अयोध्या राम जन्म भूमि – ट्रस्ट चाहता हैं सावन में प्रधानमंत्री मोदी करें शिलान्यास

राम मंदिर निर्माण: संतों का प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रण

 कोविड -19  शिलान्यास कार्यक्रम में अधिक भीड़ ना होने देने का भी आश्वासन दिया ट्रस्ट ने |

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है संतों की ओर से प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में भरोसा दिलाया गया है कि शिलान्यास कार्यक्रम में अधिक भीड़ ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा |

नहीं चाहते वर्चुअल शिलान्यास

संतों का का कहना है कि मंदिर का शिलान्यास पीएम खुद आकर करें वह लोग नहीं चाहते ऐतिहासिक घटना का भूमि पूजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या वर्चुअल तरीके से हो उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने खुद राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मिश्र के जरिए पीएम का आमंत्रण भेजा है वह लोग चाहते हैं कि भूमि पूजन जल्द से जल्द हो ताकि मंदिर निर्माण का काम शुरू हो सके |

s -net

सावन के महीने में शुरुआत की आशा 

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने कहा है कि 6 जुलाई से सावन का महीना शुरु हो रहा है यह महीना अच्छा होता है राम मंदिर बनना इसी महीने में शुरू हो जाए तो अच्छा रहेगा संतो को उम्मीद है कि पीएम आमंत्रण को स्वीकार करेंगे और सावन के महीने में अयोध्या आएंगे ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बुधवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मिले और राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन संबंधित आमंत्रण पत्र लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं

महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महेंद्र कमल नयन दास ने बुधवार को बताया कि सदियों से हिंदू समाज इस बात की प्रतीक्षा में हैं कि रामलला के जन्म स्थली पर उनका भव्य मंदिर बने और अब वह शुभ घड़ी आ गई है |

प्रधानमंत्री कार्यलय –

अयोध्या राम लला ट्रस्ट ने सावन माह में प्रधामंत्री मोदी से भवन निर्माण का शिलान्यास करवाना चाहता हैं लेकिन अभी कार्यलय की और से कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया हैं देश में अभी covid 19 से प्रभावित हैं |

RSS प्रमुख भागवत ,राष्ट्रिय अध्यक्ष भाजपा अमित शाह , मुख्यमंत्री राजे ,क्या भाजपा को सत्ता पर काबिज कर पायेगें –

भाजपा ,आरएसएस का मंथन –

जयपुर | वर्तमान समय राजस्थान की राजनीती का बड़ा संवेदनशील है जहाँ एक और मुख्यमत्री राजे गौरव यात्रा निकाल रही है तो अमित शाह राजस्थान के जमीनी समीकरण साधने की कोशिश कर रहे है अब इसे समय की बिडम्बना कहे की भाजपा के संरक्षक की भूमिका निभाने वाली संस्था के प्रमुख मोहन भागवत दस दिवसीय राजस्थान दौरे पर है कहा तो जा रहा है की वह संघ की नियमित

s-net

दौरे पर है लेकिन अप्रत्यक्ष रूप इसका फायदा भाजपा को मिलने वाला है |

सूत्रों के अनुसार राजस्थान में भाजपा सत्ता में दौबारा काबिज़ होने व् राजस्थान के ट्रेंड 5 साल में सत्ता परिवर्तन को बदलने की पुर -जोर अंदुरनी रूप से कोशिश कर रही है |

कांग्रेस व् भाजपा के इक्के / पत्ते – जो आगामी समय में खेले जाने की पूरी संभावना है –

कांग्रेस – प्रियंका गांधी वाड्रा / राहुल गाँधी 

s- net

सूत्रों व् राजनेतिक विशेषज्ञ  प्रशांत दुबे / पवन देव के अनुसार आगामी महीने में राजस्थान में सेलिब्रिटीज द्वारा प्रचार किया जा सकता है जिसमे कांग्रेस की और से विशेष रूप से प्रियंका गांधी वाड्रा , राहुल गाँधी ,राज बबर ,आदी स्टार प्रचारक राजस्थान आ सकते है |

भाजपा – प्रधानमंत्री मोदी /अमित शाह 

गौतलब है की राजस्थान की लोकसभा संख्या 25 है जो 2019 लोकसभा में मुख्यभूमिका निभाती है अब राजस्थान विधानसभा के चुनावों के अन्तिम समय में प्रधानमंत्री मोदी के रेलियाँ होने की संभावना है जो की राजस्थान में मतदाताओं के रुझान को प्रभावित करेगे ,इसके साथ ही भाजपा के आला नेता स्मति ईरानी , हेमा मालनी , सलमान खान आदी के आने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता |

नोट – राजनेतिक पंडितो का मानना है की भाजपा हर हाल में सत्ता पर दौबारा काबिज़ होना चाहती है इसके लिए राजस्थान से लेकर दिल्ली तक दर्जनों मीटिंग्स का दौर चल रहा है भाजपा के पास कार्यकताओं की अच्छी -खासी संख्या है और जिस संभाग में गौरव यात्रा निकल रही है वही पर भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह यात्रा के बाद मंथन कर रहे है { एक कहावत है की हाथी के निकने के बाद पीछे मात्र पांवों के निशान रहे जाते है और उन पांवों के निशानों को देख लोग पीछे नकारात्मक बाते  करते है बस उन्ही नकारात्क बातों को सकारात्मक करने का कार्य अमित शाह कर रहे है जो की मुख्य भाजपा की रणनीति है |

“डिजिटल स्पेस” आतंकवाद और कट्टरपंथ की अंधकारपूर्ण ताकतों का मैदान नहीं बने – प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार डिजिटल माध्यम से लोगों का सशक्तिकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है और आधार कार्ड की मदद से सब्सिडी को लक्षित लोगों तक बेहतर व् आसन  तरीके से पहुंचाने के कारण अभी तक देश को दस अरब डालर की राशि बचाने में मदद मिली है।

”वैश्विक साइबर स्पेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी  क्रांति से  सबको समानता  का अवसर मिला है  उन्होंने कहा कि आधार की मदद से सब्सिडी को लक्षित लोगों तक बेहतर तरीके से पहुंचाने से दस अरब डालर की राशि बचाने में मदद मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मे

लन में जन धन बैंक अकाउंट, आधार प्‍लेटफार्म और मोबाइल माध्यम पर जोर दिया और कहा कि इससे भ्रष्‍टाचार को कम कर पारदर्शिता लाने में मदद मिल रही है।साइबर हमले को बड़ा खतरा करार देते हुए प्रधानमंत्री मोदी   ने कहा कि डिजिटल स्पेस का इस्तेमाल आतंकवाद के लिये नहीं किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि देशों को इस बात की जिम्मेदारी लेना सुनिश्चित करना चाहिए कि डिजिटल स्पेस आतंकवाद और कट्टरपंथ का मैदान नहीं बने ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सम्मेलन का विषय ”टिकाऊ विकास के लिये सुरक्षित और समावेशी साइबर स्पेस है जो मानवता से जुड़े महत्वपूर्ण परिसम्पत्तियों की सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करता है । वैश्विक समुदाय को साइबर स्पेस की सुरक्षा के विषय से विश्वास और संकल्प के साथ निपटना चाहिए । साइबर स्पेस प्रौद्योगिकी को लोगों के सशक्तिकरण का वाहक बनना चाहिए उन्होंने कहा, ”खुले और सुलभ इंटरनेट की खोज अक्सर खतरे को बुलावा देती है। वेबसाइट की हैकिंग और उसे विकृत बनाने की खबरे तो छोटी बात हैं । इनसे स्पष्ट होता है कि साइबर हमले एक बड़ा खतरा है विशेष तौर पर लोकतांत्रिक विश्व में । हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमारे समाज के संवेदनशील वर्ग साइबर अपराधियों की दुष्ट साजिशों के जाल में नहीं फंसे । हमें इसके लिये सजग रहने की जरूरत है ।

मोदी ने कहा कि इस संबंध में इस बात पर काफी ध्यान देने की जरूरत है कि साइबर खतरों से निपटने के लिये हमारे पास अच्छी तरह से प्रशिक्षित और सक्षम पेशेवर हों । साइबर योद्धाओं को ऐसे साइबर हमलों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा , ” ‘हैकिंग शब्द ने आज रोमांचक रूप ले लिया है, हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि साइबर सुरक्षा हमारे युवाओं के कैरियर के लिये आकर्षक और व्यवहार्य विकल्प बने ।

मोदी ने कहा कि इसी के साथ सभी देशों को यह जिम्मेदारी लेना सुनिश्चित करना चाहिए कि डिजिटल स्पेस आतंकवाद और कट्टरपंथ की अंधकारपूर्ण ताकतों का मैदान नहीं बनना चाहिए। सूचनाओं का आदान प्रदान और सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल इस खतरे के लगातार बदलते स्वरूप से निपटने के लिये महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ दशकों में साइबर स्पेस ने दुनिया में किस प्रकार से बदलाव लाने का काम किया है। हमसे पहले की पीढ़ी को बड़े बड़े मेनफ्रेम कम्प्यूटर प्रणाली का स्मरण होगा । इसके बाद से काफी चीजें बदल गई हैं । ई मेल और पर्सनल कम्प्यूटर से 90 के दशक में नई क्रांति आई । और इसके बाद मोबाइल फोन और सोशल मीडिया ने डाटा संग्रह और संचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया ।

उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हमारी प्रतिभाओं को दुनियाभर में मान्यता मिली है । वैश्विक स्तर पर भारतीय आईटी कंपनियों ने नाम कमाया है।
उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में मुख्य रूप से साइबर फॉर डिजिटल इन्क्लूजन, साइबर फॉर इन्क्लूसिव ग्रोथ, साइबर फॉर सिक्योरिटी और साइबर फॉर डिप्लोमेसी पर चर्चा की जाएगी तथा वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये एवं व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर फ्रांस, जापान, इजरायल और ब्रिटेन सहित दुनिया के काफी संख्या में देश इसमें हिस्सा ले रहे हैं । इस सम्मेलन में श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे भी हिस्सा ले रहे हैं ।

प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान दौरा – कुछ ख़ास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में  15 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजना को दिखाई हरी झंडी -“

राजस्थान | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में  15 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजना का  शुभ – प्रारम्भ  किया | इनमे से लगभग 6000 करोड़ की परियोजना तय समय में पूरी हो चुकी है जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने आज उदयपुर से जनता को समर्पित कर दिया |

मंच से मोदी जी किया  राजस्थानी  में संबोधन – 

मोदी जी ने राजस्थान की जनता को राजस्थानी भाषा खंभा -खन्नी   कहते हुए अपनी बात शुरू की | जनता ने मोदी – मोदी के नारों से उनका स्वागत किया |

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उदयपुर पहुंचकर हाइवे प्रॉजेक्ट्स का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह  राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उपस्थित रहे |

प्रधानमंत्री  मोदी ने  कुल  873 किमी लंबाई की 11 पूरी हो चुकी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को  देश को समर्पित किया । ये परियोजनाएं , भिलवाड़ा, , बाड़मेर , सिकर, चुरू,नागौर, बारमेर राजसमंद, जोधपुर और जैसलमेर में हैं। इन 11 परियोजनाओं में कोटा में चम्बल नदी पर बना छह लेन वाला केबल स्टेड ब्रिज भी शामिल है।

क्यों ख़ास है राजस्थान का दौरा –

राजस्थान में आगामी 2018 में विधान सभा चुनाव होने है जिसे लेकर बीजेपी कोई कसर  नहीं छोड़ना  चाहती , क्योकि पिछले कई चुनावो में देखने को मीला है की राजस्थान में प्रत्येक 5 साल बाद सरकार बदल जाती है | इससे पहले बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी दौरा किया था | जिसमे अमित शाह ने बूथ स्तर के कार्यकता से लेकर सांसदो तक  से मुलाकात की थी ,अमित शाह ने कहा था की इस बार आगामी चुनाव ओ में राजस्थान में बीजेपी की ही सरकार बनेगी और उसको लेकर वह निश्चित है |  लेकिन आज यह बात पूर्ण सही नहीं बैठती  |

क्या है राजस्थान में जमीन आधार

वर्तमान में राजस्थान में बीजेपी की वसुंधरा सरकार है जो की पूर्ण बहुमत से है – लेकिन सरकार के  कामकाज को लेकर कुछ संघटनो  में नाराजगी है | इसके साथ ही शिक्षा मित्र , दलित संघटन , कुछ मुद्दों को लेकर नाराज है जिसका असर आगामी चुनावओ

में देखने को मील सकता है |

मोदी जी का  ट्वीट-

पीएम मोदी ने रात ट्वीट  किया था कि कल मैं उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करूंगा. मैं प्रताप गौरव केंद्र भी जाऊंगा और महान महाराणा प्रताप को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा |

राजस्थान के उदयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के साथ संकट की इस घड़ी में भारत सरकार  सदेव उनके साथ है। पहले के लोग सिर्फ घोषणा करते थे अमल नहीं, लेकिन हम काम करने में यकीन करते हैं।

सीएम वसुंधरा ने अपने संबोधन में प्रदेश में चलाई जा रही सरकारी योजनओं की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री को प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया , राजे ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की लोकप्रिय ” उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश की 21 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं  “

सीएम राजे ने पीएम मोदी से 4 शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए प्रदेश को दिए गए पैसे के लिए आभार प्रकट किया  उन्होंने पीएम को अगले साल मार्च तक पूरे प्रदेश को ओडीएफ बनाने की बात कही , उन्होेंने प्रदेश में प्रदेश में महाराणा प्रताप इंडियन रिजर्व बटालियन के गठन का काम पूरा करने की बात भी कही |

 

%d bloggers like this: