Tag: pawan goyal hotal safari
अमिन कागज़ी की कान्फेंस में , राजनीती की भेट चढ़ा -तिरंगा – जाने केसे
कौमी एकता कान्फेंस के प्रचार में किस की परमिशन से लगे तिरेंगे – राज्य की मुख्यमंत्री जवाब दे –
क्या प्रचार सामग्री है देश की शान – तिरंगा
गया |





श पांडे , पूर्व मुख्यमंत्री जगतनाथ पहाड़िया आदी बड़े नेता मंच पर आसीन थे जिन्हें देख सहज ही अंदाजा लगाया जा रहा था की कार्यक्रम किशनपोल विधानसभा से विधायक पद के दावेदार अमिन कागज़ी ने अपना शक्ति परिक्षण दिखाने व् किशनपोल विधानसभा से अपना विधायक टिकट पक्का करने के उदेश्य से कौमी एकता कान्फेंस का आयोजन किया , ख़ास बात यह रही की कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के लगभग सभी बड़े चेहरो ने भी शिरकत की , जो की कांग्रेस पार्टी के लिए कई अहम् सवाल खड़े करती
है |
चंद्रशेखर उर्फ रावण रिहा – बसपा सुप्रीमो से अब टक्कर , जाने ख़ास वजह
भाजपा योगी सरकार ने किया – चंद्रशेखर उर्फ रावण को रिहा, जाने ख़ास वजह
अब भीम आर्मी के रावण ज़ेल से बाहर –
लखनऊ , यू .पी | भीम आर्मी के सस्थापक को योगी सरकार ने समय से पहले रिहा करने के आदेश दे दिए है गौरतलब है चंद्रशेखर उर्फ रावण को 2017 सहारनपुर जातीय दंगा मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानि रासुका (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया था | योगी सरकार ने अपने प्रेस रिलीज में कहा है की रावण मां के आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उनकी समयपूर्व रिहाई का फैसला लिया गया है।
दलितों और राजपूतो के बीच हुए हिंसा में चलते क्षेत्र में 2 माह तक लगभग तनाव रहा था , रावण के अलावा दो अन्य आरोपियों सोनू पुत्र नाथीराम और शिवकुमार पुत्र रामदास को भी सरकार ने रिहा करने का फैसला किया है
क्या है रिहा करने की वजह –
गौतलब है भाजपा की योगी सरकार ने भीम आर्मी के स्थापक रावण को समय से पूर्व रहा कर ,दलित वोटो को साधने की कोशिश कर रही है वेसे रावण की रिहाही नवम्बर माह में होनी थी लेकिन योगी सरकार ने उदारता दिखाते हुए रावण उर्फ़ चंद्रशेखर को समय से पूर्व रिहा करने के आदेश जारी कर दिए है | वैसे योगी सरकार ने उनकी माँ की सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उनकी समयपूर्व रिहा करने का कारण बताया है लेकिन असली वजह तो दलित वोटो में सेंध मारना ही है |
मायावती ने नहीं दिया साथ –
दलित लीडर के रूप में उभरे रावण को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिलकुल भी सपोर्ट नहीं किया है ना ही वह रावन के बारे में कोई बात भी करना उचित नहीं समझती , जिसके कारण भीम आर्मी के सदस्य बहन जी से खासे नाराज है अब उन्ही दलित वोटो को साधने की तैयारी भाजपा योगी सरकार ने कर ली है |
बसपा सुप्रीमो से होगी -अब टक्कर
कयास लगाये जा रहे है की दलितों की हितेषी बसपा पार्टी के सुप्रीमो और भीम आर्मी में अब दलितों के वर्चस्व की लड़ाई हो सकती है , रावण के लिए समय से पूर्व रिहाही भाजपा का दलित प्रेम दिखाता है तो दलितों की हितेषी बनने वाली पार्टी से अब भीम आर्मी के मार्फ़त दलित वोट किसक जायेगे जिसका खामियाजा मायावती के प्रधानमंत्री बनने में बड़ा रोड़ा साबित होगा |
एक बार फिर दलितों का समाज के ठेकेदारों द्वारा बहिष्कार – प्रशासन लाचार
भाजपा जातिवादी पार्टी है -धर्मेन्द्र जाटव
“कालूड़ी प्रकरण” जिसमे दलित समाज के लोगो का जातिवादी लोगो द्वारा सामूहिक बहिष्कार कर रखा है, और उनके आने जाने व बच्चों के स्कूल जाने पर भी पाबंदी लगा रखी है, को लेकर आज 9 सितंबर को बाड़मेर के बालोतरा उपखंड पर दलित आदिवासी समाज के लोगो ने “स्वाभिमान संकल्प महासम्मेलन” का आयोजन किया गया।
इस महासम्मेलन के बुलाये जाने में “टीम राजस्थान” भी शामिल रही, और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए “टीम राजस्थान” के संयोजक श्री धर्मेन्द्र जाटव भी बालोतरा गए। कार्यक्रम में हज़ारो लोगो ने भाग लिया एवं कार्यक्रम में बोलते हुए श्री जाटव ने दलितों पर दमन और अत्याचार के कालूड़ी मामले में प्रशासन द्वारा की जा रही टालमटोली पर प्रशासन को खूब जमकर खरी खोटी सुनाई। और सरकार को चेतावनी दी कि सरकार दलित आदिवासी समाज के धैर्य की परीक्षा ना ले, दलित आदिवासियों की यह उपेक्षा
आने वाले चुनावों में भाजपा को बहुत महंगी पड़ने वाली है, जातिवादियों के प्रदेश और देशभर में बेलगाम हो जाने के लिए भजपा सरकार को घेरते हुए इसके चाल चरित्र चेहरे को भी जातिवादी बताया।
श्री धर्मेन्द्र जाटव ने यह बताया कि संघ भाजपा शक्तियॉ दलित, आदिवासी, किसान, मजदूर विरोधी है, और संविधान व लोकतंत्र का कतई भी सम्मान नहीं करती है। इनका मुकाबला करने के लिए गरीब वंचित जनता को एकजुट होकर इनसे मुकाबला करने की जरुरत है।
कार्यक्रम में “सम्पूर्ण रोजगार” एवं “समान शिक्षा व्यवस्था” को समय की सबसे बड़ी जरुरत लेकर शीघ्र ही बड़ा आंदोलन छेड़ने की बात को भी दोहराया। साथ न्यायपालिका को प्रतिनिधित्वपूर्ण बनाये जाने की जरुरत को भी दोहराया।
कांग्रेस का “भारत बंद ” -विपक्ष ने दिखाई ताकत
दिल्ली से जयपुर तक – बंद …..बंद .
..बंद -जयपुर | पेट्रोल -डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई को लेकर आज कांग्रेस व् 21 विपक्षी दलों ने आज भारत बंद बुलाया है जिसका समर्थन जनता कर रही है लगभग सभी स्थानों पर व्यापारी वर्ग ने आज अपने प्रतिष्ठान बंद रखे है तो कांग्रेस कार्यकर्ता ने जनता के बीच पहुँच कर मोदी सरकार की फेल होती नीतियों से अवगत कराया |
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी राजघाट पहुँच कर महात्मा गांधी
को श्रद्धांजलि दी साथ ही कैलाश झील से लाए गए जल को बापू के समाधी पर अर्पित किया |
धरने पर बैठे राहुल गांधी –
आज राहुल गाँधी ने प्रधानमं
त्री मोदी कई निशाने साथे अपने भाषण में राहुल ने कहा की मोदी सरकार ने जनता से किये गए वादों को पूरा नहीं किया आज फेल होती मोदी सरकार ने पेट्रोल आज 80 के पार और डीज़
ल करीब 80 के पास पहुंच गए हैं साथी एलपीजी के दाम 800 रुपए तक पहुंच गए हैं आज जन
ता मंहगाई की मार से त्रस्त है और मोदी जी मन की बात करते है जनता की मन की बात नहीं सुन रहे ,भाजपा विधायक बलत्कार की घटनाओं में शामिल है लेकिन मोदी जी चुप है |
जयपुर – जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारत बंद में अहम भूमिका निभा रहे है जयपुर राजस्थान में लगभग सभी व्यापारी वर्ग ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे है
पवन गोयल –
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेठी के उपाध्यक्ष पवन गोयल ने आज मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में ज
नता के बीच पहुँच कर मोदी सरकार की फेल होती पेट्रोल डीजल की नीतियों से लोगो को अवगत कराया साथ ही भारत बंद में समर्थन देने की विनम्र अपील की , जिसका लोगों ने समर्थन करते हुए गोपालपुरा बायपास , हवा सड़क , सोडाला , व् मालवीय नगर में अपनी प्रतिष्ठान बंद रख भारत बंद का समर्थन किया |
अमिन कागज़ी –
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेठी के सचिव व् किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रत्याशी अमिन कागज़ी ने चांदपोल बाज़ार , छोटी चौपड ,बड़ी चौपड ,आदी स्थानों पर रैली निकाल कर जनता के समक्ष भाजपा सरकार के केंद्र से लेकर राजस्थान राज्य सरकार तक के कुशासन से अवगत कराया , गलत नीतियों के कारण बढ़ते पेट्रोल -डीजल
की कीमतों से अवगत करा के भारत बंद में समर्थन माँगा |
महेश जोशी –
पूर्व जयपुर शहर सांसद जोशी ने भी लोगो के बीच पहुँच कर भारत बंद का समर्थन माँगा लोगो ने जोशी को गर्म जोशी से स्वागत कर अपना भारत बंद में सर्थन दिया |
महंगाई के खिलाफ इस बंद का आह्वान किया है लेकिन बाकी दलों ने अपने अलग -अलग मुद्दों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ सडको पर उतरे है |