राजस्थान विधानसभा उप चुनाव – कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरें नामांकन , 4 बड़े नेता रहें मोजूद , सचिन पायलट की मुख्य भूमिका

 

 

 

राजस्थान विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस का सन्देश हम एक लेकिन जाजम में अभी भी भेद –

 

राजस्थान विधानसभा उप चुनाव – कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरें नामांकन , 4 बड़े नेता रहें मोजूद 

 

राजस्थान में होने जा रहें विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं इस के लियें  राजस्थान प्रभारी अजय माकन , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोडासरा , एक जाजम का सन्देश देने की कोशिश कर रहें हैं आज नामांकन का आखरी दिन था तो कांग्रेस पार्टी ने अपने तीनों प्रत्याशियों के पक्ष में नामांकन रेली को संबोधित किया लेकिन घटनाक्रम पर आपसी रार दिख रही हैं

सुजानगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज मेघवाल ने अपना  नामांकन भरा हैं तो सहाड़ा से गायत्री त्रिवेदी ने अपना नामांकन भरा हैं राजसमंद में कांग्रेस उम्मीदवार तनसुख बोहरा की नामांकन भरा हैं 

सूत्रों की माने तो सुजानगढ़ सीट पर पायलट ग्रुप की पकड़ अच्छी हैं तो कांग्रेस पार्टी यहाँ सचिन पायलट को मुख्य चेहरा बनाना चा रही हैं 

 

राजस्थान विधानसभा

 

क्यों ख़ास हैं कांग्रस के लियें यह उप चुनाव – 

 

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अंत कलह जग जाहिर हैं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व् प्रभारी अजय माकन यह सन्देश देने की कोशिश कर रहें हैं की कांग्रेस पार्टी में सब सही हैं लेकिन आज भी दोनों गुटों में मन मुटाव साफ़ देखने का मिल जाता हैं अब कांग्रेस सत्ता में रहते हुयें तीनो सीट जीत जाती हैं तो 2022  में आने वाले चुनावों में कांग्रेस का मनोबल बद जायेगा वही अगर भाजपा ने 2 सीटो पर जीत दर्ज कर ली तो भाजपा और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया मजबूत हो कर कांग्रेस को घेरेगे सूत्रों की मानें तो 3 सीट में से 2 कांग्रेस और एक भाजपा के खाते में जाती नज़र आ रही हैं लेकिन इन सीटों पर हनुमान बेनीवाल की रालोपा भी वोटों का समीकरण बिगाड़ने का दम रखती हैं हनुमान बेनीवाल जाट वोटों के दलित वोटों को साधने में लग रहें हैं बाकी राजनीति में समीकरण पल पल बदलते रहते हैं |

 

 

 

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 85 से अधिक लोग मरें – प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया 

More than 85 people die due to lightning strikes in Bihar – PM Modi condole

आकाशीय बिजली साभार

नई दिल्ली | बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 85 से अधिक लोगों के मरे जाने की जानकारी आपदा प्रबंधन टीम के द्वारा जारी की गई हैं  | इस प्राक्रतिक दुर्घटना में राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता की घोषणा की हैं |

आपदा प्रबन्धन विभाग के सूचना अनुसार आकाशीय बिजली गिरने का केंद्र बिंदु गोपालगंज जिला रहा हैं वहा सबसे अधिक मौते हुई हैं  इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया हैं |

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये  की सहायता घोषणा की हैं आकाशीय बिजली गिरने की सबसे अधिक मौते गोपालगंज में हुई है वही मधुबनी ,भागलपुर ,चंपारण ,समस्तीपुर आदी क्षेत्रो में मौते हुई हैं |

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने दियें दिशा निर्देश – 

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है वही शासन – प्रशासन को दिशा निर्देश दिया हैं ख़राब मौसम के चलते सभी लोग घरो में सुरक्षित रहें वही प्रशासन आपदा प्रबन्धन की टीम सभी मौर्चो के लियें तैयार रहे

भारत में प्रति लाख आबादी पर केवल 7.9 मामले हैं रोगियों के ठीक होने की दर बढ़कर 39.6 प्रतिशत हुई

कोविड-19 पर अपडेट

भारत में प्रति लाख आबादी पर केवल 7.9 मामले हैं जबकि पूरे विश्व में यह आंकड़ा प्रति लाख पर 62.3 है, रो
गियों के ठीक होने की दर बढ़कर 39.6 प्रतिशत हो गई है

20 MAY 2020, by PIB Delhi

भारत सरकार, राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर, एक वर्गीकृत, पूर्व-निर्धारित और सक्रिय दृष्टिकोण को अपनाते हुए, कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन की दिशा में कई कदम उठा रही है। इनकी उच्चतम स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जा रही है।

भारत कोविड-19 के प्रसार को कम करने में अपेक्षाकृत सक्षम रहा है और इसका असर कोविड-19 के आंकड़ों में देखा जा सकता है। वैश्विक स्तर पर तुलना करने पर, जहां प्रति लाख संक्रमण के मामले 62.3 हैं, भारत में अभी भी केवल 7.9 मामले/प्रति लाख आबादी पर देखे जा रहे हैं। इसी प्रकार, प्रति लाख आबादी पर मृत्यु दर के हिसाब

से इसका वैश्विक औसत दर 4.2 है जबकि  भारत के लिए यह आंकड़ा 0.2 आंका गया है। मौत के अपेक्षाकृत कम आंकड़े, सिर्फ और सिर्फ समय पर मामलों की पहचान करने और उन मामलों का नैदानिक प्रबंधन करने के संदर्भ में जानकारी प्रदान करते हैं।

चिकित्सकीय प्रबंधन और रोगियों को ठीक करने पर ध्यान देने का परिणाम है कि ठीक होने की दर में सुधार हो रहा है। आज के दिन, 42,298 लोग ठीक हो चुके हैं जो कुल मामलों का 39.6 प्रतिशत है। यह ध्यान देने वाली बात है कि यह बीमारी इलाज से ठीक हो सकती है और भारत द्वारा अपनाए जा रहे नैदानिक प्रबंधन बहुत ही प्रभावशाली हैं। प्रबंधन के अंतर्गत सभी सक्रिय मामलों में लगभग 2.9%  लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता है; प्रबंधन के अंतर्गत सक्रिय मामलों में 3% लोगों को आईसीयू की आवश्यकता होती है और प्रबंधन के अंतर्गत सक्रिय मामलों के 0.45% लोगों को वेंटिलेटर की आवश्यकता है। भारत समवर्ती रूप से, कोविड-19 के प्रति समर्पित स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

 

कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्दों, दिशा-निर्देशों और सलाहों के बारे में सभी प्रामाणिक और अद्यतन जानकारी के लिए,  देखें: https://www.mohfw.gov.in/

भाजपा सरकार में ” गोरखनाथ मन्दिर के दलित महंत की असहनीय पीड़ा ” –

गोरखनाथ मंदिर विवाद

जयपुर | सांगानेर इंडिया गेट स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ मन्दिर में जे दी ए द्वारा तोड़फोड़ 27 फ़रवरी को की करवाई की गई थी , जिससे हिन्दू समाज के लोगो ने विरोध किया था , जिसके बाद प्रशासन ने मंदिर की तोड़ी गई दीवार को पुन: बनाने की बात कही थी , किन्तु आज दिनांक तक jda प्रशासन ने मंदिर की कोई सुध नहीं ली है जिसके कारन मंदिर के दलित पुजारी टूटे मंदिर में ही नवरात्रे कर रहे है |

मंदिर पुजारी का कहना है की वह  मंदिर पिछले  50 वर्षो से पूजा -पाठ करते आ रहे है , लेकिन मंदिर के पीछे जब से कॉमर्शियल काम्प्लेक्स बना है उसके उच्च जाती के मालिक को यह चाहते है की वह मंदिर को अन्यत्र ले जाए ताकि उनका कॉम्प्लेक्स का गेट मेन टोंक रोड आ जाये जिसके लिए वह मुझे लम्बे समय से मानसिक प्रताड़ित कर रहे है ,अभी कुछ दिन पहले भी मुझे पर अज्ञात लोगो ने मुझ पर हमला भी किया था जिसकी जानकारी में  यहाँ के पुलिस प्रशासन को की थी लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं नहीं हुई है |

क्या है पूरा मामला – एक नजर –

भाजपा राज में तोड़े जा रहे है मंदिर – हिन्दू संगठनो ने किया विरोध 

सीतापुरा इंडिया गेट सांगानेर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ जी के मन्दिर में जे डी ए { JDA } ने तोड़फोड़ कर हिंदुत्व के सीने पर आघात पहुंचाया है
आज जो सरकार मंदिर और गाय के नाम पर राजनेतिक रोटियां सेक रही

है क्या उस सरकार को ये सब नहीं दिखता है
या ये सब जातिवाद का ही एक चेहरा है क्योंकि इस मंदिर में बरसों से एक नीची जाती के रामसिंह बैरवा जो कि अनुसूचित जाति { sc }  में आते है पूजा पाठ करते है जब उन्हें मन्दिर के पीछे बनी दुकानों के मालिक जो कि जाति से ब्राह्मण है ने इन्हें हटाकर अपना पण्डित पुजारी रखने को कहा जब नहीं माने तो डराया धमकाया पुजारी रामसिंह बैरवा की गाड़ी में तोड़फोड़ करवाई, पैसे लेकर मन्दिर छोड़ने का प्रलोभन दिया ओर जब भी नहीं मानने पर करीब 30 असामाजिक तत्वों को बुलाकर जे डी ए { JDA }  की कार्यवाही में शामिल करवाकर मन्दिर को साजिश के तहत तुड़वा दिया |

जब कि इस मन्दिर का मामला कोर्ट में लंबित है

दलित पुजारी –  गोरतलब है उपरोक्त मंदिर बाबा गोरखनाथ का है जिसे में लम्बे अर्स से दलित समाज के रामसिंह बैरवा पूजा पाठ करते है जिस को लेकर पड़ोस में रहने वाले ऊँची जाती के लोग विरोध करते है और कई बार मंदिर पुजारी  रामसिंह बैरवा  पर जान लेवा हमला भी हो चुका है अभी कुछ समय पहले पुजारी के वाहन में अज्ञात लोगो ने थोड -फोड़ कर दी थी जिसकी शिकायत पुजारी ने स्थानीय पुलिस में भी की थी |

ख़ास नजर – जिस तरह से भाजपा सरकार में मंदिरों में तोड़ फोड़ की जा रही है उससे जनता में भारी नाराजगी है जिसका खामियाज़ा आगामी विधानसभा चुनावो में भाजपा को मिल सकता है , गोरतलब है उपरोक्त मंदिर बाबा गोरखनाथ का है जिसे में लम्बे अर्स से दलित समाज के रामसिंह बैरवा पूजा पाठ करते है जिसको लेकर भी ख़ास समाज के लोगो द्वारा कई बार भारी विरोध किया गया

 

 

{  जैसा  गोरखनाथ मंदिर के पुजारी ने बताय उसी जुबां तथ्यों पर आधारित }

बसपा सुप्रीमो मायावती का 62 वां जन्मदिवस आज जयपुर में मनाया गया-

जयपुर | बसपा सुप्रीमो मायावती का 62 वां जन्मदिवस आज जयपुर में मनाया  गया | बसपा पार्टी में बहन जी के जन्म दिवस को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया |  मुख्य समारोह में हजारो की संख्या में पार्टी कार्यकर्त्ता पहुँचे |

मुख्य अतिथि धर्मबीर सिंह अशोक जी व् अन्य पदाधिकारियों में केक काट कर बहन जी का जन्म दिवस मनाया

मुख्य अतिथि धर्मबीर सिंह अशोक ने कहा की आगामी बहन जी के जन्म दिवस तक राजस्थान में बसपा की सरकार पूर्ण बहुमत से होगी |

गोरतलब है की धर्म वीर अशोक जी के नेतत्व पिछले एक साल से बसपा पार्टी राजस्थान में “आवों गावों की और चले “कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में निरंतर जनसंपर्क अभियान चला रही है |

कांग्रेस व् भाजपा पर प्रहार  – धर्म वीर अशोक ने कार्यकर्त्ताओ व् जनता  से कहा की लम्बे समय से राज्य में भाजपा और कांग्रेस विकास के नाम पर जनता से छल कर रही है अब राजस्थान की जनता इन भ्रष्ट लोगो के जुमलो से त्रस्त हो चुकी है राज्य की जनता बदलाव चाहती है |

कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सीता राम मेघवाल , प्रभारी जय प्रकाश ,जयपुर शहर अध्यक्ष  कमल वर्मा ,पार्टी कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार मेघवंशी डॉ विजय प्रताप ,दूंगा राम आदि लोग उपस्थित रहे | 

बसपा इस बार राजस्थान में पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है और समाज के दबे -कुचले ,मजदूर वर्ग के लोगो को प्रतम मानते हुवे उन के विकास के लिए प्रतिबद्ध है |

story by – lekhraj poniya 

politico24x7.com / news team

%d bloggers like this: