बाल-अधिकारों को शिक्षा से जोड़ना समय की ज़रूरत – हेमलता कांसोटिया

जयपुर – बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम –

बाल अधिकारों के पोस्टर का विमोचन –

जयपुर | बाल दिवस के अवसर पर बाल -श्रम मुक्त जयपुर कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा भारत और लेबर एजुकेशन एंड डेवेलपमेंट सोसाइटी के द्वारा बाल अधिकारों को लेकर ” संगोष्ठी व् बाल रंग ” कार्यक्रम आयोजित किया गया |

कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य बाल-अधिकर को शिक्षा से जोड़ना  , समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े स्कूल से बाहर के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है ताकि उनका बचपन बाल -श्रम , सड़क , यौन -शोषण , ख़रीद-फ़रोख आदि में खत्म करना था।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग से सीमा जोशी ने बच्चों को बाल -दिवस की शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्हें चाईल्ड लाईन के बारे में  बच्चो को अवगत कराया ।

बाल कल्याण बोर्ड व किशोर न्याय बोर्ड के प्रतिनिधियों ने बच्चों की सुरक्षा के बारे में बताया और बच्चों की सुरक्षा के विषय में चिंता ज़ाहिर करते हुए बात की ,

चाईल्ड राईट वॉच –

बसंत हरियाणा ने खेलने के अधिकार को संवैधानिक अधिकार बताते हुए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पार्क मुहैया कराने की बात की । राजस्थान नागरिक मंच से आये अनिल गोस्वामी जी ने संविधान के शिक्षा के मौलिक आधिकार पर बात करते हुए बताया की हर बच्चे को स्कूल देना सरकार की जिम्मेदारी है । समाजिक कार्यकर्ता कविता जी , मनीष जी , हेमलता जी , मोहनलाल पारीक जी और अनन्या  ने बाल -श्रम मुक्त जयपुर पर अपनी बात रखी और आने वाले समय में बच्चों को शिक्षा के अधिकार से जोड़ने की शपथ ली । इसके अलावा बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गयें ,बच्चों द्वारा बनायी गई लघु फिल्म ‘ मेरी कहानी मेरी जुबानी’ भी दिखायी गई । यह फिल्म शिक्षा से वंचित बच्चों पर आधारित थी ।

उत्तर कोरिया ने लगाई परमाणु परीक्षण पर रोक, ट्रंप ने कही ये बड़ी बात

सोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा की है कि प्योंगयांग अब परमाणु या अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण नहीं करेगा और इसके साथ ही वह अपनी परमाणु परीक्षण साइट बंद कर देगा उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच नए सिरे से परमाणु वार्ता होने की घोषणा के बाद यह ऐलान किया गया है।

हालांकि, उत्तर कोरिया की तरफ से की गई इस घोषणा में उसके परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर इच्छुक होने का कोई स्पष्ट संकेत नहीं है। उत्तर कोरिया के इस कदम को कोरियाई प्रयाद्वीप में काफी महत्वपूर्ण कदम के तौर पर देखा जाएगा. खास बात यह है कि किम जोंग उन का यह फैसला एक सप्ताह से भी कम समय में आया है

उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु बल को लेकर आश्वासन जाहिर किया है, जिसके कथित थर्मोन्यूक्लियर वारहेड का जमीन के नीचे और तीन अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का हवा में परीक्षण करने के बाद किम जोंग – उन ने इसके नवंबर में पूरा होने की घोषणा की थी। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि किम मजबूत स्थिति में है और उसके वार्ता के दौरान अपने परमाणु हथियारों में कटौती करने पर राजी होने की संभावना कम है।

दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि किम अपनी टूटी अर्थव्यवस्था को कड़े प्रतिबंधों से बचाने का प्रयास कर रहा है। इस घोषणा के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विट करते हुए कहा, यह उत्तर कोरिया और पूरे विश्व के लिए एक अच्छी खबर है और एक बड़ी प्रगति है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह किम के साथ होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर उत्साहित हैं। उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी का कहना है कि देश यह कदम अपने राष्ट्रीय फोक्स को बदलने और अर्थव्यवस्था में सुधार करने के लिए उठाया है। वहीं किम और ट्रंप के बीच बैठक मई या जून में होने की संभावना है।

सांसदों का वेतन 4 गुना बढ़ा, संसद की कार्यवाही की अवधि घट गयी : वरुण गांधी

जयपुर। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि सांसदों के वेतन में पिछले छह साल में चार गुना इजाफा हुआ है जबकि पहले की तुलना में संसद की कार्यवाही की अवधि घट गयी है। जयपुर में एक निजी कालेज में एक कार्यक्रम में वरुण ने सवाल किया कि क्या कोई आदमी अपने मन से अपनी तनख्वाह बढ़ा सकता है या खुद ही इसे तय कर सकता है, अगर नहीं तो सांसद और विधायक अपनी तनख्वाह कैसे तय कर सकते हैं ? उन्होंने कहा कि सांसदों की तनख्वाह पिछले छह साल में चार गुना तक बढ़ी है।

वरुण ने महिला आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि नेताओं की पत्नियों, बेटियों, बहनों को संसद में लाने की बजाय सामान्य महिलाओं, चिकित्सकों, गरीब महिलाओं, अध्यापकों और वकीलों को आगे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

%d bloggers like this: