर्वाद से पार्टी , प्रत्याशी चुनाव जीत जाता है | यही कारण है की बाबा राम रहीम के सभी पार्टिया के बड़े नेता चाहे – मुख्यमंत्री हो या सांसद बाबा के समक्ष अपनी हाजरी लगाते है वोट बैंक के लिए |
इसे हरियाणा में फेल रही धारा 144 के साथ देखा जा रहा है , मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाबा के खिलाफ फेसला आने के पूर्व अनुमान और जानकारी के बावजूद लाखो की संख्या में डेरा में अनुयायी को एकत्र होने दिया | खट्टर सरकार ने सब कुछ पता होने बावजूद हरियाणा को आग के हवाले कर दिया जिसका परिणाम 100 से अधिक लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी ,450 से अधिक लोग घायल हो गए | यह सब कुछ बीजेपी कट्टर सरकार के नाक के नीचे होता रहा ,और सरकार तमाशबीन की तरह लीपा-पोती करती रही |
आज बाबा राम रहीम के लगभग सभी बड़े नेता ओ के साथ अच्छे सम्बन्ध है जिसके चलते वर्तमान समय में कई नेताओ के साथ बाबा के फोटो वायरल हो रहे है | बाबा की गिरफ्तारी के बाद एक बात यह भी सामने आ रही है की हरियाणा की बीजेपी सरकार ने चुनाव के समय बाबा से यह डील की बीजेपी के सत्ता में आने के बाद , बाबा पर चल रहे सभी केस हटाये जायेगे , लेकिन यह आरोप कितने सही है यह अभी सामने नहीं आये है यह आरोप बाबा राम रहीम के दामाद ने लगाये थे लेकिन अब वह इस से मुकर चुके है |