शत्रुघ्न सिन्हा ने चुनावी मुद्दों को लेकर पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला

पटना। पटना साहिब से भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात चुनाव में भाजपा द्वारा उठाए जा रहे चुनावी मुद्दों पर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। शत्रुघ्न सिन्हा कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी का नाम लेकर कांग्रेस को घेरा. पावर कट को लेकर हालांकि कि जिस ट्विटर अकाउंट पर ये ट्वीट किए गए हैं वह वेरिफाइड नहीं हैं। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कल थम गया।

सिन्हा ने कई ट्वीट किये उन्होंने ट्वीट में मोदी को टैग किया और कहा कि प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता। उन्होंने कहा, श्रीमान। चुनाव प्रचार थम जाएगा। धन शक्ति के बावजूद जन शक्ति प्रबल होगी।

उन्होंने मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दोनों को टैग करते हुए लिखा, यद्यपि मुझे एक स्टार प्रचारक के तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया जैसे बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात जैसे राज्य में नहीं किया गया। कारण हम सभी को पता है, मैं नम्रतापूर्वक एक पुराने मित्र, शुभचिंतक और पार्टी समर्थक के तौर पर सुझाव देता हूं … हमें सीमा पार नहीं करनी चाहिए। हमें निजी नहीं होना चाहिए। मर्यादा बनाये रखते हुए मुद्दों को रखना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री की मर्यादा और गरिमा बरकरार रहनी चाहिए।

भारत-चीन के बीच आर्थिक संबंधों की नई शुरुआत, कैलाश मानसरोवर यात्रा पर बड़ा फैसला

नई दिल्ली। भारत और चीन ने सिक्किम में नाथू ला मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने पर सहमति जता दी है। करीब 10 महीने पहले डोकलाम में पैदा हुए गतिरोध के बाद यात्रा रोक दी गयी थी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बीजिंग में चीनी विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत के दौरान यह निर्णय लिया गया. इस बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत भी की।

कैलाश मानसरोवर पर कब क्या क्या हुआ
डोकलाम विवाद के चलते ही 10 महीने पहले प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा रोक दी गई थी। इसे लेकर दोनों देशों के संबंधों में खटास सी पैदा हो गई इस यात्रा को मौजूदा द्विपक्षीय बातचीत के बाद फिर से हरी झंडी मिल गई है। सुषमा ने कहा ‘हम इस बात से खुश हैं कि इस साल नाथूला मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर शुरू होगी। मुझे विश्वास है कि इस साल चीनी पक्ष के पूरे सहयोग से यात्रा भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए संतोषजनक अनुभव होगी।’ गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय हर साल दो अलग-अलग रास्तों से जून से सितंबर तक यात्रा का आयोजन करता है। इन दो मार्गों में उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रा और सिक्किम में नाथूला दर्रा है।

बातचीत में ये मुद्दे भी रहे शामिल
इस द्विपक्षीय वार्ता के दौरान आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल हेल्थकेयर समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बातचीत हुई बनी। बातचीत के बाद स्वराज ने बताया कि 2018 में चीन भारत को सतलज और ब्रह्मपुत्र नदी से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराएगा।

डोकलाम विवाद के चलते अरसे से है तनातनी
दोनों देशों के बीच दशकों से विवाद है लेकिन करीब कई महीनों से डोकलाम सीमा विवाद के चलते तनातनी जोरों पर है। भारतीय सैनिकों ने चीन की सेना को भूटान के इलाके में किए जा रहे सड़क निर्माण पर रोक लगा दी थी, जिससे दोनों देशों के बीच गतिरोध की स्थिति पैदा हो गयी थी।

प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना को लेकर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कही ये बड़ी बात!

जयपुर। केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महिलाओं के हित के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हाल ही में शुरू की है। उन्होने एक बयान में कहा कि एलपीजी को सही और सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना बेहद आवश्यक है। राठौड़ शुक्रवार को ‘सांसद आदर्श गांव’ धानक्या में उज्ज्वला दिवस के मोहके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के अन्तर्गत लाभार्थी महिलाओं को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन बाटे और इसी दौरान लोगों को संबोंधित कर रहे थे।


नि:शुल्क गैस कनेक्शन पाकर जयसिंहपुरा और धानक्या की रामप्यारी, सीता देवी, लाली देवी, देवकी, प्रेमा देवी, गेंदी देवी काफी खुश नजर आई। इस मौके पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने कहा कि आज पूरे देश में उज्ज्वला दिवस मनाया जा रहा है। इसलिए सबको एलपीजी का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करना होगा।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एलपीजी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड सुनील माथुर ने कहा कि एलपीजी का इस्तेमाल करने से धुआं रहित घर में खाना बनाने की सुविधा मिलती है। इस अवसर पर घर पर एलपीजी इस्तेमाल करने वाली महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और एलपीजी से होने वाले फायदों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान एलपीजी सेफ्टी क्विज आयोजित की गई।

क्विज की विजेता आरती, सरिता, उर्मिला, अनिशा, मनफूल, चैना देवी को इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पुरस्कार प्रदान किए। उल्लेखनीय है कि 4 अप्रैल, 2018 से 5 मई, 2018 तक ‘ग्राम स्वराज अभियान-सबका साथ, सबका गांव, सबका विकास कार्यक्रम’ आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत 20 अप्रैल, 2018 को ‘उज्ज्वला दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक एलपीजी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड शीतल चौधरी, जिला परिषद सदस्य माया भारद्वाज, धानक्या की सरपंच कैलाशी देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

राहुल गांधी पहले अमेठी की चिंता कर लेंः BJP

नई दिल्ली। वाराणसी से वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हारने की भविष्यवाणी संबंधी राहुल गांधी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अमेठी की चिंता कर लेनी चाहिए और पहले वे वहां हमारी वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी का मुकाबला करके तो दिखायें। भाजपा ने दलितों के मुद्दे पर राहुल गांधी के उपवास को ‘मीडिया इवेंट’ करार दिया । पार्टी ने दावा किया कि भाजपा के दलित सांसदों में कोई असंतोष नहीं है ।

 

भाजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, राहुल गांधी पहले अमेठी की चिंता कर लें। पहले वह हमारी वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी से मुकाबला करके तो दिखायें, फिर प्रधानमंत्री की बात करें। और अगर फिर भी चाहें, तो वाराणसी से ही चुनाव लड़ लें। उन्होंने कहा कि जितने दल चाहें एकत्र हो लें, देश की जनता मोदीजी के साथ है। लोगों का आर्शीवाद मोदीजी को प्राप्त है । उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा था कि एकजुट विपक्ष के आगे 2019 जीतना तो दूर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपनी वाराणसी सीट भी गंवा देंगे।

विपक्षी एकता में अपना विश्वास जाहिर करते हुए राहुल ने कहा था कि भाजपा के लिए 2019 में लोकसभा चुनाव जीतना दूर की कौड़ी है और कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी अगर मोदी के खिलाफ एकजुट रहीं तो वह खुद वाराणसी में हार सकते हैं।दलित मुद्दे पर महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर कांग्रेस अध्यक्ष के उपवास के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में शाहनवाज हुसैन ने कहा, इसको तो उपवास नहीं कहते हैं। भला 2 घंटे का कहीं उपवास होता है। महात्मा गांधी ने देश के लिये 20-20 दिनों का उपवास रखा था। महात्मा गांधी की समाधि पर नाश्ता करके दो घंटे का उपवास वास्तव में उनका उपहास है।भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाली कांग्रेस को दलित भाई बहनों से माफी मांगनी चाहिए कि पिछले 60 वर्षों में इस पार्टी ने दलितों के लिये कुछ नहीं किया और अब कांग्रेस पार्टी और उसके नेता दलितों के मुद्दे पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।

राहुल ने अंबेडकर को लेकर मोदी पर निशाना साधा, कहा…

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संविधान निर्माता डाॅ. बी आर अंबेडकर को लेकर प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी पर आज निशाना साधा और कहा कि वह जिस दमनकारी विचारधारा से आते हैं, वह कभी दलितों एवं बाबा साहब का सम्मान नहीं कर सकती।राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, मोदी जी, जिस दमनकारी विचारधारा से आप आते हैं, वो दलितों और बाबा साहब का सम्मान कभी नहीं कर सकती। भाजपा आरएसएस द्वारा बाबा साहब के सम्मान के कुछ उदाहरण…। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ कुछ ऐसी तस्वीरें टैग की हैं जिनमें डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त दिखाया गया है या उनका असम्मान किया जा रहा है।

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी का एक ट्वीट भी टैग किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, जितना सम्मान हमारी सरकार ने बाबा साहब को दिया है, शायद ही किसी सरकार ने दिया हो। राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट कर वित्त मंत्री अरूण जेटली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। उन्होंने जेटली के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा, मैं इसे सुनकर वास्तव में दुखी हूं। मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

उन्होंने जेटली के उस ट्वीट को टैग किया है जिसमें वित्त मंत्री ने यह जानकारी दी है, मेरा गुर्दे संबंधित समस्याओं और कुछ संक्रमणों के लिए उपचार चल रहा है। परिणामस्वरूप वर्तमान में मैं घर पर नियंत्रित परिवेश में काम कर रहा हूं। मेरे उपचार की भावी दिशा मेरी चिकित्सा कर रहे चिकित्सक तय करेंगे।

राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- हर चीज में लीक है,चौकीदार वीक है

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाओं समेत कई सारे लीक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज एक बार फिर तुकबंदी के जरिए निशाना साधते हुए कहा कि चौकीदार वीक (कमजोर) है।

राहुल ने ट्विटर पर हैशटैग बस एक और साल के साथ सरकार पर हमला बोला। गौरतलब है कि मोदी सरकार के कार्यकाल का अब एक साल बचा है।राहुल ने हिंदी और अंग्रेजी शब्दों के साथ किए ट्वीट में कहा, कितने लीक? डेटा लीक, आधार लीक, एसएससी परीक्षा लीक, इलेक्शन डेट लीक, सीबीएसई परीक्षा लीक। हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है।

 

सीबीएसई ने लीक होने की खबरें आने के बाद कक्षा 10वीं की गणित और 12वीं कक्षा की इकनॉमिक्स की परीक्षा फिर से कराने की कल घोषणा की। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सोमवार से एक नई व्यवस्था शुरू की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो कि कोई भी लीक ना हो और साथ ही सरकार इस मामले की आतंरिक जांच करा रही है।

नमो एप विवाद: अमेरिकी कंपनी ने डाटा को लेकर ये कहा..

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक मोबइल एप को लेकर आरोपों का सामना कर रही अमेरिकी कंपनी ने मंगलवार को सफाई पेश की है। कंपनी पर आरोप है कि उसने बिना उपयोगकर्ताओं की सहमति के मोदी एप से उनका व्यक्तिगत डेटा प्राप्त किया। कंपनी ने कहा कि वे डेटा को बेचती या किराए पर नहीं देती है। कंपनी के सह- संस्थापक आनंद जैन ने कहा कि प्रकाशक द्वारा उसके पास संग्रहित डेटा तक क्लेवरटैप के कर्मचारियों की कोई पहुंच नहीं है। उनसे पूछा गया था कि क्या नमो एप के जरिए कंपनी की पहुंच उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारियों तक है। अमेरिका की 5 वर्ष पुरानी स्टार्टअप कंपनी को एक शोधकर्ताओं के आरोप की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

शोधकर्ता का आरोप है कि मोदी का नमो एप नाम, ई- मेल, मोबाइल नंबर, उपकरण की जानकारी और लोकेशन जैसी निजी जानकारियां बिना उपयोगकर्ताओं की सहमति के कंपनी द्वारा नियंत्रित सर्वरों को भेज रहा है। शोधकर्ता इलियट एल्डरसन ने ट्वीट करके खामी उजागर की थी। हालांकि, बीजेपी ने कहा कि डेटा का इस्तेमाल केवल थर्ड पार्टी एनालिटिक्स के लिए होता है। जैन ने कल अपने ब्लाग पोस्ट में बिना नमो एप का नाम लिए कहा कि निजता, सुरक्षा और क्लेवरटैप जैसे सेवा प्रदाताओं की भूमिका को लेकर हाल में चल रही चर्चा को लेकर … हम सुरक्षा, उपयोगकर्ता की सहमति और डेटा सुरक्षा को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहते हैं … क्लेवरटैप प्रकाशकों के डेटा के साथ बेचने, साझा करने, किराए पर देने जैसा कोई काम नहीं करती है।

जैन ने कहा कि प्रकाशकों द्वारा एकत्र डेटा और सेवा प्रदाता के साथ साझा किए डेटा का नियंत्रण प्रकाशकों की गोपनीय नीति के आधार पर होता है। हम न तो प्रकाशकों की गोपनीय नीति को नियंत्रित करते हैं और न ही उनकी समीक्षा करते हैं। हम अपने स्तर पर अन्य स्त्रोतों से प्राप्त डेटा का संयोजन या उसको बढ़ाते नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्लेवरटैप ब्रांड है और उसकी पैतृक कंपनी का नाम विजरॉकेट है। कंपनी की स्थापना मई 2013 में 3 भारतीयों आनंद जैन, सुनील थॉमस और सुरेश कोंडामुडी ने की थी।

वाल्मीकि समाज को लेकर CM राजे ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि वाल्मीकि समाज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पूरा योगदान दिया। उन्होंने कहा कि देशभर में वाल्मीकि समाज स्वच्छता अभियान में जिस प्रकार पूरे समर्पण से काम कर रहा है, वह सराहनीय है। सीएम राजे बुधवार को सफाईकर्मियों की भर्ती की घोषणा पर बड़ी संख्या में आभार व्यक्त करने सिविल लाइंस पर आए वाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित कर रही थीं।उन्होंने कहा कि जिस समाज की वजह से हम एक स्वस्थ और सुन्दर समाज के निर्माण में सफल हो रहे हैं, उसके कल्याण के लिए राज्य सरकार ने कई काम किए हैं।

मुख्यमंत्री राजे ने इस दौरान कहा कि अगले तीन महीनों में प्रदेश के सभी स्थानीय निकायों में 21 हजार 140 सफाई कर्मियों की भर्ती की जाएगी जिससे वाल्मीकि समाज के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सम्बल मिलेगा और स्वच्छ राजस्थान का सपना भी पूरा होगा।उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के कर्मचारियों को दिए जाने वाले 7वें वेतन आयोग का लाभ वाल्मीकि समाज के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने वाल्मीकि समाज के युवाओं को सम्बल देने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वरोजगार के लिए दिए गए 2 लाख रुपए तक के ऐसे बकाया लोन माफ कर दिए हैं जो 1980-81 और उसके बाद दिए गए थे।

उन्होंने कहा कि छात्रावासों में रह रहे अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को आईआईटी, आईआईएम, लॉ और राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क कोचिंग योजना में नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा भी शुरू की है। जिसका लाभ वाल्मीकि समाज को भी मिलेगा। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, महापौर अशोक लाहोटी, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष गोपाल पचेरवाल सहित वाल्मीकि समाज के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से मोदी ने की बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेदेपा प्रमुख द्वारा केंद्र में राजग सरकार से अलग होने का फैसला किए जाने के बाद आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से बात की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार तेदेपा कोटे से दो केंद्रीय मंत्री आज शाम छह बजे प्रधानमंत्री से मिलेंगे।

कल देर रात हुए घटनाक्रम में तेदेपा ने अपने मंत्रियों को केंद्र में राजग सरकार से हटाने के अपने फैसले की घोषणा की थी। मोदी सरकार में तेदेपा से दो मंत्री- नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री वाईएस चौधरी हैं।

कांग्रेस ने कहा- बैंक घोटालों पर संसद में जवाब दें मोदी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपियों नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से नजदीकी का आरोप लगाते हुए उनसे इन दोनों को स्वदेश लाने के लिए सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में संसद के दोनों सदनों में वक्तव्य देने की आज मांग की।राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और उप नेता आनंद शर्मा ने यहां संसद भवन परिसर में मीडिया से कहा कि कांग्रेस के सदस्यों ने सदन में कामकाज रोककर बैंक घोटाले के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया था लेकिन सरकार इस बारे में जानकारी देने की अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए स्वयं ही वक्तव्य देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि देश में एक के बाद एक घोटाले हो रहे हैं और लोगों की गाढी कमाई के पैसे को लूटकर घोटालेबाज विदेश भाग रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ नीरव मोदी का दावोस में एक ही फ्रेम में फोटो है और दूसरे आरोपी मेहुल चौकसी को प्रधानमंत्री अपने आवास पर एक बैठक में बुलाते हैं और उसे नाम से संबोधित करते हैं इससे मोदी की इनके साथ नजदीकी का पता चलता है। उन्होंने कहा कि कहीं इसी कारण से तो इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

आजाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यह दावा करती है कि मोदी दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय नेता हैं , अगर यह बात सही है तो वह अपनी जान-पहचान का इस्तेमाल कर घोटाले कर देश से भागे 4 आरोपियों को वापस क्यों नहीं लाते हैं। उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि सरकार नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, जतिन मेहता और ललित मोदी को वापस लाने के लिए क्या कर रही है।

%d bloggers like this: