राम मंदिर निर्माण: संतों का प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रण
कोविड -19 शिलान्यास कार्यक्रम में अधिक भीड़ ना होने देने का भी आश्वासन दिया ट्रस्ट ने |
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है संतों की ओर से प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में भरोसा दिलाया गया है कि शिलान्यास कार्यक्रम में अधिक भीड़ ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा |
नहीं चाहते वर्चुअल शिलान्यास
संतों का का कहना है कि मंदिर का शिलान्यास पीएम खुद आकर करें वह लोग नहीं चाहते ऐतिहासिक घटना का भूमि पूजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या वर्चुअल तरीके से हो उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने खुद राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मिश्र के जरिए पीएम का आमंत्रण भेजा है वह लोग चाहते हैं कि भूमि पूजन जल्द से जल्द हो ताकि मंदिर निर्माण का काम शुरू हो सके |

सावन के महीने में शुरुआत की आशा
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने कहा है कि 6 जुलाई से सावन का महीना शुरु हो रहा है यह महीना अच्छा होता है राम मंदिर बनना इसी महीने में शुरू हो जाए तो अच्छा रहेगा संतो को उम्मीद है कि पीएम आमंत्रण को स्वीकार करेंगे और सावन के महीने में अयोध्या आएंगे ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बुधवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मिले और राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन संबंधित आमंत्रण पत्र लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं
महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महेंद्र कमल नयन दास ने बुधवार को बताया कि सदियों से हिंदू समाज इस बात की प्रतीक्षा में हैं कि रामलला के जन्म स्थली पर उनका भव्य मंदिर बने और अब वह शुभ घड़ी आ गई है |
प्रधानमंत्री कार्यलय –
अयोध्या राम लला ट्रस्ट ने सावन माह में प्रधामंत्री मोदी से भवन निर्माण का शिलान्यास करवाना चाहता हैं लेकिन अभी कार्यलय की और से कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया हैं देश में अभी covid 19 से प्रभावित हैं |