जयपुर। भारत संचार निगम यानी बीएसएनएल ने जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए ‘Mithram Plus’ सीरीज के तहत 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है। सूत्रों की मानें तो कंपनी जल्द ही इस रिचार्ज प्लान को देश के अन्य सर्कल में पेश करेगी।
वहीं, कंपनी अपने यूजर्स को इस पैक में डाटा और कॉलिंग की सुविधा देगी। यूजर्स को इस रिचार्ज पैक में 90 दिनों की वैधता के साथ अलग से 20 दिनों की समय सीमा मिलेगी। फिलहाल, यह प्लान केरल सर्कल के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। । बीएसएनएल के इस प्लान के बारे में…
बता दें कि बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को इस प्लान में 5 जीबी डाटा दिया गया है। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि, उन्हें इस प्लान कॉलिंग के लिए प्रतिदिन 250 मिनट मिलेंगे। वहीं, इस पैक की वैधता 90 दिनों की है।
बता दें कि बीएसएनएल ने केरल के उपभोक्ताओं को झटका देते हुए कई प्लांस की वैधता को कम कर दिया है। इस कटौती में 187 रुपये, 118 रुपये, 153 रुपये, 186 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान शामिल हैं।
उपभोक्ताओं को इस पैक में प्रतिदिन 3 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। यूजर्स को इस पैक के जरिए किसी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल (250 मिनट प्रतिदिन) कर सकेंगे। वहीं, इस पैक की समय सीमा 365 दिनों की है।
हालांकि, जियो अपने यूजर्स को इस पैक में 2 जीबी डाटा और 300 एसएमएस की सुविधा दे रहा है। इसके अलावा यूजर्स जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे, लेकिन उन्हें अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अलग से 1000 एफयूपी मिनट मिलेंगे। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
वहीं 129 रुपये वाले प्लान में वोडाफोन 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। इस प्लान की वैधता 14 दिन की है। देखा जाए तो यह प्लान कंपनी के पहले से आ रहे 149 रुपये वाले प्लान जैसा ही है, हालांकि इसकी वैधता 149 रुपये वाले प्लान से आधी है। ऐसे में 149 रुपये वाले प्लान के साथ जाना ज्यादा बेहतर होगा।