रामगढ़ शेखावाटी में ‘वेदारण्य फेस्टिवल-2018 का आग़ाज – आयोजित होगे कई रंगारंग कार्यक्रम –
जयपुर | राजस्थान की धरती अपनी कला व् सांस्कृतिक विरासत के लिए विश्व में प्रसिद्ध है और इसी कड़ी में नया नाम ‘वेदारण्य फेस्टिवल का जुड़ने जा रहा है | राजस्थान पर्यटक विभाग व् श्रुति फाउण्डेशन द्वारा यह फेस्टिवल रामगढ़ शेखावाटी में होने जा रहा है
चार दिवसीय मोहत्सव में राजस्थान के प्रसिद्ध नृत्य , लोक कला ,पारम्परिक खेल आदि कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा जिसका लुप्त देशी- विदेशी सभी पर्यटक ले सकेगे और राजस्थान की आन बान शान और रंगीला राजस्थान से रबरु हो सकेगे |
इस अवसर पर प्रबंध ट्रस्टी श्रुति फाउण्डेशन की श्रुति पोद्दार ने कहा -‘ ‘वेदारण्य फेस्टिवल हमारी जीवित विरासत को पुनर्जीवित करने का प्रयास है इस फेस्टिवल का मुख्य उदेश्य संम्भाग के लोक कलाकारों को सकारात्मक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास के पथ पर अग्रसर करना है इस महोत्सव में ज्ञान -विज्ञान ,शिल्प कला तकनीक और सांस्कृतिक विरासत का साझा रूप देखने को मिलेगा |
इसके साथ ही मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी प्रतियोगिता व् सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा जिसका आनंद सभी लोग लेगे |
वाह फेस्टिवल मेला होगा कुछ ख़ास –
रंगारंग महोत्सव कड़ी में ही “वाह फेस्टिवल मेले “का भी आयोजन किया जाएगा इसमें सभी लोगो के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा | मेले में राजस्थानी व्यंजन और प्रसिद्ध व्यंजन का पर्यटक लुप्त ले सकेगे
story -raj kumari dogra
{ politico24x7/news team }