नई साल की शुरूआत होने के साथ देशवासियों को कोरोना की वैक्सीन मिलनी शुरू हो सकती है और इसके लिए सभी प्रकार की तैयारिया भी पूरी कर ली गयी है। खबरों के अनुसार भारत में सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन उन लोगों को दी जा सकती है जो अपनी जान जोखिम में डालकर देश सेवा में जुटे है। पिछले कुछ दिनों भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा कम होने के साथ ठीक होने वाले मरीजों का ग्राफ भी बढ़ा है।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि नई साल की शुरूआत होने के साथ ही करीब 2 लाख हेल्थकेयर वर्कर्स को पहले फेज में कोरोना वैक्सीन दी जा सकती है। इसमें सबसे ज्यादा मुंबई और दिल्ली में हेल्थ वर्कर्स को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि इन दो महानगरों में कोरोना का प्रसार बहुत तेज गति से हो रहा है इसके चलते यहां कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाएगी।
भारत में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 16 करोड़ तक पहुंच गया है और इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 6.46% हो गयी है। पिछले 24 घंटे में 27 हजार 944 नए केस आए है, लेकिन नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने की वजह से एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है। देश में अब तक 98 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 93 लाख मरीज ठीक होने की बात भी सामने आ रही है।
ब्रिटेन में कोरोना टीके लगने के बाद लोगों में कई प्रकार के साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहे है, लेकिन इस प्रकार के साइड इफेक्ट से ज्यादा परेशानी की बात नहीं होने का दावा किया जा रहा है। कुछ लोगों में किसी ना किसी प्रकार की समस्यां होती है इसके चलते साइड इफेक्ट होना आम बात है।