पश्चिम बंगाल चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे है और लेकिन इस बीच बीजेपी सांसद सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता ने टीएमसी में शामिल होने की खबर सबको हैरान कर रही है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के बीच सुजाता ने बीजेपी को छोड़कर टीएमसी की सदस्यता ले ली। पत्नी के इस फैसल के बाद नाराज सांसद सौमित्र खान ने अपनी पत्नी को तलाक देने की तैयारी कर ली है।
टीएमसी में शामिल होने के बाद सुजाता मंडल ने कहा कि बीजेपी में अब केवल अवसरवादियों को जगह दी जा रही है जो कार्यकर्ता मेहनत कर जीत हासिल करता है उसको कोई भाव नहीं देता है। सुजाता ने कहा कि हमने बीजेपी के लिए बहुत कुछ किया है और इसके बाद भी हमारे लिए बेजीपी में कोई सम्मान नहीं बचा तो हमारा वहां रहना उचित नहीं है।
सुजाता मंडल ने कहा कि टीएमसी को छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं को कैसे शुद्ध किया जाता है। सुजाता मंडल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अभी ही बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई एक दावेदार नहीं है यहां सीएम और डिप्टी सीएम के कई दावेदार है जो बीजेपी के लिए ही नुकसान दायक साबित होगा। सुजाता मंडल के टीएमसी ज्वॉइन करने से उनके पति और बीजेपी सांसद सौमित्र खान बहुत नाराज है उन्होंने तलाक देने की तैयारी कर ली है।
बताया जा रहा है कि सौमित्र खान और सुजाता के बीच कई दिनों से पर्दे के पीछे जो लड़ाई चल रही थी वह अब खुलकर सामने आ गई है। पत्नी सुजाता की सांसद सौमित्र खान की जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और तृणमूल कांग्रेस सरकार ने सुजाता के बांकुरा इलाके में जाने पर रोक लगा दी थी।