गुलाबी शहर में सजेगा देश का सबसे बड़ा आईटी उत्सव

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में अठारह मार्च से देश का सबसे बड़ा आई-टी उत्सव का आयोजन किया जायेगा। राजकॉम्प इंफोसर्विसिज के निदेशक (तकनीकी) उदय शंकर ने आज नई दिल्ली में आयोजन की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि अठारह से इक्कीस मार्च तक आयोजित उत्सव में 65 लाख रुपये के हैकेथोन पुरस्कारों के अलावा 20000 से अधिक पुरस्कार जीतने के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दूरदर्शी सोच के चलते गत दो वर्षों की अभूतपूर्व सफलता के बाद सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग राजस्थान एक बार फिर से अठारह मार्च से जयपुर में राजस्थान डिजीफेस्ट-आईटी डे के तीसरे संस्करण का आयोजन करेगा, जो अपने आप में एक अनोखा और प्रतिष्ठित आईटी एवं तकनीकी कार्निवल है। यह आयोजन उन बिजनेस लीडर, इनोवेटर, इंटरप्रेन्योरस आदि को एक जगह एकत्रित होने का अवसर प्रदान करेगा, जिन्होंने अपने विचारों को नई दिशा देते हुए अपने जीवन में सफलता प्राप्त की।

राजस्थान नॉलिज कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक रविन्द्र शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर ऐसा मंच तैयार किया जायेगा जहां नवीन एवं भावी तकनीकों को एक साथ प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर सभी को आईटी क्षेत्र के विशिष्ट लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। जिन्होंने अपने आईटी कौशल के माध्यम से सफलता के नए आयामों को छुआ है। राजस्थान आईटी डे 2018 में कई ज्ञानवर्धक कार्यशालाओं के माध्यम से कई आधुनिक एवं नवीन आविष्कारों के बारे में जान सकेंगे। राजस्थान डिजीफेस्ट और आईटी डे इन चार दिनों में कई इवेंट्स की मेजबानी करेगा जो तकनीकी के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान होगा।

उन्होंने बताया कि डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग राजस्थान द्वारा पांच किलोमीटर लम्बी टैक-रश रन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लोग राजस्थान को भारत में डिजिटल क्षेत्र में विशिष्ट स्थान बनाने के संयुक्त उद्देश्य से भाग लेंगे। राजकॉम्प से संबंध आरआईएसएल के तकनीकी ग्रुप महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान आई.टी. दिवस एवं आईटी कार्निवल में प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा विचार विमर्श के कई सत्र होंगे, जिसमें आईटी के क्षेत्र में नवीनतम नवाचारों का प्रदर्शन होगा, उभरते स्टार्टअप और शिक्षार्थियों के लिए कार्यशालाएं होंगी और नवीनतम नागरिक-केंद्रित परियोजनाओं का अनावरण किया जायेगा।

बिग बी के उपचार को लेकर CM राजे ने दिए आदेश कहा कि…

जयपुर। राज्य के जोधपुर शहर में फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग के दौरान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद तुरंत उनके उपचार के लिए मुंबई से टीम आई। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज निर्देश दिया कि फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के उपचार का ध्यान रखा जाये।

इसके अलावा मुख्यमंत्री राजे ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश एवं कांचीपुरम के प्रवास पर हैं। उन्होंने टेलीफोन पर जोधपुर जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि बच्चन की देखभाल और उपचार का पूरा ध्यान रखा जाये। बच्चन की जोधपुर में फिल्म शूभटग के दौरान कल देर रात तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद उनका उपचार किया जा रहा है।

युद्ध हो या अकाल हो, झुंझुनूं झुकना नहीं, लड़ना जानता है: मोदी

झूंझूंनू। मौका महिला दिवस का इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री राजस्थान के शेखावाटी के झूंझूंनू जिले में पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत की। पीएम मोदी ने इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि “ये वीरो की भूमि है। इस जिले ने साबित कर दिया है कि युद्ध हो या अकाल हो, झुंझुनूं झुकना नहीं, लड़ना जानता है।

 

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने झूंझूनू के लिंगानुपात को लेकर जिले की जमकर तारीफ की। आपको बता दें कि 2011 में जहां झूंझूंनू में 1000 बेटों पर 837 बेटिंया थी। तो वहीं अब 1000 बेटों पर 955 बेटियां है। इस मौके पर राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बॉलीवुड़ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी मौजूद रहीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगो को संबोधित करते हुए पीए मोदी ने कहां कि ”सामाजिक बुराइयों के चलते हमने अपनी ही बेटियों की बलि चढ़ाना तय कर लिया। कई दशकों तक बेटियों को नकारते रहे, आज 4 से 5 पीढ़ियां जमा हुई हैं। कई सालों में जो घाटा हुआ, उसे पूरा करने में समय तो लगेगा, लेकिन तय कर लें कि बेटा और बेटियां बराबर पढ़ेंगी। जितने बेटे पैदा होंगे, उतनी ही बेटियां पैदा हों। पीएम ने महिलाओं के महत्व को समझाते हुए लोगो से कहा कि “जन्म से ही बच्चे को मां का दूध पीने को मिले तो आगे उसकी कई बीमारियां दूर हो जाती हैं।” पीएम ने कहा कि अगर हम मां की रखवाली करेंगे तो उसके दूध से बच्चों में कुपोषण दूर हो जाएगा।

मुख्यमंत्री राजे ने सैन समाज को दी सौगातें

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आपसी दूरियों को पाटकर सबको जोडऩे के काम को समाज में सबसे महत्वपूर्ण कार्य बताया है। मुख्यमंत्री राजे आज यहां मानसरोवर में आयोजित नाई जागृति महासम्मेलन एवं आभार रैली में सैन समाज के लोगों को सम्बोंधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सैन समाज एक ऐसा सरल समाज है जो सभी कौम को साथ लेकर चलता है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने सैन समाज की उन्नति के लिए केश कला बोर्ड के गठन जैसे कई काम किए ताकि समाज के लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि सैन समाज स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आजीविका चलाता आ रहा है। प्रदेश के केश कलाकारों को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से इस बार राज्य बजट में हेयर ड्रेसर की दुकान के लिए दो लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण दिये जाने की घोषणा की गई है वहीं वर्ष 1980-81 और उसके बाद स्वरोजगार के लिए दिए गए बकाया ऋण भी दो लाख रुपये की राशि तक माफ किए गए हैं।

राजे ने कहा कि समाज के हर वर्ग से जुड़ा होने के कारण सैन समाज सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि सैन समाज के आराध्य देव श्री सेन महाराज की शिक्षा और सैन समाज के गौरव को फैलाने के लिए सरकार ने श्री सेन महाराज का पैनोरमा बनाने का काम भी हाथ में लिया है। पैनोरमा का कार्य अगले महीने शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेशभर से आए सैन समाज के लोगों ने राज्य बजट में उनके लिए की गई घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।

BJP के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद भानुकुमार शास्त्री का हुआ निधन

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद भानुकुमार शास्त्री का आज यहां निधन हो गया। 93 वर्षीय शास्त्री पिछले कुछ समय से बीमार थे और यहां अस्पताल में भर्ती थे जहां आज सुबह चार बजे उनका निधन हो गया। उनके परिवार में दो पुत्र एक पुत्री हैं। उनका अंतिम संस्कार आज किया गया। भारतीय जनसंघ की स्थापना से लेकर जनता पार्टी और फिर भाजपा की यात्रा के एक कर्मठ योद्वा शास्त्री संघ के साधारण स्वयं सेवक से लेकर मुख्य शिक्षक, कार्यवाह, नगर कार्यवाह बाद में पार्षद, नगर परिषद, उपसभापति, विधायक, सांसद, निगम बोर्ड के अध्यक्ष एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 1975 में आपातकाल के संघर्ष के समय वे जनसंघ के प्रदेशाध्यक्ष थे।

1977 में जनता पार्टी के गठन के समय जयपुर के जनसंघ प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विलय की घोषणा करनी थी। तब भैरोसिंह शेखावत ने शास्त्री से कहा कि तुम जनसंघ का झण्डा उतार लो। शेखावत के दो-तीन बार कहने पर भी शास्त्री यह कार्य नहीं कर सके तो शेखावत उन्हें कार्यालय की छत पर ले गए और शास्त्री का हाथ थामकर अपने हाथ से जनसंघ का झण्डा उतारकर जनता पार्टी का झण्डा फहराया।

विधायक कल्याण सिंह के निधन के बाद सदन की कार्रवाही एक दिन के लिए स्थगित….

जयपुर। भाजपा विधायक कल्याण सिंह चौहान के निधन के बाद आज राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही एक दिन के लिये स्थगित कर दी गई। चौहान पिछले ढाई वर्ष से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उनके सम्मान में सदन में दो मिनट का मौन रखा गया उसके बाद सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिये स्थगित कर दी गई। चौहान नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक थे और उन्होंने कांग्रेस नेता सी पी जोशी को एक वोट से हराया था।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नाथद्वारा विधायक कल्याण सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि चौहान एक सजग जनप्रतिनिधि थे। उन्होंने हमेशा गरीबों पिछड़ों सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिये आवाज उठाई। उनका निधन हम सभी के लिये अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने नाथद्वारा विधायक कल्याण भसह चौहान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चौहान का निधन पार्टी के लिये एक क्षति है। पिछले वर्ष अलवर से भाजपा सांसद महंत चांदनाथ, अजमेर से भाजपा सांसद सांवरलाल जाट और मांडलगढ़ से विधायक कीर्ति कुमारी का बीमारी के चलते निधन हो गया था।

Source: Google 

विधानसभा सोमवार तक स्थगित, जानिए वजह!

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सदन नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के सट्टे में तीन करोड रूपये का विडियों के मुद्दे को लेकर सदन में हुये जोरदार हंगामें और शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिये स्थगित कर दिया। मेघवाल ने इस मुद्दे को लेकर पहले सदन की कार्यवाही आधे घंटे, दूसरी बार शून्य काल तक स्थगित कर दी थी। शून्य काल के बाद विधाई कार्यो की कार्यवाही शुरू करते ही सदन में पुन: शोर-शराबा और हंगामा होने लगा। लगभग पांच मिनट तक चले हंगामे के बाद मेघवाल ने सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह तक के लिये स्थगित कर दी। शून्य काल के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड और गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने आसन से मांग की कि इस प्रकरण की जांच करायी जाये।

दोनों ने कहा कि इस विडियों की सत्यता की जांच के लिये नेता प्रतिपक्ष द्वारा चुनावी नतीजों के लिये तीन करोड रूपये लगाने के विडियों की फोरेंसिक जांच भी करायी जाये। दोनों नेताओं ने कहा कि यह विडियों 26 जनवरी 2018 का ही है जिसमें नेता प्रतिपक्ष दो लोकसभा ओर एक विधानसभा की सीट पर तीन करोड़ रूपये का सट्टा लगा रहे है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को स्वयं इसकी जांच कराने के लिये पहल करनी चाहिये थी। इसी बीच डूडी बार-बार खडे होकर इस विडियों को गलत बताते रहे लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा। दोंनों पक्षों की ओर से हो रहे हंगामें के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह तक स्थगित कर दी गयी।

मरुस्थलीय इलाके में जल क्षेत्र पुनर्गठन परियोजना के लिए एनबीडी इतने करोड़ डॉलर का ऋण

नई दिल्ली। भारत ने न्यू डेवलपमेंट बैक (एनडीबी) के साथ राजस्थान के मरुस्थलीय इलाके में जल क्षेत्र पुनर्गठन परियोजना के लिए 100 करोड़ डॉलर के ऋण का करार किया है। वित्त मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस संबंध में मंगलवार को करार पर हस्ताक्षर किये गये थे।

 

345 अरब डॉलर की इस परियोजना के लिए पहले चरण के ऋण के वास्ते कारर किया गया है। इसके तहत वर्ष 1958-63 के दौरान निर्मित 678 किलोमीटर लंबे इंदिरा गांधी नहर में रिसाव रोकने, जल संरक्षण और जलापूर्ति क्षमता बढ़ाने के लिए यह परियोजना शुरू की जा रही है।

 


परियोजना छह वर्ष में पूरी की जानी है। राजस्थान सरकार राजस्थान जल संसाधन विभाग के जरिये इसका क्रियान्वयन करेगी। इस संबंध में हुये करार पर भारत सरकार की ओर से आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव गोविंद मोहन, राजस्थान जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल और एनडीबी की ओर से परियोजना फाइनेंसिंग के महानिदेशक शाओहुआ वु ने हस्ताक्षर किये हैं।

%d bloggers like this: