वोट बैंक और राजनीती…………..मायने कुछ ख़ास –
जयपुर | राजस्थान में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार है लेकिन जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यलय में कुछ ख़ास नजारा देखने को मिलता है | देश के प्रधानमंत्री मोदी जी सबका साथ -सबका विकास की बात करते है तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 36 की 36 कोमों के विकास और साथ की बात करती है |
लेकिन जयपुर प्रदेश कार्यलय में स्थित अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन -जाति और ओ बी सी वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष को जो बैठने का स्थान दे रखा है वो कुछ विचलित करता है उसका कारण है प्रदेशाध्यक्ष जहाँ बैठते है उन कमरों में छत भी नहीं है मात्र टीन शेट्स ( चदर ) लगी हुई है उनमे बैठने वाले लोग भी ख़ास है जैस अनुसूचित जाति के प्रदेशाध्यक्ष प्रो (डॉ ) ओ पी मेहन्द्रा जी जो पूर्व विधायक रहे चुके हैऔर मुख्यमंत्री राजे के करीबी माने जाते है कई महत्पूर्ण पदों की जिमेदारी निभा चुके है |

फिर भी उनके कार्य
लय की यह स्थिति कुछ समझ से परे है र यही हाल अनुसूचित जन -जाति मोर्चा व् ओ बी सी के प्रदेशाध्यक्ष का है |अब यह देखना बड़ा दिलचस्प है आखिर उपरोक्त कार्यलय की स्थिति ऐसी क्यों है इ

सके पीछे क्या कारण है इसका कारण बजट की कमी तो नहीं हो सकता है क्योकि पिछले वर्ष ही भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह ने जब जयपुर स्थिति प्रदेश कार्यलय का तीन दिवसीय
दौरा किया था | उस वक्त पुरे प्रदेश कार्यलय को भव्य रूप से सजाया गया था और कार्यलय में जीर्णोद्धार कार्य भी होवा था फिर आज दलित वर्ग के कार्यलय की ऐसी स्थिति आखिर क्यों –
आखिर इस वर्ग { sc / st /o.b.c} की अनदेखी क्यों कर रही है भाजपा सरकार , क्या भाजपा इस वर्ग से मात्र वोट बैंक के लिए दिखावा करने हेतु इन विभागों के प्रदेशाध्यक्ष को राजस्थान प्रदेश कार्यलय में एक कोने में जगह दे रखी है |
क्या भाजपा आज भी कुछ स्वर्ण समाज पार्टी होने का जो टेक लगा है उसी कायम है या दलितों को दलित ,पिछड़ा होने का एहसास कर वाने हेतु सुनियोजित माप -दंड पर कायम है |
मायने कुछ भी हो सकते है लेकिन स्थिती विचलित करने वाली है जो कई संदेश देती है |
story by – pawandev / ravi chawala
{ politico2x7.com/ news team }
Like this:
Like Loading...