RSS प्रमुख भागवत ,राष्ट्रिय अध्यक्ष भाजपा अमित शाह , मुख्यमंत्री राजे ,क्या भाजपा को सत्ता पर काबिज कर पायेगें –

भाजपा ,आरएसएस का मंथन –

जयपुर | वर्तमान समय राजस्थान की राजनीती का बड़ा संवेदनशील है जहाँ एक और मुख्यमत्री राजे गौरव यात्रा निकाल रही है तो अमित शाह राजस्थान के जमीनी समीकरण साधने की कोशिश कर रहे है अब इसे समय की बिडम्बना कहे की भाजपा के संरक्षक की भूमिका निभाने वाली संस्था के प्रमुख मोहन भागवत दस दिवसीय राजस्थान दौरे पर है कहा तो जा रहा है की वह संघ की नियमित

s-net

दौरे पर है लेकिन अप्रत्यक्ष रूप इसका फायदा भाजपा को मिलने वाला है |

सूत्रों के अनुसार राजस्थान में भाजपा सत्ता में दौबारा काबिज़ होने व् राजस्थान के ट्रेंड 5 साल में सत्ता परिवर्तन को बदलने की पुर -जोर अंदुरनी रूप से कोशिश कर रही है |

कांग्रेस व् भाजपा के इक्के / पत्ते – जो आगामी समय में खेले जाने की पूरी संभावना है –

कांग्रेस – प्रियंका गांधी वाड्रा / राहुल गाँधी 

s- net

सूत्रों व् राजनेतिक विशेषज्ञ  प्रशांत दुबे / पवन देव के अनुसार आगामी महीने में राजस्थान में सेलिब्रिटीज द्वारा प्रचार किया जा सकता है जिसमे कांग्रेस की और से विशेष रूप से प्रियंका गांधी वाड्रा , राहुल गाँधी ,राज बबर ,आदी स्टार प्रचारक राजस्थान आ सकते है |

भाजपा – प्रधानमंत्री मोदी /अमित शाह 

गौतलब है की राजस्थान की लोकसभा संख्या 25 है जो 2019 लोकसभा में मुख्यभूमिका निभाती है अब राजस्थान विधानसभा के चुनावों के अन्तिम समय में प्रधानमंत्री मोदी के रेलियाँ होने की संभावना है जो की राजस्थान में मतदाताओं के रुझान को प्रभावित करेगे ,इसके साथ ही भाजपा के आला नेता स्मति ईरानी , हेमा मालनी , सलमान खान आदी के आने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता |

नोट – राजनेतिक पंडितो का मानना है की भाजपा हर हाल में सत्ता पर दौबारा काबिज़ होना चाहती है इसके लिए राजस्थान से लेकर दिल्ली तक दर्जनों मीटिंग्स का दौर चल रहा है भाजपा के पास कार्यकताओं की अच्छी -खासी संख्या है और जिस संभाग में गौरव यात्रा निकल रही है वही पर भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह यात्रा के बाद मंथन कर रहे है { एक कहावत है की हाथी के निकने के बाद पीछे मात्र पांवों के निशान रहे जाते है और उन पांवों के निशानों को देख लोग पीछे नकारात्मक बाते  करते है बस उन्ही नकारात्क बातों को सकारात्मक करने का कार्य अमित शाह कर रहे है जो की मुख्य भाजपा की रणनीति है |

BJP के दलित सांसद का आरोप, मुख्यमंत्री योगी ने उन्हे डांटकर भगाया

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के सांसद छोटेलाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। सांसद छोटेलाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं की शिकायत की है। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र भेजकर शिकायत की है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें डांटा है।

सोनभद्र के भाजपा सांसद छोटेलाल खरवार ने अपने भाई को ब्लॉक प्रमुख के पद से हटवाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और दावा किया है कि एक भाजपा नेता की सांठगांठ के कारण ऐसा हुआ है। इन सबके पीछे मेरा दोष बस इतना था कि सामान्य सीट पर दलित को मैंने ब्लाक प्रमुख बनवाया था। इसके अलावा उन लोगों द्वारा मुझे जान से मारने तक की धमकी भी दी गई।

सांसद ने कहा कि उन्होंने इसके विरोध में भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेब और दो बार प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल तथा जिले की प्रभारी मंत्री को भी अवगत कराया लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई इसके बाद मेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनसे मामले के बारे में अवगत कराया तो वह मुझ पर भडक़ गए और तत्काल बाहर निकल जाने को कहा। एक प्रतिद्वंद्वी का नाम लेते हुए दलित सांसद ने आरोप लगाया कि उन्हें उनकी जाति के नाम पर धमकी दी गई और दुव्र्यवहार किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री से उनका सम्मान फिर से दिलाये जाने का आग्रह किया है।स्थित थे।

आरक्षण को लेकर अमित शाह ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…

नई दिल्ली। एक तरफ एससी/एसटी के भारत बंद को लेकर पूरे देश में बबाल मचा हुआ है। वहीं दूसरी और विपक्षी पार्टियों ने अभी केन्द्र की बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा हुआ है। विपक्षी पार्टियों के आरोपों और एससी/एसटी से जुड़ेे लोगों को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि वह नात तो देश में से आरक्षण हटाएगी और ना ही किसी को हटाने देगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने ओडिशा दौरे के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सभा के दौरान उन्होंने कहा कि संविधान में बी आर अंबेडकर द्वारा तय आरक्षण की नीति को कोई बदलने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता है।

उन्होंने एससी- एसटी( अत्याचार निवारण) अधिनियम को कथित रूप से कमजोर करने के खिलाफ आयोजित भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में करीब एक दर्जन लोगों की मौत के लिए कांग्रेस और विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘बंद का आह्वान क्यों किया गया जब प्रधानमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया था कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ सरकार पुनर्विचार याचिका दायर करेगी।

बंद के दौरान दस लोग मारे गए। कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल इन दस लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया में भाजपा के आरक्षण वापस लेने संबंधी‘भ्रामक प्रचार अभियान’ चलाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि भाजपा आरक्षण वापस नहीं लेने जा रही और न ही वह किसी को ऐसा करने की इजाजत देगी।

राजस्थान में राज्यसभा कांग्रेस मुक्त, प्रदेश से तीनो नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

जयपुर। कल राजस्थान से राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित तीनो सदस्यों ने उपराष्ट्रपति एवं सभापति एम. वैंकेया नायडू ने राज्यसभा सांसद की शपथ दिलाई है। राज्यसभा की सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू होते ही शपथ का प्रक्रिया शुरु कर दी गई। प्रदेश से नवनिर्वाचित सांसद डा. किरोड़ीलाल मीणा एवं मदन लाल सैनी ने पहली बार राज्यसभा के सांसद के रूप में शपथ ली है। वहीं भूपेंद्र यादव को लगातार दूसरी बार राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ दिलाई गई है। इस सभी का कार्यकाल अप्रेल 2024 तक रहेगा।

 

इन तीनो सांसदो के शपथ लेते ही राज्यसभा की सभी दस शीटो पर भाजपा का कब्जा हो गया है। प्रदेश से अब कांग्रेस का एक भी सदस्य राज्यसभा में नही है। तीनो सांसदो का कार्यकाल पूरा होने के बाद यहा पुननिर्वाच हुआ था। राज्यसभा सांसद बनने से पहले किरोड़ी लाल मीणा के भाजपा से मतभेद चल रहे थे। लेकिन भाजपा में वापसी करने के साथ ही उन्हे राज्यसभा का टिकट दे दिया गया। किरोड़ी करीब दस वर्ष तक भाजपा से दूर रहे है। लेकिन राज्य में आगे आने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने यह कार्ड खेला है। अब ऐसा माना जा रहा है कि पूर्वी राजस्थान में भाजपा की पकड़ एक बार फिर से मजबूत हो गई है।

 

राज्यसभा से रिटार्यड कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी फिर से पंश्चिम बंगाल से राज्यसभा में पहुंच गए है। वहीं राजस्थान से भूपेंद्र यादव को भाजपा ने फिर से राज्यसभा भेजा है। वहीं कांग्रेस के दूसरे सांसद है नरेंद्र बुढ़ानिया को इस बार राज्यसभा जाने का अवसर नही मिला है।

PM मोदी ने बाबा साहेब के लिए कही ये बात-

नई दिल्ली। एक तरफ जहां पूरे देश में एससी/एसटी ने सोमवार को भारत बंद का एलान किया था और पूरे देश में बंद का असर देखा गया था। आखिरकार इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी बयान देना पड़ा है। पीएम मोदी ने बुधवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विरासत का राजनीतिकरण करने के लिए राजनीतिक दलों पर निशाना साधा।उन्होंने इस दौरान कहा कि उनकी सरकार ने बाबा साहब का सम्मान बढ़ाने का जितना कार्य किया, उतना किसी दूसरी सरकार ने नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को नई दिल्ली वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी की नई इमारत के उद्घाटन कार्यक्रम में यह बात कही।

 

उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि आंबेडकर को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए बल्कि उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अंबेडकर के नाम पर केवल राजनीति की गई। उन्होंने कहा कि अलीपुर रोड स्थित जिस मकान में बाबा साहब ने अंतिम सांस ली, उसे अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को सर्मिपत किया जाएगा। पीएम मोदी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अटल सरकार के समय आंबेडकर से जुड़े दो भवनों के निर्माण की योजना बनाई गई। बाद की सरकारों ने केवल राजनीति की। अब जाकर हम उस योजना को पूरा करने के लिए तैयार हैं।

जब मैंने शिलान्यास किया था तो कहा था कि 2018 अप्रैल में इसका लोकापर्ण करूंगा। 13 अप्रैल को उसका लोकार्पण है और 14 अप्रैल को बाबा साहब आंबेडकर का जन्मदिन। आपको बता दें कि पीएम मोदी का बयान उस समय आया है जब पूरे देश में एससी-एसटी अत्याचार निवारक कानून पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर भारत बंद के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह दलितों, आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और एससी/एसटी ऐक्ट को शिथिल बनाये जाने जैसे मुद्दों पर एक भी शब्द क्यों नहीं बोल रहे हैं।

CM पद को लेकर अशोक गहलोत ने दिया ये बयान, कहा…

जोधपुर। कांग्रेस के नवनियुक्त संगठन महासचिव और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में हुए उपचुनाव में सब नेताओं ने मिलकर कांग्रेस को जीत दिलाई थी वैसा ही प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी होगा। कांग्रेस एक जुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। मीडिया से चर्चा के दौरान गहलोत से पूछा गया कि क्या आपको केंद्र की जिम्मेदारी देकर राजस्थान में सचिन पायलट को फ्री हैंड दे दिया गया? गहलोत ने कहा राजस्था का हर गांव ढाणी में दिल में है। मैं पांच साल तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महामंत्री रहने से पहले भी दिल्ली में रहा लेकिन वापस राजस्थान का मुख्यमंत्री लौटा था। मैं जब भी राजनीति से रिटायर्ड हो जाउंगा तब जोधपूर ही आकर रहूंगा।

 

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने मेरे पर विश्वास करके जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे पूरी तरह निभाने की कोशिश करूंगा। हम आने वाली नई पीढ़ी को कांग्रेस से जोड़ेंगे। आज नई पीढ़ी और कांग्रेस के बीच में थोड़ी दूरी आ गई है। नई पीढ़ी के लोगों को कांग्रेस के बलिदानों के बारे में जानकारी नही है। जबकि बीजेपी अब 70 साल बाद गांधी व पटेल को अपना रही है। थोड़े समय बाद बीजेपी नेहरू को भी अपनाने लगेगी।

गहलोत ने कहा कि आरएसएस पर्दे के पीछे की राजनीति के कर लोगों को भ्रमित कर वोट मांगती है। और फिर इसका फायदा भाजपा उठा लेती है। आरएसएस को अब खुलकर मैदान में आना चाहिए। आरएसएस को बीजेपी में मर्ज करके चुनाव लड़ना चाहिए ताकि सीधा मुकाबला हो जाए। लोगों को भ्रम में डालकर हिंदुत्व, राम मंदिर तो कभी गौ माता के नाम पर राजनीति करना बंद करना चाहिए।

नरेंद्र मोदी के पास भले ही एमबीबीएस की डिग्री नहीं हो लेकिन है बढिय़ा डॉक्टर -केंद्रीय मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भले ही एमबीबीएस की डिग्री नहीं हो लेकिन है बढिय़ा डॉक्टर -केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

पणजी। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भले ही एमबीबीएस की डिग्री नहीं हो लेकिन वह देश की बीमारियों को ठीक करने के लिए सबसे बढिय़ा डॉक्टर हैं। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरुद्धार राज्य मंत्री ने एमआरएआई अंतरराष्ट्रीय भारतीय धातु पुनर्चक्रीकरण सम्मेलन में यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा है कि कई अन्य ऐसे देश हैं जो 1947 में अंग्रेजों से आजाद हुए। हालांकि, भारत में उस तरह की आर्थिक वृद्धि नहीं हुई जैसी होनी चाहिए थी। ऐसा छह मुख्य बीमारियों की वजह से हुआ।उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि विकास हुआ है, लेकिन यह उस दर से नहीं हुआ है जो होना चाहिए था। मेघवाल ने कहा कि गंदगी, भ्रष्टाचार, गरीबी, सांप्रदायिकता, जातिवाद और आतंकवाद वह छह बीमारियां हैं जिनकी पहचान प्रधानमंत्री मोदी ने की है।

उन्होंने कहा कि ‘मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है’ महज नारा नहीं है बल्कि देश के बदलाव की हकीकत है। मंत्री ने कहा कि तीन-चार साल पहले भारत आने वाले पर्यटक चौपाटियों पर कूड़े का ढेर पाते थे पर आज स्थिति बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि नारे ने लोगों की मानसिकता बदली है और लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए हैं।

%d bloggers like this: