ज़ेल जा सकते है आप नेता कुमार विश्वास –

यूपी के बुलंदशहर में कुमार विश्वास उर्फ मनीष शर्मा पर बाबा साहब पर टिप्पणी करने पर हुआ मुकदमा दर्ज-

आप नेता कुमार विश्वास उर्फ मनीष शर्मा ने सविंधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ०भीमराव अंबेडकर जी पर आपत्ति जनक व जाति सूचक टिप्पणी कर बुरे फ़स गए है | राजस्थान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कुमार विश्वास ने कहा था की   “एक आदमी आरक्षण के नाम पर आंदोलन कर गया था एक आदमी (अम्बेडकर) यहाँ  आकर जाति का बीज बो गया था ।
उससे पहले यहां जाति वाद नहीं था । सब मिलकर रहते थे ।  आप नेता कुमार विश्वास ने कहा मेरे गाँव में  एक मेहतरानी मेरी दादी के साथ ब्याह कर साथ आई थी  वह मेहतरानी हमारे घर की बहू को घूंघट न करने पर हजार गालियां सुनाकर चली जाती थी और हम उसे कुछ नहीं कहते थे । यानी इतनी इज्जत थी उसकी। ”

कुमार विश्वास की कही हुई बातो से सम्पूर्ण दलित समुदाय और विभिन्न सामाजिक संघटनो ने आपत्ति दर्ज कराई है | उ

नका का कहना है की आप नेता कुमार विश्वास सस्ती लोकप्रियता के लिए डॉ बाबा  साहब जैसे महापुरुष पर ऐसे अपशब्द का प्रयोग कर गठिया राजनीती  कर रहे है आज बुलंदशहर में कुमार विश्वास उर्फ मनीष शर्मा पर बाबा साहब पर टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज कराया है

सामाजिक कार्यकर्त्ता कपिल गोतम प्रेम ने कहा है की – डॉ बाबा साहब आंबेडकर पर टिप्पणी कर आप नेता कुमार विश्वास  ने अपने कुंठित मानसिकता का परिचय दिया है , ऐसे असामाजिक तत्व ( कुमार विश्वास  ) को ज्ञात नहीं है की आज जो वह सस्ती लोकप्रियता के लिए महान सामाजिक ,देश व् संविधान निर्माता व् बाबा साहब को लेकर जाती -सूचक शब्दों का प्रयोग कर रहे है  इससे यह पता लगता है की कुमार विश्वास भारत देश की सांस्करतिक विरासत से अंजान है , उन्हें ( कुमार विश्वास ) बाबा साहब और देश के बारे में पढ़ना चाहिए और अपने ज्ञान के स्तर में बढ़ना चाहिए |

%d bloggers like this: