इंटरनेट डेस्क। जयपुर, जोधपुर और अजमेर सहित 31 जिलों में अब पाकिस्तान से आए सभी हिंदू परिवारों को 100 वर्गमीटर तक के भूखंड 50% तक की रियायती दरों पर आवंटित किए जाएंगे। खबरों की माने ताे सरकार ने पहली बार पाक से आए हिंदू परिवारों के लिए जमीन आवंटन की नीति बनाकर आदेश जारी करने जा रही है।
पाक से आए हिंदू परिवारों को 50% तक की छूट पर प्लॉट, सरकार ने पहली बार पाक विस्थापितों के लिए बनाई नीति मुखिया के नाम ही देंगे भूखंड, बालिग बेटे-बेटी के लिए अलग भूखंड भी नीति में प्रावधान किया है बात दें पाक से आया हिंदू परिवार करीबन 2 साल से राजस्थान के कई जिलों में निवास कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कहा जा रहा की काफी समय से वे यहां निवास कर रहे है, इस लिए वह रियायती भूखंड का हकदार होगा। इस लिए उसके पास संबंधित जिले के का भारत की नागरिकता का प्रमाणपत्र और निवास का एक दस्तावेज आवश्यक हो। कहा जा रहा अन्य दस्तावेज में दर्शाए मुखिया के नाम ही भूखंड का आवंटन किया जाएगा।