राजस्थान सरकार को 31 अक्टूबर तक कराने होंगे – जयपुर, जोधपुर, कोटा नगर निगम चुनाव

31 अक्टूबर तक कराने होंगे जयपुर, जोधपुर, कोटा नगर निगम चुनाव
जयपुर | राजस्थान में लोकल बॉडी के चुनाव लगभग एक साल लेट हो चुके हैं तय समय सीमा पर राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में रार व् जयपुर नगर – निगम को ग्रेटर व् हेरिटेज के रूप में दो भागों में बाट दिया और वार्ड का सीमांकन नयें सिरे से कर दिया जिसके चलते चुनाव प्रक्रिया 6 माह के लियें आगें प्रस्तावित कर दिया गया था उसके बाद कोरोना महामारी के देखते हुयें चुनाव प्रक्रिया आगें बढाई गई हैं लेकिन अब राज्य सभा के चुनाव हो चुके हैं और संवेधानिक दायरे के अंतर्गत चुनाव करवाना जरुरी हैं  इस प्रक्रिया में आज हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए राजस्थान सरकार को 31 अक्टूबर तक चुनाव कराए जाने का समय दिया है।
राज्य सरकारकी ओर से मंगलवार को अदालत में अर्जी देकर चुनाव कराने के 31 दिसंबर तक का समय मांगा गया था। राज्य के महाधिवक्ता एमएस सिंघवी कि ओर से दायर प्रार्थना पत्र में क देखते हुयें  फिलहाल नगर निगम चुनाव कराए जाना संभव नहीं है। वहीं चुनाव आयोग ने कहा की सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव के मामले में राज्य सरकार को 31 अक्टूबर तक का समय दिया है। इसलिए इस मामले में भी 31 अक्टूबर तक का समय दिया जाए।
%d bloggers like this: