भारत में इन लोगों को सबसे पहले दी जाएगी कोरोना वैक्सीन! देखें पूरी लिस्ट

नई साल की शुरूआत होने के साथ देशवासियों को कोरोना की वैक्सीन मिलनी शुरू हो सकती है और इसके लिए सभी प्रकार की तैयारिया भी पूरी कर ली गयी है। खबरों के अनुसार भारत में सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन उन लोगों को दी जा सकती है जो अपनी जान जोखिम में डालकर देश सेवा में जुटे है। पिछले कुछ दिनों भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा कम होने के साथ ठीक होने वाले मरीजों का ग्राफ भी बढ़ा है।

 

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि नई साल की शुरूआत होने के साथ ही करीब 2 लाख हेल्थकेयर वर्कर्स को पहले फेज में कोरोना वैक्सीन दी जा सकती है। इसमें सबसे ज्यादा मुंबई और दिल्ली में हेल्थ वर्कर्स को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि इन दो महानगरों में कोरोना का प्रसार बहुत तेज गति से हो रहा है इसके चलते यहां कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाएगी।

भारत में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 16 करोड़ तक पहुंच गया है और इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 6.46% हो गयी है। पिछले 24 घंटे में 27 हजार 944 नए केस आए है, लेकिन नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने की वजह से एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है। देश में अब तक 98 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 93 लाख मरीज ठीक होने की बात भी सामने आ रही है।

ब्रिटेन में कोरोना टीके लगने के बाद लोगों में कई प्रकार के साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहे है, लेकिन इस प्रकार के साइड इफेक्ट से ज्यादा परेशानी की बात नहीं होने का दावा किया जा रहा है। कुछ लोगों में किसी ना किसी प्रकार की समस्यां होती है इसके चलते साइड इफेक्ट होना आम बात है।

 

 

यूपी में फिल्‍म सिटी बनाने पर तेजी हुई सियासत

इन दिनों मुंबई सिटी फिल्मी दुनिया के अभिनेताओं की तरह रोज नए नए रंग बीखेर रही है जब से कंगना विवाद हुआ है तब से नई फिल्म सिटी बनाने की बात सच साबित होती नजर आ रही है। हाल ही में मुंबई में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बैठक की जिसमें कई बड़े समुहों ने निवेश करने की इच्छा जताई है।

इसमें अडाणी, सिमेंस, एलएडंटी आदि कई समूहों ने यूपी में नए निवेश करने के साथ सीएम योगी ने यूपी में सुरक्षा, सुविधा और माहौल के साथ हर प्रकार की मदद की जाएगी।

मुंबई से फिल्म इंडस्ट्री बाहर ले जाने की बात पर जबरदस्त घमासान शुरू हो गया है एक तरफ यूपी के सीएम योगी तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे है। ठाकरे ने योगी के मुंबई आने पर कहा की एक व्यक्ति आता है वे आपसे भी मुलाकात करेंगे और आपको निवेश करने के लिए कहेंगे लेकिन उन्हें महाराष्ट्र की क्षमता को नहीं भुलना चाहिए।

मएनएस ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए यूपी का ‘ठग’ कहा है और इसका कारण बताया जा रहा है कि फिल्मसिटी की स्थापना यूपी में करना हो सकता है। उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी पर बैठक के लिए आमंत्रित प्रतिनिधिमंडल में बॉलीवुड के कई दिग्गज लोग जैसे सुभाष घई, बोनी कपूर, राजकुमार संतोषी, मधुर भंडारकर, उमेश शुक्ला, टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार, पेन स्टूडियो के जयंतीलाल गडा और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी कहते है देश में जाति नहीं होगी – देखियें मोदी जी देश में मनुवादी ताकतों ने जाति के आधार पर ही डॉ पायल तडवी की हत्या कर दी –

#डॉपायलतडवी               

” मरो नहीं लड़ो – भागो नहीं, मुक़ाबला करो ”  

#रोहितवेमुला के बाद अब #डॉपायल_तड़वी

#जातिवादियों का शिकार

डॉ पायल तडवी

महाराष्ट्र  | अपने तीन सीनियर डॉ हेमा आहूजा, डॉ भक्ति मेहर, डॉ अंकिता खंडिलवाल के जातिवाद ” तानो से परेशां परेशान ” डॉ पायल तड़वी ” ने मृत्यु को गले लगाया ,

वह मुंबई स्थित बीवाईएल नायर हॉस्पिटल से गायनेकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थी वे महाराष्ट्र के जलगांव की रहने वाली थी ,विदित हो कि यह तीनों डॉक्टर अस्पताल के सैकंड ईयर की पीजी छात्रा को उसकी जातिसूचक फब्तियां कसते थे, जिसके चलते 26 वर्षीय महिला डॉक्टर ने मौत को गले लगा लिया ।

डॉ. पायल ने अपने तीनों सीनियर्स डॉक्टर के खिलाफ पहले अस्पताल प्रबंधन से शिकायत भी की थी, प्रबंधन की ओर से उचित कार्रवाई न होने पर वह काफी निराश थी।

पहले तो पुलिस ने इसे जातिवादी केस मानने से इंकार कर दिया , डॉक्टर पायल के आत्महत्या करने के बाद उसके परिजनों ने भी उसकी डेड बॉडी लेने से मना कर दिया था, इस के बाद दबाव में पुलिस को आखिर में केस दर्ज ही करना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में धारा 306 और रैगिंग एक्ट 1999 समेत अन्य धाराओं में तीन सीनियर डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जातिय आतंकियों के टॉर्चर की वजह से मुस्कान बिखेरती यह प्यारी लड़की अब दुनिया मे नही है –

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डॉ. पायल के बारे में पहले ही वर्ष से जातिगत फब्तियां कसी जाने लगी थी, इसी तरह दो साल बीते I इस बीच व्हाट्सएप ग्रुप्स में भी पायल के आदिवासी होने को लेकर मजाक उड़ाया जाने लगा I

जैसा कि आम तौर पर होता है, बार बार उसकी क्वालिटी को

चैलेंज किया गया I उस पर आरक्षित और धर्मांतरित होने को लेकर निम्न किस्म के मज़ाक किये जाने लगे I

कहा जा रहा है कि उसने अपने क्लासमेट्स और सीनियर्स से मदद भी माँगी थी लेकिन किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की I उस पर होनेवाले जुल्मों को उसने अपनी माँ को भी बताया था I

उन्होंने अपने तीनों सीनियर्स डॉक्टर के खिलाफ पहले अस्पताल प्रबंधन से शिकायत भी की थी लेकिन प्रबंधन की ओर से उचित कार्रवाई न होने पर वह काफी निराश थी।

 

 

ED ने नीरव मोदी समूह की और 523 करोड़ की संपत्तियां जब्त की

नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी और हीरा व्यापारी नीरव मोदी पूरे प्रकरण पर जांच एजेंसियों को कोई सहयोग नहीं दे रहे, ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय अब कड़े तेवर में आ गया है और उन्हें ‘भगोड़ा’ घोषित करने की तैयारी में जुट गया है.पीएनबी में 11300 करोड़ रुपये के महाघोटाले के आरोपी नीरव मोदी पर सख्ती बढ़ती जा रही है। ईडी ने मनीलॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत नीरव मोदी समूह की 21 संपत्तियों को कुर्क किया है। इसमें फ्लैट और फार्महाउस शामिल हैं। कुर्क की गई इन संपत्तियों की कीमत 523 करोड़ रुपये बताई जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नीरव मोदी के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। इससे पहले मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को एक गोदाम में भी छापा मारा गया था। तब ईडी के हाथ कई कीमती घड़ियां लगी थीं। बताया जा रहा है कि नीरव मोदी के इस ठिकाने से करीब 10 हजार महंगी घड़ियां जब्त की गईं। घड़ियों को 176 स्टील की अलमारियों, 158 डिब्बों और 60 प्लास्टिक के बक्सों में भरकर रखा गया था।

30 करोड़ रुपये बैलेंस वाला खाता भी सील

इसके साथ ही नीरव मोदी के बैंक खातों से 30 करोड़ रुपये और सीज किए गए हैं। ईडी ने 13.86 करोड़ रुपये के शेयर्स भी सीज किए हैं। बता दें कि इससे पहले ईडी ने नीरव और उनकी कंपनी की करोड़ों रुपये की 9 आलीशान कारों को जब्त किया था। मंगलवार को सीबीआई ने मुंबई स्थित अलीबाग में 27 एकड़ में बने नीरव मोदी के आलीशान फॉर्म हाउस को भी खंगाला था।

ईडी ने तीसरा समन भी भेजा


पीएनबी फ्रॉड में आरोपी नीरव मोदी के जवाब पर ईडी ने उन्हें फिर समन भेजा है। यह नीरव को ईडी द्वारा भेजा गया तीसरा समन है। इसमें नीरव मोदी को 26 फरवरी को पेश होने को कहा गया है। पेश नहीं होने पर प्रत्यर्पण की कार्रवाई होगी। इससे पहले पीएनबी फ्रॉड मामले में नीरव मोदी ने चिट्ठी लिख ईडी के सामने पेश होने से इनकार किया था। नीरव ने बिजनस के सिलसिले में विदेश में होने की बात कही थी। इसके बाद तीसरा समन जारी किया गया।

भारतीय स्टेट बैंक में निकली विशेषज्ञ अधिकारी की भर्ती

जॉब डेस्‍क: भारतीय स्टेट बैंक में 50 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी से जुडी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं।

 

रिक्ति का नाम: विशेषज्ञ अधिकारी

शिक्षा की आवश्यकता: CA

रिक्तियां: 50 पोस्ट

वेतन : 31705 – 45950/- प्रति माह

 

अनुभव: 2 – 5 वर्ष

नौकरी करने का स्थान: मुंबई

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28/01/2018

चयन प्रक्रिया:
चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा।

%d bloggers like this: