इम्तिआज़ अली मीडिया के सवालों से दिखे असहज –

फिल्म लेला मजनू का प्रोमोशन जयपुर में

जयपुर | साजिद अली निर्देशित फिल्म “लेला मजनू ” जिसके कहानीकार इम्तिआज़ अली एवं प्रोडूसर एकता कपूर है जिसका प्रमोशन आज जयपुर शहर में किया गया |

मीडिया से रूब -रु होते हुए इम्तिआज़ अली ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया फिल्म में न्यू कर्मस ने काम किया है , मीडिया के कुछ  सवालों के जवाब में इम्तिआज़ अली असहज रहे , एक मीडिया कर्मी ने इम्तिआज़ अली से सवाल किया की आप ने पूर्व में बनी ऋषि कपूर की फिल्म “लेला मजनू” देखी है तो इम्तिआज़ ने कहा की उन्होंने वह फिल्म नहीं देखी है इसके बाद दुसरे सवाल पर इम्तिआज़ उखड गए जब उन से पूछा गया की आप की फिल्म के दर्शक कोन होगे तब इम्तिआज़ ने प्रेस –

कांफ्रेस ख़त्म कर दी उसके बाद आयोजकों ने मीडिया कर्मियों से अपशब्द कहे ,जिसके बाद स्थिति असज हो गई |

 

 

केवल1 वोट से बने विधायक कल्याण सिंह का निधन….

जयपुर। भाजपा के दिग्गज नेता कल्याण सिंह बुधवार लंबी बीमारी के चलते दुनिया से रुख़सत हो गए। जानकारी के अनुसार चौहान लंबे समस से कैंसर से झूझ रहे थे। जिसके चलते रात 2 बजे उनकी तबीयत बिगड़ गई। और रात 2 बजे उन्होने अंतिम सांस ली।

कल्याण सिंह चौहान का पिछले कुछ दिनों से उदयपुर के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। जानकारी के अनुसार मूल गांव डगवाड़ा में अंतिम संस्कार किया जाएगा। आपको बता दें कि 2008 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के सीएम पद के प्रत्याशी सीपी जोशी को एक वोट से हराकर उन्हे मुख्यमंत्री पद की दावेदारी से दूर कर दिया था।

199 के आंकड़े पर में फिर विधानसभा

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा एक बार फिर 199 के फेर में आ गई है। इससे पहले मांडलगढ़ विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के बाद हाल ही में हुए उपचुनाव में विवेक धाकड ने हाल में शपथ ली थी। इससे पहले धौलपुर विधायक कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद खाली हुई सीट के बाद 199 के फेर में विधानसभा पर हा गई थी।

Source : Google 

‘वेदारण्य फेस्टिवल- 2018 का आग़ाज –

रामगढ़ शेखावाटी में  ‘वेदारण्य फेस्टिवल-2018 का आग़ाज – आयोजित होगे कई रंगारंग कार्यक्रम –

जयपुर |  राजस्थान की धरती अपनी कला व् सांस्कृतिक विरासत के लिए विश्व में प्रसिद्ध है और इसी कड़ी में नया नाम  ‘वेदारण्य फेस्टिवल का जुड़ने जा रहा है | राजस्थान पर्यटक विभाग व्  श्रुति फाउण्डेशन द्वारा यह फेस्टिवल रामगढ़ शेखावाटी में होने जा रहा है

चार दिवसीय मोहत्सव में राजस्थान के प्रसिद्ध नृत्य , लोक कला ,पारम्परिक खेल आदि कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा जिसका लुप्त देशी- विदेशी सभी पर्यटक ले सकेगे और राजस्थान की आन बान शान और रंगीला राजस्थान से रबरु हो सकेगे  |

इस अवसर पर प्रबंध ट्रस्टी श्रुति फाउण्डेशन की श्रुति पोद्दार ने कहा -‘ ‘वेदारण्य फेस्टिवल हमारी जीवित विरासत को पुनर्जीवित करने का प्रयास है इस फेस्टिवल का मुख्य उदेश्य संम्भाग के लोक कलाकारों को  सकारात्मक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास के पथ पर अग्रसर करना है इस महोत्सव में ज्ञान -विज्ञान ,शिल्प कला तकनीक और सांस्कृतिक विरासत का साझा रूप देखने को मिलेगा |

इसके साथ ही मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी प्रतियोगिता व् सांस्कृतिक  कार्यक्रम  का आयोजन भी होगा जिसका आनंद सभी लोग  लेगे |

वाह फेस्टिवल मेला होगा कुछ ख़ास –

रंगारंग महोत्सव कड़ी में ही  “वाह फेस्टिवल मेले “का भी आयोजन  किया जाएगा इसमें सभी लोगो के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा  | मेले में राजस्थानी व्यंजन और प्रसिद्ध व्यंजन का पर्यटक लुप्त ले सकेगे

 

story -raj kumari dogra

{ politico24x7/news team }

दलितों को अछूत रखने की साजिश , भाजपा प्रदेश कार्यलय में-

वोट बैंक और राजनीती…………..मायने कुछ ख़ास  –

जयपुर | राजस्थान में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार है लेकिन जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यलय में कुछ ख़ास नजारा देखने को मिलता है | देश के प्रधानमंत्री मोदी जी सबका साथ -सबका विकास की बात करते है तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 36 की 36 कोमों के विकास और साथ की बात करती है |

लेकिन जयपुर प्रदेश कार्यलय में स्थित अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन -जाति और ओ बी सी वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष को जो बैठने का स्थान दे रखा है वो कुछ विचलित करता है उसका कारण है प्रदेशाध्यक्ष जहाँ बैठते है उन कमरों में छत भी नहीं है मात्र टीन शेट्स ( चदर ) लगी हुई  है उनमे बैठने वाले लोग भी ख़ास है जैस अनुसूचित जाति के प्रदेशाध्यक्ष प्रो (डॉ ) ओ पी मेहन्द्रा जी जो पूर्व विधायक रहे चुके हैऔर मुख्यमंत्री राजे के करीबी माने जाते है  कई महत्पूर्ण पदों की जिमेदारी निभा चुके है |

 

फिर भी उनके कार्य

लय की यह स्थिति कुछ समझ से परे है र यही हाल अनुसूचित जन -जाति मोर्चा व् ओ बी सी के प्रदेशाध्यक्ष का है |अब यह देखना बड़ा दिलचस्प है आखिर उपरोक्त कार्यलय की स्थिति ऐसी क्यों है इ

सके पीछे क्या कारण है इसका कारण बजट की कमी तो नहीं हो सकता है क्योकि पिछले वर्ष ही भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह ने जब जयपुर स्थिति प्रदेश कार्यलय का तीन दिवसीय

दौरा किया था | उस वक्त पुरे प्रदेश कार्यलय को भव्य रूप से सजाया गया था और कार्यलय में जीर्णोद्धार कार्य भी होवा था फिर आज दलित वर्ग के कार्यलय की ऐसी स्थिति आखिर क्यों –

आखिर इस वर्ग { sc / st /o.b.c} की  अनदेखी क्यों कर रही है भाजपा सरकार , क्या भाजपा इस वर्ग से मात्र वोट बैंक के लिए दिखावा करने हेतु इन विभागों के प्रदेशाध्यक्ष को राजस्थान प्रदेश कार्यलय में एक कोने में जगह दे रखी है |
क्या भाजपा आज भी कुछ स्वर्ण समाज पार्टी होने का जो टेक लगा है उसी कायम है या दलितों  को दलित ,पिछड़ा होने का एहसास कर वाने हेतु सुनियोजित  माप -दंड पर कायम है |

मायने कुछ भी हो सकते है लेकिन स्थिती विचलित करने वाली है जो कई संदेश देती है |

story by – pawandev / ravi chawala 

   { politico2x7.com/ news team }

कवयित्री रेनू शर्मा द्वारा संपादित काव्य-” संग्रह’शब्द मुखर है “का विमोचन

जयपुर | सम्पर्क संस्थान के तत्वावधान में कवयित्री रेनू शर्मा द्वारा संपादित काव्य-संग्रह’शब्द मुखर है’का विमोचन रविवार को होटल सफारी
में आयोजित किया गया |
इस अवसर पर कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि राज०साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ०इंदुशेखर तत्पुरुष व कार्यक्रम की अध्यक्षता  वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक
सेवा के अधिकारी तथा बीकानेर विश्विद्यालय के कुलसचिव श्री मनोज शर्मा ने की । साथ ही  विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश ज्ञानविहार यूनिवर्सिटी के चेयरमैन श्री सुनील शर्मा जी,सम्पर्क संस्थान के महासचिव श्री विमल चौहान ,राजस्थान लेखिका संस्थान की अध्य्क्ष श्रीमती वीना चौहान तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ०नरेंद्र शर्मा व नंद भारद्वाज जी के साथ ही संपादक रेनू शर्मा संपर्क अध्यक्ष अनिल लढ़ा ने काव्य- संग्रह ‘शब्द मुखर है’ का  विमोचन किया।
इस अवसर पर संपादक रेनू शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देशभर की तीस नवोदित कवयित्रियों के साथ सांझा काव्य-संग्रह निकालकर आज के इस भौतिकवादी युग में जहाँ लोग एकाकी जीवन जी रहे है,राग-द्वेष बढ़ रहे है,ऐसे में देशभर की चर्चित एवं नवोदित कवयित्रियों का एक साथ जुड़ना आपसी समन्वयता का प्रतीक है।उन्होंने सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी सम्पर्क संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान ने संपादन का कार्य देकर मेरे व्यक्तित्व और कृतित्व को निखारा है।मुख्य अतिथि डॉ इंदुशेखर तत्पुरुष जी ने बधाई देते हुए कहा कि साहित्य के क्षेत्र में रेणु शर्मा का योगदान  वटवृक्ष के समान हो ।
सुनील शर्मा चैयरमेन ज्ञानविहार यूनिवर्सिटी ने कहा कि कला, साहित्य एवं संस्कृति के बिना किसी देश की कल्पना नही की जा सकती।अध्य्क्ष मनोज शर्मा जी ने कहा कि महिलाएं इसी तरह साहित्य के क्षेत्र में अग्रणी रहे।
संस्थान के अध्यक्ष श्री अनिल लढ़ा ने संस्थान का परिचय देते हुए अब तक के कार्यो पर प्रकाश डाला। उन्होंने ‘शब्द मुखर है’ की खुले दिल से तारीफ करते हुए कहा कि इस काव्य संकलन में प्रत्येक पाठक को  को अपनी जिंदगी के खट्टे-मीठे अनुभवों का  अहसास होगा।
इस अवसर पर सभी कवयित्रियों का सम्मान भी किया गया।महासचिव विमल चौहान ने सभी आगंतुकों का आभार जताया ।
कार्यक्रम का संचालन रत्ना शर्मा द्वारा किया गया।

राजस्थान: BJP के रामस्वरूप लांबा और कांग्रेस के रघु शर्मा के बीच होगा कड़ा मुकाबला – सूत्र

अजमेर। अजमेर संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रामस्वरूप लांबा और कांग्रेस के डॉ. रघु शर्मा के बीच ही मुकाबला होने के आसार हैं। हालांकि दोनों ही दलों ने अभी अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। भाजपा प्रदेश इकाई पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सांवर लाल जाट के पुत्र ररामस्वरूप लांबा का इकलौता नाम केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेज चुकी है, वहीं कांग्रेस में भी कमोबेश डॉ. रघु शर्मा के नाम पर सहमति बन जाने की चर्चा है।

 

अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए बुधवार से नामांकन शुरू हो गए लेकिन अब तक कांग्रेस ने प्रत्याशी को लेकर अधिकृत रूप से घोषणा नहीं की है। वहीं पूर्व मुख्य सचेतक व केकड़ी से पूर्व विधायक डॉ रघु शर्मा के नाम पर सहमति बनने की चर्चाएं बुधवार को भी बनी रही। यह भी चर्चा रही शर्मा के नजदीकी कुछ कार्यकर्ता चुनाव कार्यालय के लिए श्रीनगर रोड पर मकान तलाश रहे हैं। बताया जाता है कि एक भवन को लेकर नगर निगम से यह भी पड़ताल की गई है कि इसका यूडी टैक्स या अन्य कोई कर तो बकाया नहीं है। चुनाव कार्यालय को लेकर बाद में किसी तरह का विवाद नहीं हो, इसलिए पहले ही जांच पड़ताल की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस इस इंतजार में है कि पहले भाजपा की ओर से प्रत्याशी की घोषणा हो जाए। यह भी संकेत मिले हैं कि 5 या 6 जनवरी को घोषणा की जा सकती है। इधर प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने दिल्ली में अजमेर के प्रभारी व पार्टी महासचिव अविनाश पांडे सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से प्रत्याशी चयन को लेकर विचार विमर्श किया, लेकिन देर रात तक कोई अधिकृत घोषणा नहीं हुई।

डिजिटल होता राजस्थान : वसुंधरा राजे

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़ा है जिससे सुविधाओं एवं सेवाओं तक आमजन की पहुंच आसान हुई है।

 

राजे ने आज यहां स्मार्ट प्लस कनेक्टेड कम्युनिटीज सिस्को के ग्लोबल प्रेसीडेंट डा. अनिल मेनन से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया किया कि देश में राजस्थान डिजिटल लीडर के रूप में उभरा है और इस स्थान को बनाए रखने के लिए वे अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

अब किसी भी थाने में हो सकेगी – जीरो एफआईआर रिपोर्ट

जयपुर | राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिको के लिए एक नई व्यवस्था लागू की है जिसके तहत  अपराध की स्थिति में व्यक्ति राज्य के किसी भी पुलिस थाने में अपनी एफ आई आर दर्ज करा सकता है अब थानों में कोई भी एफ आई आर जीरो एफ आई आर नहीं होगी | अब अपराध किसी भी थानाक्षेत्र में हुवा हो अब उन सभी एफ आई आर नंबर डाला जाएगा | इस सिस्टम से सभी एफ आई आर का रिकॉर्ड ऑनलाइन हो जाएगा | जब से CRPC   बनी थी तब से ही यह नियम लागु था की जिस क्षेत्र के थाने में जीरो एफ आई आर करवानी होती थी  लेकिन अब ऐसा नहीं होगा  लेकिन अब क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) के लागू होते ही पुराने नियम स्वत ही  खत्म हो जाएंगे।गोरतलब है की राज्य के सभी थानों में अब सीसीटीएनएस व्यव्सथा लागू हो चुकी है इस नई व्यवस्था के अंतर्गत सभी एफ आई आर पर नंबर डालना जरुरी हो गया है इसके साथ ही रिकॉर्ड सम्बंधित सभी काम ऑनलाइन कर दिए गए है  अब अपराध की स्थिति में पीड़ित किसी भी थाने में एफ आई आर दर्ज करा सकता है | 

 

 

%d bloggers like this: