विधानसभा आम चुनाव-2018 भारत निवार्चन आयोग ने की प्रदेश में चुनावी तैयारियों की समीक्षा –
जयपुर, 17 सितंबर। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओमप्रकाश रावत, चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त श्री अशोक लवासा ने सोमवार को एसएमएस कनवेंशन सेंटर में प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव-2018 की तैयारियों का जायजा लिया और अब तक किए गए कायोर्ं की समीक्षा की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन आयुक्तगणों ने विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के प्रदेश एवं जिला स्तर पर की गई तैयारियाेंं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि आयुक्तगणों ने संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक रेंज, पुलिस आयु
क्त, जिला निर्वाचन अधिकारी, (कलक्टर) और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से प्रशासनिक, सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता सूचियों, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं सहित समस्त चुनाव कायोर्ं की समीक्षा की। इससे पहले चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर उनके सुझावों को नोट किया गया।
इस दौरान राज्य स्तर पर आगामी विधानसभा को लेकर अब तक की गई तैयारियों पर आयोग के समक्ष पावर पॉइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। पुलिस की ओर से भी विशिष्ट महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था श्री एन.आर.के रेड्डी ने भी प्रस्तुतिकरण दिया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को आयुक्तगण राज्य पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बल, आबकारी, आयकर, परिवहन, वाणिज्य कर, प्रमुख बैंक, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो, रेलवे और एयरपोर्ट के उच्चाधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसी दिन राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और गृह, आबकारी और वाणिज्य कर के सचिवों से भी तैयारियों की जानकारी लेंगे और कार्यक्रम के समापन पर प्रेस से मुखातिब भी होंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, उप चुनाव आयुक्त डॉ. संदीप सक्सेना, श्री सुदीप जैन, महानिदेशक (चुनाव व्यय) श्री दिलीप शर्मा, महानिदेशक (मीडिया) श्री धीरेन्द्र ओझा, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता एवं सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।