हुंकार रैली से डरी – भाजपा सरकार

जिग्नेश मेवाणी की हुंकार रैली निरस्त –

23 फरवरी 2018 की देर शाम राजस्थान की भाजपा सरकार ने तानाशाहीपूर्ण रवैय्या अपनाते हुये दलित नेता जिग्नेश मेवानी की 25 फरवरी रविवार को जयपुर के रामलीला मैदान में होने वाली होने जा रही ‘युवा हुंकार महारैली’ के आयोजन की परमिशन अचानक रद्द कर दी गई |

यह अत्यंत हैरत की बात है कि प्रोग्राम से सिर्फ 2 दिन पहले महारैली की लिखित स्वीकृति को अजीबोगरीब किस्म के कारण निर्मित करके केंसिल कर दिया गया है ,पुलिस इसका कारण रैली की परमिशन और प्रचार हेतु इस्तेमाल की जा रही सामग्री में मेल नहीं होना तथा अत्यधिक भीड़ ( लगभग 50 हज़ार )का संभावित आगमन बता रही है ,जबकि आयोजन समिति का कहना है कि महारैली तो नाम है ,वरना होनी तो रामलीला मैदान में एक जनसभा ही है ,बावजूद इसके भी हिन्दुत्ववादी ताकतों के सामने घुटने टेकते हुये एकतरफा कार्यवाही करते हुये युवा हुंकार महारैली की परमिशन को रद्द किया गया है .

युवा हुंकार महारैली के संयोजक धर्मेंद्र कुमार जाटव ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिल कर परमिशन रदद् करने पर कड़ी आपत्ति जताई तथा इसको एकतरफा निर्णय बताते हुए लोकतंत्र का गला घोंटने वाली कार्यवाही करार दिया है ,उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हाशिये के तबके के नागरिक अधिकार खत्म करने पर तुली हुई है ,जिसे कभी सहन नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिस पर्चे का सहारा लिया ,ऐसा कोई पर्चा आयोजकों ने छपवाया ही नही है और ना ही किसी फोरम से उनका कोई लेना देना है ,यह बात पुलिस को बता दिए जाने के बावजूद पुलिस द्वारा इस आड़ में परमिशन रदद् कर देना कि आयोजक वक्ताओं के बारे में नहीं जानते ,भीड़ का आकलन सही नहीं है और कौन क्या बोलेगा ,यह नहीं जानते आदि इत्यादि बचकाना बातों का सहारा पुलिस द्वारा लेकर कार्यक्रम की अनुमति रद्द कर देना दलित आदिवासी वर्ग के युवाओं के साथ सरासर अन्याय है ।जाटव ने घोषणा की कि राज्य सरकार की इस नादिरशाही फैसले के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा ।

पुलिस उपायुक्त कुंवर राष्ट्रदीप के मुताबिक युवा हुंकार महारैली की स्वीकृति जिन शर्तों पर दी गई थी ,उनका आयोजकों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा था ,रैली की परमिशन नहीं दी गयी थी ,यह रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण दलित आदिवासी समुदाय के युवाओं की सभा प्रस्तावित थी, लेकिन किसी धार्मिक जुड़ाव वाले फोरम के इसमें अवैध रूप से जुड़ जाने तथा पर्चे छाप कर प्रचार प्रसार करके हजारों लोगों को लाने की योजना से से माहौल खराब होने लगा था ,स्थिति नियंत्रण से बाहर जा चुकी थी ,इसलिए कानून और व्यवस्था के मद्देनजर युवा हुंकार महारैली की परमिशन विधिसम्मत तरीके से रदद् कर दी गई है तथा आयोजकों को इसकी लिखित सूचना दे दी गई ।

युवा हुंकार महारैली की लिखित परमिशन को इस तरह अचानक कैंसिल कर दिये जाने से राज्य भर के दलित युवाओं में आक्रोश की जबरदस्त लहर फैल गई है ,दलित एवम आदिवासी युवाओं ने इसका माकूल जवाब अपने अपने इलाकों में देने की ठान ली है ,जल्द ही वे अपने संघर्ष की रणनीति तय करेंगे ,लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का असर दलित आदिवासी युवाओं में काफी नकारात्मक गया है ,इन समुदायों की यह सोच बन गई है कि भाजपा की सरकार उनकी विरोधी है और इस राज में वे अपनी आवाज़ तक नहीं उठा सकते हैं ।

ख़ास नज़र – वर्तमान भाजपा सरकार आगामी राजस्थान विधानसभा को लेकर चिंतित है और दलित ,वंचित समाज के विकास व् अधिकारों का भाजपा सरकार में दमन हो रहा है | अब जिग्नेश मेवाणी के जयपुर आगमन व् युवा हुंकार रैली से भाजपा सरकार की अंदुरनी गलियारों में हलचल तेज हो गई थी | वसुंधरा राजे सरकार डर के कारण अप्रत्यक्ष कारणों से सत्ता का दुरूपयोग कर आज इस  ” युवा हुंकार रैली ” को निरस्त  करवा दिया गया है |

विवादित काला कानून निरस्त – पत्रकारों की जीत 

भाजपा सरकार विवादित बिल ” काला कानून ” पर पीछे हटी –

जयपुर | लम्बे समय से विवादों में रहा ‘दंड संशोधन विधेयक’ या यह कहे ” काला कानून “को आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वापस ले लिया है | इस विवादित कानून पर सरकार हर मोर्चे पर घिरती नजर आ रही थी , अब आगामी विधानसभा चुनाव ओं में यह बड़ा मुद्दा विपक्ष के लिए बन सकता था इस लिए मुख्यमत्री ने दबी जुबा ही सही इस कानून को रदद कर दिया है |

क्या था काला कानून – इस कानून के तहत किसी भी सरकारी कर्मचारी के ख़िलाफ़ भ्रटाचार या रिश्वत के या अन्य कोई भी अपराध की स्थिति में पुलिस में कोई fir या रिपोर्ट जब तक नहीं लिखी जा सकती थी जब तक सरकार से आदेश नहीं मिल जाते  , और सरकार 6 माह तक आदेश को रोक सकती है इसके साथ ही न्यायलय में भी इस्तिखासा पेश नहीं कर सकते थे  |

पत्रकारों दमन – काला कानून अगर बिल बन जाता तो किसी भी पत्रकार को यह हक़ नहीं था की वह अपराधी या भ्रटाचारी का सबूत होने की स्थिति में भी अपराधी का नाम छाप सके . उसके लिए भी सरकार से परमीशन लेनी  पड़ती |

विधानसभा के पिछले सत्र में इस बिल को टेबल पर रखा गया था, लेकिन प्रदेश में भारी विरोध के कारण इसे प्रवर समिति को सौंप दिया गया था।

ख़ास नजर – विवादित कानून को लेकर भाजपा सरकार की निरंतर आलोचना हो रही थी और राजस्थान उपचुनाव में मिली बड़ी हार सरकार को सबक था की वह भ्रटाचारी तंत्र को क्षय दे रही है तथा पत्रकारों  व् अभिव्यक्ति की स्वत्रंता पर पाबंधी लगाने की कोशिश कर रही है |

लेकिन अब मुख्यमत्री राजे ने आज विधानसभा में यह बिल वापस ले लिया है |

जिग्नेश मेवाणी – जयपुर में भरगे हुंकार

“युवा हुंकार रेली- भाजपा के लिए बढ़ सकती है  मुश्किलें  –

जयपुर | दलितों पर बढ़ते अत्याचार और मोदी सरकार की दलित विरोधी निति के ख़िलाफ़ जिग्नेश मेवाणी जयपुर में 25 फ़रवरी को हुंकार रैली करने जा  रहे है |

 

भाजपा की वर्तमान केंद्र और राज्य सरकारे रोजगार जैसे अहम मुद्दे पर ही सत्ता मे पहुंची थी एवं माननीय प्रधानमंत्री जी ने तो प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वायदा भी चुनाव के समय देश भर मे घूम घूम कर किया था, लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि भाजपा सरकार सत्ता मे आने के बाद पूरी तरह जीत के घमंड मे डूब गई, और अपने किए गए वायदों जिसमे “प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार” व “हर व्यक्ति के अकाउंट मे 15 लाख रुपए जमा करवाना” मुख्य थे, आदि को बिलकुल भूल गई, और इसके उलट पूरे देश का ध्यान रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा व स्वास्थ्य, रोजगार जैसे बेहद जरूरी मुद्दो से हटा कर, घर वापसी, गौतस्करी , रामजादे -हरामजादे , रोमियो स्क्वायड, लव जेहाद जैसे गैर जरूरी मुद्दो मे उलझा दिया है .

चाहे बात संघर्षशील रोहित वेमुला की हो, जिनको प्रशासन के दमन के चलते अपनी जान तक गंवानी पड़ी,या फिर बात जुझारु युवा साथी चंद्रशेखर रावण की, जिन्होने समाज की जान माल की रक्षा के लिये आक्रमणकारीयो का प्रतिरोध किया. शोषक सत्ताधारी सरकार ने आक्रमणकारियों को बख्श्ते हुये, उल्टे पीड़ित पक्ष के युवाओ को ही जेल मे डाल दिया गया, यह जानते हुये कि अंबेडकरी आंदोलन संविधान को मजबूत करने वाला आंदोलन है, भीम आर्मी के चन्द्रशेखर रावण पर दुर्भावनापूर्ण तरीके से “रासुका” लगाकर उसे जेल मे रह्ने को मजबूर किया जा रहा है. जो कि न्यायपालिका के साथ तो भद्दा मजाक है कि साथ ही वंचित समाज की आवाज़ का गला घोंटने का बड़ा षड्यंत्र भी है.

सामंतवादी जातिवादी शक्तिया आज देश भर मे बेलगाम होकर अपने कुकृत्यो को अंजाम दे रही है, आज भी कई स्थानों पर कमजोर समाज के लोगों को कहीं पेयजल लेने से रोका जा रहा है, तो कहीं नाम के पीछे “सिंह” जैसे उपनाम लगाने के चलते उनके साथ मारपीट की जा रही है. तो कहीं दुल्हे को अपनी ही शादी मे घोड़ी पर बैठने के चलते मारपीट और अपमान को सहना पड रहा है,गौरक्षा के नाम पर चल रही गुंडागर्दी के निशाने पर दलित वर्ग तो है ही, मुस्लिम समाज के तो कई लोगो की हत्या तक इसके चलते कर दी गई है, पहलू खान और अखलाक की हत्या इसके कुछ उदाहरण है। जातिवादी शक्तियाँ आज किस कदर बेलगाम हो चुकी है, इसका एक उदाहरण भीमा कोरेगाँव मे तब देखने को मिला जब हर वर्ष की भाँति पुणे (महाराष्ट्र) के भीमा कोरेगांव में स्थित साहस और शौर्य के प्रतीक “शौर्य स्तम्भ” के प्रति अपना सम्मान प्रकट करने के लिये इकट्ठे हुये कमजोर तबके के लोगों पर जातिवादी लोगो ने हमला कर दिया, जिसके चलते वहाँ इकट्ठा हुये लोगो मे से अनेको लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.

आज देश में कुछ कट्टरपंथी शक्तिया भी आये दिन मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटनाओ को अंजाम दे रही है, और देश की जनता को विभाजित करने का कार्य कर रही है, देश भर मे सांप्रदायिक सौहार्द्ध बिगाड़ा जा रहा है, और इन सबके माध्यम से देशवासियो का ध्यान रोजगार-शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे जरूरी मुद्दो से हटाने का प्रपंच किया जा रहा है।

इन्ही सब मुद्दो को लेकर जयपुर मे एक विशाल जनसभा का आयोजन जयपुर मे किया जा रहा है

“भारतीय मानवाधिकार मिशन ” जयपुर कार्यलय का उद्घाटन-

 

आईएएस नवीन जैन व् वरिष्ठ पत्रकार रोहिताश सैन ने किया “भारतीय मानवाधिकार मिशन ” जयपुर कार्यलय का उद्घाटन-

जयपुर।अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन के प्रदेश  कार्यालय का उद्घाटन रविवार को वनस्थली मार्ग पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक वरिष्ठ आईएएस  नवीन जैन तथा वरिष्ठ पत्रकार रोहिताश सैन नेे फीता काटकर किया । इस अवसर पर जैन ने कहा कि मानवाधिकारों के लिए काम करना बहुत अच्छा कार्य है इससे                                                                                                                         सेवा होती है जो पुुण्य का कार्य है । उन्होंने मिशन की प्रदेश टीम को सकारात्मक कार्य करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में जितनी आवश्यकता मानव अधिकारों के संरक्षण की है उतनी ही आवश्यकता गर्भस्थ शिशु के संरक्षण की भी है । इस मौके पर पत्रकार रोहिताश सैन ने मिशन के द्वारा मानव हितार्थ किए जा रहे सकारात्मक कार्यों की सराहना की।

विभाग के जिलाध्यक्ष सुरेश घोड़ी वाल अधिवक्ता डॉक्टर मनोज मालपुरिया श्याम सिंह कविया भंवर सिंह शेखावत मनोहर शर्मा महेश चंद्र शर्मा मदन लाल योगी विनय शर्मा राम सहाय गुर्जर तबस्सुम अंकुश गौतम मामराज सिंह श्रीमती सावित्री देवी इमामुद्दीन मंसूरी तथा आशु सिंह शेखावत समेत अनेक मानवाधिकार कार्यकर्ता मौजूद थे । प्रदेश प्रभारी रोशन सिंह शेखावत ने अतिथियों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

रामेश्वर डूडी के वायरल वीडियो पर विधानसभा में जमकर हंगामा –

राजस्थान। विधानसभा में रामेश्वर लाल डूडी के सट्टेबाजी के वायरल वीडियो को लेकर जमकर हंगामा हुआ. संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने प्रश्नकाल समाप्त होते ही यह मुद्दा उठाया। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यह नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र है। इसकी जांच होनी चाहिए. इसपर प्रतिपक्ष के सदस्य नाराज हो गए। इसमें वे उपचुनाव में सट्‌टे के भावों पर मंथन कर रहे हैं और खुद के भी 3 करोड़ रु. लगे होने की बात कह रहे हैं। हालांकि, जब इस वीडियो के बारे में उनसे पूछा तो वे बोले- सट्‌टे के कारोबार से मेरा कोई वास्ता नहीं। न कभी सट्‌टा लगाया और न ही मुझे पता कि सट्‌टा कैसे लगता है।

जब उनको वीडियो दिखाया तो बोले- मैं जो तीन करोड़ की बात कह रहा हूं वह पुराने संदर्भ में कह रहा हूं। मैंने 2004 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, तब मेरे एक दोस्त ने तीन करोड़ रुपए का सट्‌टा लगाया था। साेशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट से एक दिन पहले का है। इसमें डूडी कुछ लोगों से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं कि उपचुनाव में तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत तय है।

वीडियो में डूडी के पास बैठे उनके साथियों के चेहरे तो दिख रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ बातचीत कौन कर रहा है, उसका चेहरा नहीं दिख रहा है। बातचीत के दौरान सामने वाला व्यक्ति डूडी से पूछता है कि क्या आप सट्‌टा बाजार पर विश्वास करते हो तो डूडी कहते हैं-‘म्हारा तो तीन करोड़ रुप्या लाग्योड़ा है…।’ इसके बाद वह व्यक्ति डूडी से कहता है कि यहां सारे कैमरे चालू हैं तो डूडी कुछ सतर्क होते हैं और रिकॉर्डिंग बंद हो जाती है।

तीन दशक के बाद BJP ने बनाया अपना नया आशियाना – कुछ ख़ास

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 11 अशोक रोड स्थित अपने पुराने कार्यालय को छोड़ जल्द नए कार्यालय में जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6-ए दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित नये कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। करीब साढ़े तीन दशक तक मुख्यालय रहे 11 अशोक रोड स्थित कार्यालय, प्रथम भाजपा अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेई के समय से अब तक पार्टी की प्रगति यात्रा में अनगिनत ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है।

 

प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष शाह ने 18 अगस्त 2016 को नए कार्यालय की आधारशिला रखी थी। आधुनिक सुविधाओं के तहत बनाए गए पार्टी का मुख्यालय बहुमंजिला है जिसमें तीन ब्लॉक हैं। मुख्य इमारत सात-मंजिला है और उसके आसपास मौजूद दोनों इमारतें तीन-तीन मंजिल की हैं। इसमें कुल 70 कमरे हैं।  दो वशाल कॉन्फ्रेंस हॉल तथा डिजिटल लाइब्रेरी भी है। सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस इस विंन के भूतल भाजपा और जनसंघ से जुड़े महापुरुषों की प्रतिमा लगाई गई है। भूतल पर ही आठ प्रवक्ताओं के लिए कक्ष हैं।

इमारत में रेन-वॉटर हार्वेसिं्टग और बायो-टॉयलेट की व्यवस्था भी की गई है। पूरे विंन परिसर में वाई-फाई कनेक्टिविटी रहेगी है। पार्टी का नया मुख्यालय जो सभी पार्टी के प्रदेश मुख्यालयों तथा जिला मुख्यालयों से जुड़ा होगा। पार्टी पदाधिकारियों तथा आगंतुकों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करने की खातिर कई कैन्टीन भी बनाई गई है। यहां एक बहुत बड़ा राष्ट्रीय ध्वज भी हमेशा लहराता रहेगा। इस इमारत में करीब 200 कारों के लिए भूमिगत पार्किंग बनाई गई है।

नवनिर्मित हॉल के उद्घाटन समारोह में राजेन्द्र राठौड़ ने बोली ये बात

जयपुर। राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों को सेवाभाव एवं आमजन के सहयोग से नवाचारों के साथ शहर को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाकर विकास के नए आयाम स्थापित करना चाहिए। राठौड़ आज चूरू नगर परिषद में 55.11 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित हॉल के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि चूरू शहर में नगर परिषद द्वारा शहर सौन्दर्यकरण एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत किये जा रहे नवाचारों से आमजन के लिए स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण का निर्माण होगा। उन्होंने स्वच्छता का स्वास्थ्य से गहरा संबंध बताते हुए कहा कि देश के नागरिकों का मन स्वच्छ और स्वस्थ होने पर विकास के नये आयाम स्थापित होते है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष शहरी क्षेत्र में सडक़ निर्माण पर 19 करोड़ रुपये खर्च होने पर चूरू शहर की कायापलट हो जायेगी और आमजन को बेहतर सुविधा मुहैया हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जौहरी सागर क्षेत्र में पांच करोड़ रुपये व्यय किये जाकर मनोरंजक चौपाटी को मूर्त रूप दिये जाने के सार्थक प्रयास किये जा रहे है।

उन्होंने कहा कि नेचर पार्क के द्वितीय चरण में नवाचारों के साथ सुकूनभरा वातावरण निर्माण के लिए विविध गतिविधियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में ग्रीन पार्क विकास कार्यक्रम के तहत सात पार्कों का विकास होने पर शुद्ध पर्यावरण को बल मिलेगा। इस अवसर पर राठौड़ ने चूरू नगर परिषद परिसर में आमजन की विभिन्न विभागों से संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए नवाचार के तहत नागरिक सेवा केन्द्र का शुभारम्भ भी किया।

राजस्थान में महिला सशक्तिकरण – मुख्यमंत्री राजे

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं हर चुनौती स्वीकार कर उनका सामना करने में सक्षम हैं और अपने घर-परिवार के साथ देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने में पूरा योगदान दे रही हैं। सीएम राजे ने शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, साथिनों तथा आशा सहयोगिनियों के कार्यक्रम में कहा कि सरकार महिलाओं को पूरी तरह स:शक्त बनाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है ताकि नारी शक्ति के विकास में अधिक भागीदारी निभा सकें।

 

उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही महिलाएं अपनी शक्ति और सामथ्र्य का पूरा उपयोग करें तो राजस्थान को आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना प्रदेश की महिलाओं के स:शक्तीकरण में सबसे महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। आज जिस महिला के पास भामाशाह कार्ड है, वो अपने परिवार की मुखिया है। उन्होंने कहा कि महिला स:शक्तीकरण के इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए राज्य बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया गया जिसका लाभ प्रदेश की एक लाख 84 हजार मानदेयकर्मी महिलाओं को मिलेगा। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 6 हजार, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को साढ़े 4 हजार, सहायिका को साढ़े 3 हजार, साथिन को 3 हजार 300 तथा आशा सहयोगिनी को 2 हजार 500 रुपए हर माह मिलेंगे।

 

सीएम राजे ने कहा कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों के विकास पर भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष में करीब साढ़े 4 हजार आंगनबाड़ी केन्द्र विकसित किए गए हैं, जहां बच्चों को अच्छी सुविधाएं और बेहतर प्री-स्कूल एजुकेशन मिल रही है। बाल विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के लिए एक हजार नर्सिंग ट्रेनिंग टीचर्स की भी भर्ती की जाएगी। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा राष्ट्रहित पार्टी – मोदी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी को आजादी के बाद देश में हुए प्रमुख जनांदोलनों का अगुआ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी पार्टी ‘राष्ट्रहित’ के लिए लडऩे वाली पार्टी है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्टी मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि आजादी के बाद एक से अधिक राजनीतिक दलों के गठन की आवश्यकता महसूस की जाने लगी थी और जनसंघ इसका समर्थक था।

उन्होंने कहा आजादी के बाद कई राष्ट्रवादी आंदोलनों का नेतृत्व जनसंघ और भाजपा ने किया है और हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारी पार्टी राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रहित के लिए समर्पित तथा त्याग तपस्या वाली पार्टी है।

भाजपा को शत-प्रतिशत लोकतांत्रिक संगठन करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे अंदर और पार्टी कार्यकर्ताओं में यही लोकतांत्रिक संस्कार व्याप्त हैं, जिसकी वजह से हम सबको साथ लेकर चलने का काम करने में सफल रहे हैं।

निकली इंजीनियर पदों के लिए भर्ती, इस तरह कर सकते हैं आवेदन…

डेस्क: ISRO में वैज्ञानिक और इंजीनियर के 28 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आप नौकरी से जुडी पूर्ण जानकारी के लिए विस्तार से नीचे जान सकते हैं।

रिक्ति का नाम: वैज्ञानिक / इंजीनियर
शिक्षा की आवश्यकता: B.Tech/B.E, B.Arch
रिक्तियां: 28 पोस्ट
अनुभव: 1 – 5 वर्ष

नौकरी करने का स्थान: बेंगलुरू
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05/03/2018

चयन प्रक्रिया
चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन ISRO मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट: http://www.isro.gov.in

नौकरी के लिए पता
Indian Space Research Organisation, Administrative Officer, ISRO Hqs Antariksh Bhavan, New BEL Road Bengaluru-560 231

 

Source: Google 

%d bloggers like this: